14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1278 नये मामले, 53 की मौत, राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 22171 हुई

Coronavirus lockdown live updates, Coronavirus covid-19 cases in india: कोरोनावायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुट हो कर जंग लड़ रहा है. देशभर में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हजार के करीब पहुंच चुकी है. रविवार सुबह तक इस महामारी से 2109 लोगों की मौत भी हो चुकी है. दुनिया की बात करें तो पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या ढ़ाई लाख से ऊपर पहुंच गयी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक़, दुनिया भर में संक्रमण के मामले बढ़कर 40 लाख से अधिक हो गए हैं. इन 40 लाख मामलों में से 13 लाख मामले अकेले अमेरिका में है.कोरोनावायरस से जुड़ी हर लाइव अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना के 1278 नये मामले, 53 की मौत, राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 22171 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आज 1278 नये मामले सामने आये और 53 लोगों की मौत भी हो गयी. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 22171 हो गयी. यह जानकारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने दी.

दिल्‍ली के सुल्‍तान पुरी पुलिस स्‍टेशन के 9 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में

दिल्ली के सुल्तान पुरी पुलिस स्टेशन के 9 पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है.

ग्रेटर मुंबई में आज कोरोना के 875 नये मामले, अब तक कुल 13564 लोग संक्रमित

ग्रेटर मुंबई एरिया में आज COVID19 के 875 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही मुंबई में COVID19 कुल मामले 13564 हो गये हैं. जिसमें 212 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं और 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ITBP के 56 जवान कोरोना संक्रमित, अबतक 156 हो चुके हैं संक्रमित

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 56 जवान आज कोरोना से संक्रमित हो गये. सभी नये मामले दिल्ली के हैं. ITBP में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 156 हो गयी.

BSF के 18 और जवान हुए कोरोना संक्रमित, अबतक 276 आ चुके हैं चपेट में

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में आज COVID19 के 18 नये मामले सामने आये हैं. 16 त्रिपुरा से और 2 दिल्ली से हैं. बल में सक्रिय COVID -19 मामलों की कुल संख्या 276 है.

रेल मंत्री की राज्य सरकारों से अपील, फंसे लोगों को निकालने की दें अनुमति, 3-4 दिनों में सभी को पहुंचायेंगे घर

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश के अनुसार, पिछले 6 दिनों से रेलवे हर दिन शॉर्ट नोटिस पर 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं सभी राज्य सरकारों से अपने फंसे प्रवासियों को निकालने और वापस लाने की अनुमति देने की अपील करता हूं, ताकि अगले 3 से 4 दिनों में सभी को घर पहुंचाया जा सके.

वंदे भारत मिशन के तहत सिंगापुर से दूसरी फ्लाइट (AI343) 243 पैसेंजर्स को लेकर मुंबई पहुंची

पीएम मोदी कल दोपहर 3 बजे एक बार फिर राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 3 बजे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा करेंगे और लॉकडाउन को आगे बढ़ाने या खत्‍म करने पर भी चर्चा करेंगे.

एम्स रायपुर से छह मरीज हुए ठीक

एम्स रायपुर में दुर्ग के 6 मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एएनआई के मुताबिक, वर्तमान में, अस्पताल में 10 मरीजों का उपचार जारी है. सभी की हालत स्थिर हैं.

राशन वितरण की ड्यूटी में तैनात महिला टीचर की मौत

दिल्ली में एक महिला टीचर की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर दिल्ली नगर निगम के मुताबिक यह टीचर उत्तर दिल्ली इलाके में राशन वितरण की ड्यूटी में तैनात थी और कोरोना वायरस की वजह से उसकी मौत हो गयी.

बीते 24 घंटे में CISF के 18 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सीआईएसएफ के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या भी 64 तक पहुंच गयी है. कोरोना संक्रमण फैलने के बीच अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों ने बताया कि मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. जवानों में बिना किसी लक्षण के कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात जवानों को कोरोना संक्रमित पाया गया है.

दिल्लीः 7000 पॉजिटिव मामलों में से करीब 1500 अस्पताल में

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में 400 के करीब स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं (निजी और सरकारी दोनों), इसमें कोविड अस्पताल के स्वास्थ्य​कर्मियों की संख्या बहुत कम है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने विश्लेषण किया है कि जिन 82% लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वे 50 वर्ष की आयु से ऊपर थे. हम देख रहे हैं कि बुजुर्ग लोगों में अधिक मौतें होती हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 7000 पॉजिटिव मामलों में से लगभग 1500 मरीज अस्पताल में हैं. अस्पतालों में इन 1500 में से केवल 27 वेंटिलेटर पर हैं.

एयर इंडिया के पांच पायलट निकले कोरोना पॉजिटिव

एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ड्यूटी से 72 घंटे पहले हुए टेस्ट में ये संक्रमित पाए गए. सभी मुंबई से हैं और किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं था. इन सभी को कार्गो फ्लाइट लेकर चीन जाना था.

मालदीव से भारत लौटे 698 भारतीय नागरिक

मालदीव से भारत लौटे 698 भारतीय नागरिक, आईएनएस जलाश्व से उतरने पर बजी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया. कोच्चि हार्बर में आईएनएस जलाश्व से उतरे 698 भारतीयों का ताली बजाकर स्वागत किया गया.आपको बता दें कि ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को जल मार्ग से भारत वापस लाया जा रहा है.

मालदीव से भारतीयों की घरवापसी

कोरोना संकट में फंसे मालदीव के माले शहर से 698 भारतीय नागरिकों की आज घरवापसी हो गयी. ऑपरेशन समुद्र सेतू के तहत आईएनएस जलाश्व उन्हें लेकर केरल के तट पर पहुंचा. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 698 नागरिकों में से 19 गर्भवति महिलाए हैं.

देश में कोरोना बना संकट, 24 घंटे में टूटा रिकॉर्ड

कोरोना का कहर पूरे देश के लिए संकट बन गया है. भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 62939 पहुंच गई है, जबकि 2109 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 19358 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. हांलांकि बीते 24 घंटे भारत के लिए काफी भयावह है क्योंकि 127 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 3277 नये मामले सामने आए हैं. एक दिन में मौत और मामलों का ये नया रिकॉर्ड है.

विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. यूनिट को फिर से शुरू करते समय, पहले सप्ताह को ट्रायल या टेस्ट रन पीरियड के रूप में मानें. सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल सुनिश्चित करें। बहुत ज्यादा उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास न करें.

3 टीकों परअमेरिकी और भारतीय कंपनियां कर रही काम

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा, कम से कम 3 टीके हैं जिन पर भारतीय और अमेरिकी कंपनियां एक साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा, हम आपूर्ति श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इस विशेष संकट ने निश्चित रूप से अमेरिका को दिखाया है कि भारत काफी विश्वसनीय भागीदार है.

अमेरिका में 24 घंटे में 1568 की मौत

अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1568 लोगों की मौत हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक अमेरिका में कुल मृतकों की संख्या 78,746 हो गई.

स्विटजरलैंड में भी मुफ्त के खाने के लिए लगी लाइन

स्विटजरलैंड का शुमार दुनिया के अमीर देशों में है लेकिन शनिवार की एक तस्वीर दुनिया को हैरान करने वाली थी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में शनिवार को एक हजार से ज्यादा लोग मुफ्त में खाने के लिए लाइन में लगे दिखे. कहा जा रहा है कि लाइन में गरीब कामगार और बिना दस्तावेजों वाले प्रवासी थे. कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया के अमीर देशों के लोगों को भी बेबस कर दिया है. यह लाइन एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी थी.

कोरोना के मामले 40 लाख पार, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में संक्रमण के मामले बढ़कर 40 लाख से अधिक हो गए हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि संक्रमण के वास्तविक मामले इससे कहीं अधिक हो सकते हैं. उनका मानना है कि कई देशों में बेहद कम संख्या में परीक्षण हो रहे हैं जिसकी वजह से संक्रमितों की सही संख्या सामने नहीं आ पा रही है. इन 40 लाख मामलों में से 13 लाख मामले अकेले अमेरिका में है.

स्पेन में सोमवार से लॉकडाउन में मिलेगी ढील

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांशेज ने लोगों से पूरी सावधानी बरतने का आग्रह किया है. स्पेन अपने यहां लॉकडाउन के प्रतिबंधों में कुछ ढील देने जा रहा है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री ने यह अपील की है. सोमवार से लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू की जाएगी. लेकिन यह ढील चरणबद्ध तरीके से दी जाएगी. रेस्त्रां और बार अपनी सेवाएं देना शुरू कर सकेंगे, गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खुल सकेंगी और 10 लोगों के जुटने की अनुमति होगी.

फ्रांस में बीते एक महीने में मौत के सबसे कम मामले

फ्रांस दुनिया का पांचवा सबसे अधिक प्रभावित देश है. फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1लाख 76 हजार से अधिक मामले हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 26 हजार से अधिक है. लेकिन धीरे-धीरे अब यहां संक्रमण की दर घट रही है.दरअसल, बीते 24 घंटे में जो आंकड़े आए हैं, उससे तो यही प्रतीत होता है. बीते एक महीने में पहली बार ऐसा हुआ है जब मरने वालों की संख्या इतनी कम रही. फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 80 मौतें हुई हैं, जो पिछले एक महीने के लिहाज से सबसे कम संख्या है. इसके अलावा आईसीयू में भी मरीजों की संख्या घटी है. इससे पूर्व शुक्रवार को 243 मौतें हुई थीं और गुरुवार को 178 मौतों की पुष्टि की गई थी.

इंडोनेशिया का हाल

इंडोनेशिया में शनिवार को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए. 533 नए मामलों के साथ इंडोनेशिया में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,645 हो गई है. हालांकि मेडिकल एक्सपर्ट इस बात को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं कि इंडोनेशिया में टेस्टिंग की दर बेहद कम है. आशंका जताई जा रही है कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आबादी वाले देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा हो सकती है.

रूस में संक्रमण के 10,817 नए मामले

रूस पर कोरोना संकट का असर कम होते हुए नहीं दिख रहा है. शनिवार को वहां कोविड-19 के 10,817 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही रूस में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 198,676 हो गई है. वहां लॉकडाउन जारी है. कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने बताया कि वहां रात भर में 104 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. रूस में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1827 लोगों की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें