12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News Update : मुंबई में आज कोरोना के 395 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या 6 हजार के करीब

Coronavirus का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी के कारण कई राज्यों में मरीजों की संख्या 2000 के पार पहुंच चुकी है, जो सरकार के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है. एक्सपर्टों का मानना है कि अगर रफ्तार में ब्रेक नहीं लगा तो आने वाले समय में स्थिति गंभीर हो जायेगी. बता दें कि भारत में अब तक 886 लोग कोरोना से मारे जा चुके हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 29000 के करीब पहुंच गयी है. वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन पर फीडबैक लेंगे. माना जा रहा है कि पीएम और सीएम के इस बैठक में तीन मई के आगे लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इसपर फैसला हो सकता है. Coronavirus और Lockdown के सभी Live Updates के लिए जुड़े रहे. साथ ही पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

लाइव अपडेट

मुंबई में आज कोरोना के 395 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या 6 हजार के करीब

मुंबई में आज 395 नये COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और 15 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले अब 5589 हो गए हैं. मुंबई में कुल 219 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. आज 118 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, आज तक डिस्चार्ज होने वाले लोगों की कुल संख्या 1015.

मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2165 हुई, इंदौर में 1206 और भोपाल में 428 मामले

मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2165 हो गयी है और मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 110 हो गयी है. इंदौर में अकेले 1206 पॉजिटिव केस और 60 लोगों की मौत, वहीं भोपाल में 428 कोरोना मामले और 12 लोगों की मौत.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1463 नये केस, 60 की मौत

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1463 नये मामले आये हैं और 60 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 6362 लोग ठीक होकर घर लौट गये.

कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 28,380 हुई, 6362 स्वस्थ, 886 की मौत

आज शाम जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 28,380 हो गयी है. वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6362 हो गया है और 886 लोगों की मौत हुई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी है.

ममता बनर्जी का आरोप, लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग बयान दे रही है केंद्र सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया है कि लॉकडाउन को लेकर सरकार अलग-अलग बयान दे रही है, जिनमें कोई स्पष्टता नहीं है. ममता बनर्जी ने यह आरोप मोहल्ले की दुकानें खोलने के गृह मंत्रालय के आदेश पर लगाया है.

देश में कोरोना से 22.17 प्रतिशत लोग स्वस्थ हुए : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि देश में 6, 184 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जो कुल का 22.17 प्रतिशत है. अबतक देश में 27,892 मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में 1,396 के सामने आये हैं.

गेहूं की 80 प्रतिशत से अधिक फसल की कटाई हुई : गृह मंत्रालय

सरकार की ओर से पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि देश में 26 अप्रैल तक गेहूं की 80 प्रतिशत से अधिक फसल की कटाई हो चुकी है और अब अधिकतर मंडियों में काम हो रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि देश में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत रोजगार मिला है.

लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में कोटा से छात्रों को वापस लाना संभव नहीं : नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की ओर से लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में संशोधन तक कोटा से छात्रों को वापस लाना संभव नहीं है.

बेंगलुरु में एक COVID19 मरीज ने अस्पताल के चौथे तल्ले से कूदकर आत्महत्या की

बेंगलुरु में आज सुबह एक COVID19 मरीज ने अस्पताल के चौथे तल्ले से कूदकर आत्महत्या कर ली है. इस बात की जानकारी पुलिस उपायुक्त रोहिणी ने दी. उन्होंने बताया कि मरीज विक्टोरिया अस्पताल के पांचवें तले से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हम मामले की जांच कर रहे हैं, उसके बाद ही आत्महत्या का सही कारण पता चल पायेगा.

21 दिन बाद डेढ लाख हो जायेंगे कोरोना मरीज

डेटा एक्सपर्ट मुदित कपूर और शामिका रावी के अनुसार भारत में अगर कोरोनावायरस की यही रफ्तार रही तो आने वाले 21 दिनों में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के आंकड़े को छू सकती है. उन्होंने बताया कि 25 मार्च से 26 अप्रैल तक कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 650 से 27890 के पास पहुंच गयी. यही अनुपात जारी रहा तो 17 मई तक 1लाख 76 के पास आंकड़े पहुंच जायेंगे.

झारखंड में मरीजों की संख्या 83 हुई

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 83 हो गयी है. राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 16 मामले दर्ज किये गये. रांची (Coronavirus Ranchi) से 13 कोरोना पॉजिटिव मामले आये हैं. (Hindpiri) हिंदपीढ़ी से (Covid-19) कोरोना पॉजिटिव मामलों की शुरुआत हुई थी.

बाह फंसे मजूरों को वापस लायेगी ममता सरकार

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के उन सभी लोगों को घर लौटाने का आश्वासन दिया है जो लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में जाकर फंस गए हैं. उन्होंने कहा है कि इन सभी लोगों को घर लौटाने की व्यवस्था राज्य सरकार जल्द करेगी. सोमवार को मुख्यमंत्री ने दो ट्वीट किया है. पहले में उन्होंने लिखा है, ‘लॉकडाउन की वजह से देश के दूसरे हिस्सों में फंसे बंगाल के लोगों को घर लौटने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद शुरू करेगी.

6184 लोग स्वस्थ्य होकर लौटे

कोरोनावायरस खतरे के बीच राहत कि खबर है. कोरोनावायरस से ठीक होकर अब तक 6184 लोग लौट चुके हैं स जिसमें महाराष्ट्र से सबसे अधिक 1076 लोग हैं. जबकि तमिलनाडु से 1020 और दिल्ली से 877 लोग भी ठीक होकर वापस लौट चुके हैं.

आगरा में स्थिति भयावह

कोरोनावायरस का कहर से आगरा की स्थिति भयावह होते जारही है. आगरा में बीते 24 घंटे में दस नये केस सामने आये हैं. आगरा में अब कुल मरीजों की संख्या 381 है गयी है.

RBI ने म्यूचुअल फंड को 50000 करोड़ की विशेष सुविधा दी

म्यूचुअल फंड की लिक्वलिटी कम करने के लिए RBI ने सोमवार को म्यूचुअल फंड के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है. RBI ने कहा है कि के कोरोना वायरस के आर्थिक दबाव को कम करने और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए बैंक हर आवश्यक कदम उठायेगा.

Corona Vaccine : मई में ट्रायल फेज, सितंबर तक बनकर हो जायेगा तैयार ! पुणे के वैज्ञानिकों ने युद्ध स्तर पर शुरू किया काम

राजस्थान में कोरोनावायरस के 36 नये मामले

राजस्थान में कोरोनावायरस के 36 नये पॉजिटिव मामले सामने आये है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2221 हो गई है. वहीं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि मनरेगा की कार्य अवधि दोगुनी की जाये.

आंध्र राजभवन कोरोना की चपेट में !

आंध्रप्रदेश के राजभवन में चार स्टाफ कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी को अस्पताल भेजा गया है. साथ ही सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खांगाली जा रही है.

बिहार में 22 जिले कोरोना की चपेट में

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 290 हो गया है. सोमवार को राज्य भर में कुल 13 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक सामने आया है.

872 की मौत, 27892 संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोनावायरस से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27892 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इस वायरस से 6184 लोग स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं.

विश्व भर में दो लाख से अधिक मौत

कोरोनावायरस के कारण विश्व भर में दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में अब तक दो लाख तीन हजार लोग इस संक्रमण से मारे जा चुके हैं, जबकि 29 लाख लोग अब भी इस वायरस के चपेट में है.

ब्रिटेन में बदतर हो रही स्थिति

ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 4463 नये मरीज सामने आये हैं. ब्रिटेन में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक हो गयी है, जबकि मर0ने वालों की संख्या भी 20000 के पार पहुंच गया है.

Lockdown Big Relief : कुछ शर्तों के साथ खुलीं देशभर में दुकानें, पर इन जगहों पर नहीं मिली राहत

इटली में दो लाख के करीब आंकड़ा

इटली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच चुका है. इटली में अब तक 1 लाख 97 हजार कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें 65 हजार लोग स्वस्थ्य होकर वापस लौट चुके हैं.

सचिन पायलट ने मनरेगा में कार्य अवधि बढ़ाने की मांग की

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि मनरेगा की कार्य अवधि दोगुना की जाये. पायलट ने मांग किया है कि मनरेगा की कार्य अवधि अब साल में 200 दिन कर दी जानी चाहिए.

तेलंगाना में आंकड़ा 1000 के पार

तेलंगाना में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1000 पार हो गयी है. राज्य में अब तक 1001 केस सामने आया है. वहीं अभी तक 300से अधिक लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.

दिल्ली में छह नये कंटेनमेंट जोन

राजधानी दिल्ली में छह नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं, जिनमें कोटला मुबारकपुर में कुम्हार गली और चौपाल चौक के बीच का का इलाका और मजलिस पार्क में गली नंबर 3, 4, 5, की पहचान एक कंटेनमेंट जोन के रूप में की गयी है. दिल्ली में अब कुल 97 कंटेनमेंट जोन हो गया है. राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से कोरोनावायरस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें