Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नये केस, देश में अब सक्रिय मामले 19,500

Coronavirus Updates Today : दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत दर्ज की गयी. तेलंगाना में कोरोना के 32 नये मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,92,044 पर पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2022 9:51 AM

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना के संक्रमण बढ़ रहे हैं जिसने चिंता पैदा कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,157 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इस दौरान 26 मरीजों की मौत भी हुई है. नये आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 82 हजार 345 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 5 लाख 23 हजार 869 मरीज कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,500 तक पहुंच गई है.


दिल्ली में कोविड-19 के 1,485 नए मामले

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत दर्ज की गयी. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार, नये मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 18,84,560 पहुंच गयी है जबकि मृतकों की संख्या 26,175 पर है. शनिवार को शहर में कोविड-19 के 1,520 मामले आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गयी. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 मामले आए थे और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत दर्ज की गयी थी.

तेलंगाना में 32 नये मामले

तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 32 नये मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,92,044 पर पहुंच गयी है. यहां संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई और कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4,111 पर बनी हुई है. हैदराबाद में सबसे अधिक 24 मामले आये. इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 335 पर है. मृत्यु दर 0.51 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 99.44 प्रतिशत दर्ज की गयी.

गुजरात में 18 और लोग संक्रमित पाये गये

वहीं, गुजरात में 18 और लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 12,24,358 पर पहुंच गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 10,943 पर बनी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा में 11 नये मामले आये. इसके बाद अहमदाबाद में पांच और गांधीनगर तथा राजकोट में एक-एक मामला आया. पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं आया.

Also Read: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की 5वीं लहर का खतरा, एंटीबॉडी को चकमा देने में सक्षम हैं ओमिक्रॉन दो नए वेरिएंट
पंजाब में 21 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित

इस बीच, पंजाब में 21 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,59,615 हो गयी है. एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, मृतकों की संख्या 17,748 पर बनी हुई है. संक्रमण के नये मामलों में से सात मोहाली से, पांच लुधियाना से और तीन-तीन अमृतसर तथा पटियाला से सामने आये. राज्य में कोविड-19 के 191 मरीज उपचाराधीन हैं. इसमें बताया गया है कि पंजाब में अप्रैल में संक्रमण के 526 मामले आये और चार मरीजों की मौत हुई. चंडीगढ़ में कोविड-19 के नौ नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 92,069 पर पहुंच गयी है. मृतकों की संख्या 1,165 पर है और 71 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version