Coronavirus India News Update: कर्नाटक ने आज 148 मौतें, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,187 नए मामले, कोरोना से 730 डॉक्टरों की मौत

Coronavirus In India Live Update: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गयी है. रोज आने वाले नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है. देश में एक्टिव मामले 10 लाख से कम हो गये हैं. वहीं एक दिन में मरने वालों के आंकड़ों में भी कमी आयी है. कई राज्यों ने लॉकडाउन में काफी छूट दे दी है. स्थिति एक हद तक नियंत्रण में बतायी जा रही है. बुधवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 62,224 नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 2,542 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हो गयी है. एक्टिव मामले 8,65,432 रह गये हैं. कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 10:34 PM

मुख्य बातें

Coronavirus In India Live Update: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गयी है. रोज आने वाले नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है. देश में एक्टिव मामले 10 लाख से कम हो गये हैं. वहीं एक दिन में मरने वालों के आंकड़ों में भी कमी आयी है. कई राज्यों ने लॉकडाउन में काफी छूट दे दी है. स्थिति एक हद तक नियंत्रण में बतायी जा रही है. बुधवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 62,224 नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 2,542 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हो गयी है. एक्टिव मामले 8,65,432 रह गये हैं. कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

कर्नाटक ने आज 148 मौतें

कर्नाटक ने आज कोरोना के 7345 नए मामले सामने आए है. वहीं, 148 मौतें और 17913 डिस्चार्ज दर्ज किए गए है. जबकि, सक्रिय मामले 1,51,566 हैं.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,187 नए मामले

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,187 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस दौरान 2,012 लोग डिस्चार्ज हुए और 69 लोगों की कोरोना से मौत हुईं. जबकि, कुल मामले 14,71,231, कुल डिस्चार्ज 14,32,961, कुल मृत्यु 17,118 और कुल सक्रिय मामले 21,152 दर्ज हुए है.

कोरोना से 730 डॉक्टरों की मौत

आईएमए ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देशभर में कुल 730 डॉक्टरों की मौत हुई है. इनमें से सबसे अधिक एक सौ पंद्रह डॉक्टर बिहार से जुड़े है, जिनकी मौत कोविड संक्रमण से हुई है. इसके बाद दिल्ली का नंबर आता है, जहां कोरोना की चपेत में आकर 109 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 212 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 212 नए मामले सामने आए है. वहीं, 516 रिकवरी और 25 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, कुल मामले 14,31,710, कुल रिकवरी 14,04,085, कुल मुत्यु 24,876 और सक्रिय मामले 2,749 दर्ज हुए है.

राजस्थान में टीकाकरण अभियान ने 2 करोड़ को आंकड़ा पार किया

राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक दो करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में प्रतिदिन करीब 7 लाख टीके लगाने की क्षमता विकसित कर ली गई है. टीकों की खुराक मिलने के साथ ही लगातार टीके लगाए जा रहे हैं.

कोरोना के तीसरी जहर की तैयारी में जुटी केजरीवाल सरकार

अरविंद केजरीवाल सरकार कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में जुट गयी है. केजरीवाल ने कहा कि पहली और दूसरी लहर में, हमने मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी देखी. इसलिए सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है कि 5000 स्वास्थ्य सहायक तैयार किया जायेगा. आईपी ​​विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक को 2 सप्ताह के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्हें दिल्ली के 9 प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में बुनियादी प्रशिक्षण दिया जायेगा.

असम के मुख्यमंत्री ने कहा- टीकाकरण अभियान में ढिलाई न बरतें

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उपायुक्तों से टीकाकरण अभियान में ढिलाई न बरतने और राज्य के ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में कोविड-19 फैलने के मद्देनजर मंडल स्तर पर बीमारी के लिहाज से संवदेनशील इलाकों की पहचान करने के निर्देश दिया है. उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति की वर्चुअल समीक्षा करते हुए कहा मुख्यमंत्री ने टीकाकरण अभियान को तेज करने को कहा है.

ठाणे में कोविड-19 के 436 नये मरीज, 25 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 436 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 5,25,973 हो गये. जिले में संक्रमण से 25 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 10,332 हो गयी. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नये मामले मंगलवार को सामने आए. जिले में मृत्यु दर 1.96 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,13,963 हो गये हैं जबकि मृतकों की संख्या 2,433 है.

1 जुलाई से शुरू हो सकती है चार-धाम यात्रा

कोरोनावायरस मामलों में कमी के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को 1 जुलाई तक यात्रा की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. यात्रा के संबंध में नैनीताल उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार कदम उठाये जायेंगे. यह जानकारी उत्तराखंड के मंत्री सुबोध उनियाल ने दी.

कोविड-19 का डेल्टा प्लस चिंताजनक नहीं : सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट अभी तक चिंताजनक नहीं है. देश में इसकी मौजूदगी का पता लगाना होगा और उस पर नजर रखनी होगी. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि डेल्टा प्लस नामक वायरस का नया स्वरूप सामने आया है और यह यूरोप में मार्च महीने से है. कुछ दिन पहले ही इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक हुई. पॉल ने कहा कि इसे अभी चिंताजनक प्रकार के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है.

अब तक 38 करोड़ से ज्यादा नमूनों की हुई जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 बीमारी के लिए अब तक कुल 383,306,971 नमूनों का परीक्षण किया गया है. जिनमें से पिछले 24 घंटों में 1,930,987 नमूनों का परीक्षण किया गया.

एक दिन में आये 62,224 नये मामले, 2,542 लोगों की मौत 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने बुधवार को कोरोनोवायरस बीमारी (कोविड -19) के 62,224 नए मामले सामने आये हैं. इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,542 और लोगों की मौत हो गयी है. एक दिन में 1,07,628 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. कुल मामले बढ़कर 2,96,33,105 हो गये हैं. वहीं अब तक 2,83,88,100 इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. अभी तक इस बीमारी से 3,79,573 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले पूरे देश में 8,65,432 हैं.

Next Article

Exit mobile version