20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News Update: महाराष्‍ट्र में कोरोना के 678 नये मामले और 27 की मौत, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 12974 हुई

Coronavirus live news and updates, Coronavirus in India, coronavirus covid-19 cases, bihar ,jharkhand, लगातार सख्ती बरतने के बाद भी भारत में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन 2.0 का आज अंतिम दिन है. 04 मई से कुछ नयी रियायतों और नियमों के साथ लॉकडाउन 3.0 शुरू होगा जो 17 मई तक होगा. इसी बीच देश भर के कई शहरों में फंसे लोगों को लिए श्रमिक ट्रेन सेवा शुरू हो गई है. झारखंड और बिहार के लोगों का दूसरे राज्यों से आना जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक,देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि कोरोना 1306 लोगों की जान जा चुकी है. 10887 लोग ठीक भी हुए हैं. देश दुनिया में कोरोना से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

महाराष्‍ट्र में कोरोना के 678 नये मामले और 27 की मौत, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 12974 हुई

महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 678 नये मामले सामने आये और 27 लोगों की मौत हो गयी. इस तरह राज्‍य में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 12974 हो गयी है और मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 548 हो गयी.

शर्त के साथ दिल्‍ली में खुलेंगी शराब, पान की दुकानें

दिल्ली सरकार ने लॉकडान में शराब, पान, गुटका, तंबाकू आदि बेचने वाली दुकानों को संचालित करने की अनुमति दे दी है. बशर्ते वे स्टैंडअलोन दुकानें, पड़ोस (कॉलोनी) की दुकानें या आवासीय परिसरों में दुकानें हों, ग्राहकों के बीच 6 फुट की दूरी होनी चाहिए और एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति दुकान पर नहीं होने चाहिए.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2487 नये मामले, 83 की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की तेजी से बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2487 नये मामने सामने आये हैं और 83 लोगों की मौत भी हुई है.

देश और दुनिया से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

BSF के 42 और CRPF के 135 जवान COVID19 पॉजिटिव, कोरोना ऐसे ले रहा जवानों को अपनी चपेट में

दिल्‍ली में कोरोना का केस लगातार बढ़ता जा रहा है. COVID19 अब सुरक्षा में तैनात जवानों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. दिल्‍ली में पहले एक ही बटालियन के 135 सीआरपीएफ जवान कोरोना से संक्रमित हुए, अब 42 BSF भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. सभी जवान दिल्‍ली पुलिस के साथ सुरक्षा में तैनात थे.

BSF में फैल रहा कोरोना संक्रमण, आज 25 जवान आये चपेट में, कुल संख्‍या हुई 42

भारत में कोरोना से अब तक 1306 की मौत, संक्रमितों की संख्‍या 40 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 1306 हो गयी है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्‍या 40263 हो गयी है. ठीक होने वालों की संख्‍या 10887 हो गयी है.

जामा मस्जिद क्षेत्र में 25 और BSF जवान कोरोना पॉजिटिव

जामा मस्जिद क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात BSF कंपनी की 126 बटालियन के 25 और BSF कर्मियों को आज COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. BSF में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42 है जिसमें 126 बटालियन कंपनी के 31 मामले शामिल हैं.

दिल्‍ली के बंगाली मार्केट में पिछले 28 दिनों से कोरोना के कोई केस नहीं, प्रतिबंधों में मिलेगी छूट

दिल्‍ली से एक राहत भरी खबर है. बंगाली मार्केट और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पिछले 28 दिनों से कोई भी कोरोना के नये केस नहीं आये हैं. इस क्षेत्र को कन्टोन्मेंट जोन बनाया गया था, जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया था, लेकिन अब जब 28 दिनों से कोई नया केस नहीं आया है तो यहां प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी.

दिल्‍ली के कापसहेड़ा में कोरोना के 17 नये मामले, कुल संख्‍या 58 हुई

देश की राजधानी दिल्‍ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में कोरोना का विस्‍फोट हो गया है. इस इलाके से दो दिनों में कुल 58 केस सामने आ चुके हैं. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीएम ने बताया, कापसहेड़ा क्षेत्र स्थित एक इमारत में रहने वाले 17 और लोग आज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही भवन से अब तक कोरोना के कुल 58 सकारात्मक मामले सामने आये हैं.

महाराष्‍ट्र में अब रेड जोन में भी खुलेंगी शराब की दुकानें

महाराष्ट्र सरकार ने रेड जोन में शराब की दुकानें सहित स्टैंडअलोन की दुकानों को खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है. प्रत्येक लेन में केवल 5 गैर-आवश्यक दुकानें खोली जा सकती हैं. आवश्यक दुकानों के लिए नंबर सीमित नहीं हैं.

राजस्थान में 3 लोगों की मौत

राजस्थान में आज (रविवार) दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 3 मौतों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2832 पहुंच गई है, वहीं अब तक 71 मरीजों की जान जा चुकी है.

भारत में कोरोना से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है. हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है। आज 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब विकसित हो चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 39980 मामले सामने आ गए हैं. इनमें से 28,046 मरीजों का इलाज जारी है. 10,632 लोग ठीक हो गए हैं और 1301 लोगों की मौत हो गयी है.

Corornavirus: 10 लाख टेस्ट के बाद देश को बड़ी राहत, संक्रमण की दर देख दुनिया हैरान, आखिर इतने कम क्यों?

CRPF मुख्यालय हुआ सील

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली स्थित सीआरपीएफ़ के मुख्यालय को सील कर दिया गया है. सीनियर अधिकारी के साथ काम करने वाला एक स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था इसके बाद मुख्यालय को सील किया गया.सीआरपीएफ ने कहा है कि कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि पता चल सके कि संक्रमित व्यक्ति किसके-किसके संपर्क में आया था.

'श्रमिक ट्रेनों' के लिए दिशानिर्देश जारी

रेलवे मंत्रालय के अनुसार श्रमिक ट्रेनों को ऑपरेट करने के लिए जारी दिशानिर्देश-रेलवे यात्रियों के लिए सिर्फ कुछ खास स्थानों के लिए ही टिकट प्रिंट करेगा. स्थानीय राज्य सरकार अथॉरिटी यात्रियों को टिकट बांटेगी और उनसे किराया लेकर, सारा किराया रेलवे को सौंपेगी.

10 लाख से ज्यादा सैंपल हुए टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में 3 मई, सुबह 9 बजे तक कुल 10,46,450 सैंपल टेस्ट हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 39980 मामले सामने आ गए हैं. इनमें से 28,046 मरीजों का इलाज जारी है.

यूपी पुलिस के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव

कानपुर के सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया- 11 पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 232 हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 मौतें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बारत में कोरोना के 2644 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 मौतों की पुष्टि हुई है.

कोरोना के कारण 1301 लोगों की जान जा चुकी है

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक,देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि कोरोना के कारण 1301 लोगों की जान जा चुकी है. 10632 लोग ठीक भी हुए हैं.

जांबाजों को सलाम कर रही देश की सेना

श्रीनगर में डल झील के ऊपर कोरोना वॉरियर्स को वायुसेना की सलामी.

पंजाब में ASI ने कार सवार युवक को रोका तो पहले टक्कर मारी, फिर

पंजाब के जालंधर में पुलिस ने बैरिकेडिंग पर कार सवार एक युवक को रुकने का इशारा किया तो उसने एएसआई को टक्कर मार दी.फिर पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर ही घसीटते हुए भाग निकला. हालांकि, पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया. गनीमत रही कि पुलिसकर्मी को ज्यादा चोट नहीं आयी.फिलहाल आरोपी गिरफ्तार है.

लॉकडाउन के में चुप्पी तोड़ अभियान

लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. जिन्हें देखते हुए रायपुर पुलिस प्नशासन ने चुप्पी तोड़ मुहिम की शुरुआत की है. जिसमें महिलाएं एक फोन कॉल के जरिए अपनी परेशानी बता सकती हैं.

फ्रांस में आपातकाल बढ़ाने का फैसला

फ्रांस की सरकार ने देश भर में 24 जुलाई तक अपातकाल बढ़ाने का फैसला किया है. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवेयर वेरन ने कहा इस संबंध में सोमवार को संसद में पेश किया जाएगा. उनके मुताबिक 24 मार्च से शुरू हुआ लॉकडाउन हटाना अभी खतरा बढ़ाने वाला है. फ्रांस में कोरोना के एक लाख 67 हजार संक्रमित हैं और अब तक देश में 24,628 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में मरने वालों की संख्या 65,000 के पार

अमेरिका में कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों की संख्या 65,000 से ऊपर चली गयी है. देश में संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख से ज़्यादा है. कोरोना महामारी से दुनिया में सबसे अधिक लोग अमेरिका में ही मारे गये हैं. मगर आबादी के हिसाब से यहा यूरोप के कई देशों की तुलना में अब भी मृत्यु दर कम है. अमेरिका ने इबोला के इलाज की दवा रेमडेसिविर को गंभीर तौर पर बीमार कोरोना रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

नांदेड़ साहिब से पंजाब लौटे 337 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया है. महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब (हुजूर साहिब) से लौटे लोगों में कोरोना संक्रमण का वायरस लगातार मिल रहा है. नांदेड़ साहिब से लौटे 337 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 772 हो गयी है.

गुजरात में गहराता कोरोना का संकट

गुजरात में 333 और व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के साथ ही राज्य में इसके मामले बढ़कर 5 हजार के पार हो गए जबकि 26 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 262 हो गई. अकेले अहमदाबाद में 20 मौतें हुईं जो कि एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं. यह जानकारी गुजरात के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 5054 हैं जिसमें अहमदबाद में सामने आये 250 नये मामले शामिल हैं.

दिल्ली और त्रिपुरा में BSF के 17 कर्मी Coronavirus पॉजिटिव मिले

दिल्ली और त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 17 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि उनमें से सात चांदनी महल और जामा मस्जिद क्षेत्रों में पिछले कुछ सप्ताह दिल्ली पुलिस की मदद के लिए तैनात किये गये थे. वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. वे फोर्स की 126 वीं और 178 वीं बटालियन का हिस्सा हैं. उन्होंने बताया कि इन कर्मियों को ग्रेटर नोएडा के सीएपीएफ रेफरल अस्पताल के क्वारेंटीन सेंटर में भर्ती किया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें