केरल में थम नहीं रहे कोरोना के नये मामले, देश में छह महीने के दौरान पहली बार मामले 3 लाख से कम
अब भी देश के 33 जिलों में जहां संक्रमण की दर 10 फीसद से ज्यादा है. केरल में सिर्फ 13 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि आयी है. कोरोना संक्रमण के बढ़े हुए जिलों में महाराष्ट्र के 8 जिले शामिल हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या लगभग 32000 है. केरल में संक्रमण के आंकड़े 20 हजार से नीचे हैं जबकि पिछले छह दिनों से तमिलनाडु में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है.
अब भी देश के 33 जिलों में जहां संक्रमण की दर 10 फीसद से ज्यादा है. केरल में सिर्फ 13 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि आयी है. कोरोना संक्रमण के बढ़े हुए जिलों में महाराष्ट्र के 8 जिले शामिल हैं.
Also Read: कब खत्म होगा कोरोना संक्रमण ? वैज्ञानिकों ने कहा, हमें और सतर्क रहने की जरूरत
देश में संक्रमण के मामलों की संख्या पिछले छह महीनों में सबसे कम है. देश में एक्टिव केस की संख्या अब तीन लाख से कम हुई है. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने में सरकार वैक्सीनेशन पर पूरा ध्यान दे रही है.
देश में 66 फीसद व्यस्क को वैक्सीन का एक डोज मिल चुका है. 23 फीसद को दोनों डोज की वैक्सीन. केरल में देश के आधा दर्जन एक्टिव संक्रमण के मामले हैं. देश में कल जो संक्रमण के आंकड़े सामने आये वह 31,923 हैं. कल जारी किये गये आंकड़े के अनुसार देश में 282 लोगों की मौत हो गई थी.
Also Read: Corona Third Wave: वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, हिमाचल में सभी स्कूल बंद
केरल में कोरोना संक्रमण के आकड़ों में राहत नहीं है. इस संक्रमण की वजह से कल जारी किये गये स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार 142 लोगों की मौत हो गयी. कोरोना संक्रमण के आंकड़े 19675 एक दिन में ही दर्ज किये गये थे. कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल ही है जहां इतने ज्यादा संक्रमितों की संख्या निकल रही है. देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है.