लाइव अपडेट
ICMR लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू उत्पादों को चबाएं नहीं
ICMR ने लोगों की अपील की है कि वे सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू उत्पादों को चबाएं नहीं. इसके थूकने पर कोरोना वायरस के फैलने की बहुत अधिक संभावना रहती है.
ICMR appeals to people to not chew, spit tobacco products in public
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/sSB0wuM5WK pic.twitter.com/DXJzwxYMb2
कोरोना को लेकर ICMR ने जारी किया अडवाइजरी, ऐंटीबॉडी बेस्ड ब्लड टेस्ट का दिया निर्देश
ICMR ने अडवाइजरी जारी करके कहा है कि क्लस्टर जोन और दूसरे शहरों से आने वाले लोगों का ऐंटीबॉडी बेस्ड ब्लड टेस्ट किया जाए.
कोरोना संकट से एक साथ लड़ेगा भारत-अमेरिका, पीएम मोदी ने की ट्रंप से फोन पर बात
कोरोना महामारी से इस समय पूरी दुनिया संकट में है. इस बीच भारत और अमेरिका ने इस संकट के खिलाफ एकजुटता दिखायी है. दोनों देशों ने एक साथ मिलकर इस संकट से लड़ने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि कोरना के खिलाफ जंग मिलकर लड़नी है और इसमें पूरी ताकत झोंक देनी है.
भारत में कोरोना से 75 की मौत, 3 हजार से अधिक संक्रमित
कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी है. वहीं पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच चुकी है. अच्छी बात है कि 212 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गये हैं. सबसे अधिक महाराष्ट्र में 490 और दिल्ली में 455 लोग संक्रमित हैं. दिल्ली में 6 और महाराष्ट्र में 24 लोगों की मौत हुई है.
लॉकडाउन तोड़ने वालों को कर्नाटक पुलिस ने कराया योग और पुश-अप
कर्नाटक पुलिस ने Coronavirus Lockdown का उल्लंघन करने वालों को अनोखी सजा दे रही है. पुलिस ऐसे लोगों से योगा, सिट-अप और पुश-अप करा रही है. पुलिस ने बाद में उन लोगों को मोमबत्तियां वितरित कीं. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर का लाइट बंद कर दिया जलाने का आग्रह किया है.
Karnataka Police made violators of #CoronavirusLockdown perform Yoga, do sit-up & push-up as punishment in Kalaburagi today. Police later distributed candles among the violators to light them at 9 pm tomorrow as requested by Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/QEohypV6HT
— ANI (@ANI) April 4, 2020
कनिका कपूर का पांचवां कोरोना टेस्ट आया निगेटिव
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के लिए बड़ी राहत की खबर है. उनका पांचवा कोरोना वायरस (COVID19) टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि, उन्हें अब भी पीजीआई अस्पताल लखनऊ में रहना होगा, जब तक कि एक और टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव नहीं आता.
Bollywood singer Kanika Kapoor's fifth #COVID19 test result comes negative. However, she will have to stay at PGI Hospital Lucknow until one more test result comes as negative. (file pic) pic.twitter.com/BEJevytlOj
— ANI (@ANI) April 4, 2020
तमिलनाडु में कोरोना के 74 नये केस, जिसमें 73 जमात में हुए थे शामिल
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस के 74 नये मामले सामने आये, जिसमें 73 केस जो दिल्ली के निजामुद्दीन जमात में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह जानकारी तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने दी.
आठ अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे विपक्ष से बातचीत
आठ अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेताओं से बातचीत करेंगे. संसद में जिस पार्टी के पांच सांसद हैं पीएम मोदी उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम पूरे देश का साथ चाहते हैं, इसलिए वे विपक्ष से बात कर रहे हैं. पीएम ने जब लॉकडाउन घोषित किया था, उस वक्त कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर उनसे यह कहा था कि लॉकडाउन का फैसला सही है.
देश भर में 2902 मामले, 1023 केस तबलीगी जमात से जुड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में अबतक कुल 2902 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 30 प्रतिशत मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं. कुल 1023 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि अगर लापरवाही करेंगे तो संकट बढ़ेगा. भारत में संख्या कम है.
आगरा में तबलीगी जमात के 137 में से 31 लोग पॉजिटिव
दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे 137 लोगों मे से 31 लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं. अब जिले में 37 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इस बात की जानकारी जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने कही.
गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नर्सों समेत 108 कर्मचारी क्वारेंटाइन
दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नर्सों समेत 108 कर्मचारी क्वारेंटाइन में चले गये हैं. बताया जा रह है कि ये सभी कोरोना पॉजेटिव 2 लोगों के संपर्क में आये थे.
68 की मौत, 2902 संक्रमित
देशभर में कोरोन से मरने वालों की संख्या 68 हो गयी है. वहीं इस बीमारी से अब तक 2902 लोगो संक्रमित हो चुके हैं.
दिल्ली के मस्जिदों में मिले जमात से जुड़े 800 कार्यकर्ता
तबलीगी जमात से जुड़े से 800 विदेशी लोग दिल्ली के अलग-अलग मस्जिदों से मिले हैं. ये सभी मामला आने के बाद छुप गये थे. पुलिस सूत्रों के ये सभी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं.
कर्नाटक में एक बुजुर्ग की मौत
कर्नाटक के बागलकोट में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. संक्रमण के कारण शुक्रवार को मारा गया व्यक्ति व्यापारी था और उसने हाल-फिलहाल में कोई यात्रा नहीं की थी.
राजस्थान में कोरोना के 12 नये केस
राजस्थान में कोरोना वायरस के 12 नये मरीज सामने आये हैं, जिसमें से आठ तबलीगी जमत से जुडे लोग है. राज्य में अब तक कोरोन मरीजों की संख्या 199 हो गयी है.
U-17 वर्ल्ड कप स्थगित
अंतराष्ट्रीय फुटबॉल संस्थान फीफा ने कहा कि भारत में नवंबर में होने वाला U-17 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया है.
U-17 Women's Football World Cup to be held in India in November postponed, says FIFA
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2020
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1480 मौत
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1480 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं अब तक 6000 लोग इस बीमारी के कारण मारे गये हैं.
भोपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर नौ लोग गिरफ्तार
भोपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिद में एक साथ नमाज पढ़ने गये नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी के ऊपर धारा 144 का उल्लंघन करने का केस लगाया गया है