Coronavirus Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या नये संक्रमितों से ज्यादा

Coronavirus In India Latest Updates भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 23,950 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गयी है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 333 लोगों की मौत हुई है. इसको मिलकर देश में अब तक कोरोना महामारी से 1,46,444 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 11:13 AM
an image

Coronavirus In India Latest Updates भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 23,950 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गयी है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 333 लोगों की मौत हुई है. इसको मिलकर देश में अब तक कोरोना महामारी से 1,46,444 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, कोरोना महामारी के बीच भारत से राहत देने वाली खबर सामने आ रही है. पिछले 24 घंटों में 26,895 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, जो बीमार हुए नये लोगों से ज्यादा है. साफ है कि देश में रिकवरी की दर (Recovery Rate In India) संक्रमण (Corona Infection) की दर से ज्यादा है. देशभर में फिलहाल कुल सक्रिय मामले 2,89,240 हैं. जबकि, देश भर में कुल रिकवरी की संख्या 96,63,382 है.

वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक, 22 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,42,68,721 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 10,98,164 सैंपल कल टेस्ट किये गये है. साथ ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं.

मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 नये मामले सामने आये है. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,141 है, जिसमें 144 सक्रिय मामले, 3,989 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 8 मौतें शामिल हैं.

Also Read: Corona के खिलाफ जंग में भारतीय वैज्ञानिकों ने हमें बेहतर स्थिति में रखा, विज्ञान महोत्सव में बोले PM मोदी Also Read: झूठ बोलकर फ्लाइट में सफर कर रहे कोरोना पॉजिटिव यात्री की मौत, सेल्फ आइसोलेशन में गये क्रू मेंबर

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version