Coronavirus Live Update: तेलंगाना में 7 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, कैबिनेट 5 मई को लेगी स्थिति का जायजा
Coronavirus COVID-19 Live Update, Coronavirus Cases in India, Coronavirus Breaking News, Coronavirus Latest Update: देश- दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी का कहर थमता नहीं दिख रहा है. चीन से निकले इस घातक वायरस के कारण यूरोप (Europe) में मरने वालों की संख्या एक लाख पार कर गयी है. यूरोप के दो देशों इटली और स्पेन में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. कोरोना से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है. कोविड-19 से मरने वाले लोगों से जुड़ी समाचार एजेंसी लिस्ट में यह दावा किया गया है. दुनिया भर में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से लगभग 1,57,163 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित यूरोप में संक्रमण के अबतक कुल 11,36,672 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है. नोवेल कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 37,158 लोगों की मौत हो गई है जबकि 710,021 लोग इससे संक्रमित हुए हैं. भारत की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां संक्रमण के कुल मामले 16116 है. इसमें से 519 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि देश में 2302 लोग संक्रमण की चपेट से बाहर आए हैं. देश अभी लॉकडाउन है जो तीन मई को समाप्त होगा. देश दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी के सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहें हमारे साथ. पेज को रिफ्रेश करें.
मुख्य बातें
Coronavirus COVID-19 Live Update, Coronavirus Cases in India, Coronavirus Breaking News, Coronavirus Latest Update: देश- दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी का कहर थमता नहीं दिख रहा है. चीन से निकले इस घातक वायरस के कारण यूरोप (Europe) में मरने वालों की संख्या एक लाख पार कर गयी है. यूरोप के दो देशों इटली और स्पेन में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. कोरोना से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है. कोविड-19 से मरने वाले लोगों से जुड़ी समाचार एजेंसी लिस्ट में यह दावा किया गया है. दुनिया भर में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से लगभग 1,57,163 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित यूरोप में संक्रमण के अबतक कुल 11,36,672 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है. नोवेल कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 37,158 लोगों की मौत हो गई है जबकि 710,021 लोग इससे संक्रमित हुए हैं. भारत की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां संक्रमण के कुल मामले 16116 है. इसमें से 519 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि देश में 2302 लोग संक्रमण की चपेट से बाहर आए हैं. देश अभी लॉकडाउन है जो तीन मई को समाप्त होगा. देश दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी के सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहें हमारे साथ. पेज को रिफ्रेश करें.
लाइव अपडेट
तेलंगाना में 7 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, कैबिनेट 5 मई को लेगी स्थिति का जायजा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए तेलंगाना ने लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाकर 7 मई तक करने का फैसला किया है. तेलंगाना मंत्रिमंडल ने भी 7 मई तक राज्य में CoronavirusLockdown का विस्तार करने पर अपनी सहमती दे दी है. कैबिनेट 5 मई को स्थिति का जायजा लेगी.
अस्पताल से भागा कोरोना का मरीज, MP पुलिस ने 10,000 रुपये का रखा इनाम
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अस्पताल से COVID19 का रोगी फरार हो गया. उसके बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और उसकी खोज तेज कर दी गयी है. वहीं मध्य प्रदेश पुलिस ने कोरोना मरीज की जानकारी देने वाले को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
पीएम मोदी का ट्वीट, बोले- लॉकडाउन के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें दुकानदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशभर के दुकानदारों से लॉकडाउन के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भविष्य में भी दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलें, हमें यह सुनिश्चित करना है. संकट की घड़ी में इस योगदान के लिए सभी दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र हैं'.
भारत में कोरोना से 519 की मौत, 16116 लोग संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस से अब तक कुल 519 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16116 लोग संक्रमित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है और 1324 नये केस आये हैं. राहत की बात है कि अब तक 2302 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट गये हैं.
तमिलनाडु में कोरोना के 105 नये मामले, संक्रमण का आंकड़ा 1477 पहुंचा
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 105 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह राज्य में संक्रमण की संख्या बढ़कर 1477 हो गयी है. राज्य में अब तक कोरोना से 15 लोगों की जान जा चुकी है. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग तमिलनाडु सरकार ने दी है.
मध्य प्रदेश में कोरोना से 72 की मौत, 1407 संक्रमित, इंदौर बना हॉटस्पॉट
COVID19 मामलों की संख्या मध्य प्रदेश में 1407 हो गई है, जिसमें 72 मौतें हुई हैं और 131 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. अब तक इंदौर में 890 और भोपाल में 214 मामले सामने आये हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1334 नये मामले, 27 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1334 नये मामले सामने आये हैं और 27 लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 28 दिनों में पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु से कोई भी केस कोरोना के नहीं आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, देश में अभी तक 2231 लोग ठीक हो चुके हैं, कुल मामलों में से 14.19% मामले ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, हॉटस्पॉट्स के कंटेनमेंट जोन में 20 अप्रैल से किसी तरह की राहत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा सिनेमा घर, वाणिज्यिक परिसर, धार्मिक स्थल तीन मई तक बंद रहेंगे.
गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की आवाजाही को लेकर जारी किया 'स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम'
गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की आवाजाही के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया है. जिसके अनुसार मजदूर वर्तमान में जहां रह रहे हैं वहीं रहेंगे. केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के बाहर उनकी किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी.
सीएम उद्धव ठाकरे ने किए कड़े बड़े ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा- कल के बाद हम कुछ फैइनैंशल ऐक्टिविटी शुरू करेंगे. कोरोना संकट के बाद वित्तीय संकट आ सकता है. इसलिए सीमित तरीके से हम बिजनस ऐक्टिविटीज शुरू कर रहे हैं. कई ऐसे जिले हैं जहां कोई पॉजिटिव केस नहीं है. हमने अब तक 66 हजार टेस्ट किए हैं. इनमें से 95 फीसदी निगेटव आए और लगभग 3600 पाजिटिव पाए गए. इनमें से लगभग 350 ठीक हो गए हैं. 75 प्रतिशत लोगों मे लक्षण नहीं हैं या फिर बहुत कम लक्षण हैं. 52 मरीज गंभीर हैं, हम लोगों का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के मसले पर कहा- मैं आपसे वादा करता हूं कि महाराष्ट्र सरकार संकट खत्म होते ही आपको घर पहुंचाएगी और हम चाहते हैं कि आप खुश होकर घर जाएं, डरकर नहीं.
केस डबलिंग रेट 9.7
दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, हमें बताया गया है कि यहां 177 मरीज भर्ती हैं और आज शाम तक लगभग 95 मरीजों को छुट्टी दे दी जाएगी. तीन दिन से केस डबलिंग रेट 9.7 है, यह अच्छा संकेत है. इससे पहले यही आंकड़ा 7.2 था. और 14 दिन पहले केस डबलिंग रेट 6.2 था.
The doubling rate of patients in the last 14 days was 6.2 days. When it was calculated for the last 7 days it turned out to be 7.2 days. It has turned out to be 9.7 days for the past 3 days. It is a good indication: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan https://t.co/8YD2bWnU39
— ANI (@ANI) April 19, 2020
गुजरात में पिछले 16 घंटे में 5 की मौत
गुजरात में कोरोना कहर कम नहीं हो रहा. शनिवार शाम से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 228 नये मामले सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेस में अब कुल मामले 1604 हो चुके हैं. इनमें से 58 की मौत हुई है.
228 new #COVID19 positive cases and 5 more deaths reported since last evening in Gujarat. Total number of positive cases in the state rises to 1604, total death toll 58: Gujarat Health Department
— ANI (@ANI) April 19, 2020
देश के 12 फीसदी कोरोना के केस दिल्ली में
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में लॉकडाउन बहुत जरूरी है। शहर में हॉटस्पॉट्स में कोई ढील नहीं दी जा सकती. 27 अप्रैल को हम फिर समीक्षा करेंगे. साथ ही कहा कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है, घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के 12 फीसदी कोरोना के केस दिल्ली में हैं. तबलीगी जमात मरकज की घटना के बाद तेजी से मामले बढ़े. कहा कि कल(शनिवार) 186 कोरोना के मरीज मिले. ये ऐसे हैं जिनमें लक्षण नहीं हैं. उनको पता ही नहीं था कि कोरोना से संक्रमित हैं, यह और भी खतरनाक बात है.
ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए नया आदेश
गृह मंत्रालय का आदेश, लॉकडाउन के दौरान गैरजरूरी सामान की सप्लाइ नहीं कर पाएंगी ई-कॉमर्स कंपनियां
Supply of non-essential goods by e-Commerce companies to remain prohibited during lockdown: Ministry of Home Affairs (MHA) pic.twitter.com/5wuB3mLXoT
— ANI (@ANI) April 19, 2020
दिल्ली में 1893 मामले
दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्री ने सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कल कोरोना के 186 मामले मिले और कुल संख्या 1893 हो गई है. हमें 42000 रैपिड टेस्ट किट मिल गई है और ट्रायल रन चल रहा है. हमारा लक्ष्य है कि सप्ताह भर में 42 हजार टेस्ट करें.,
हरिद्वार और नैनीताल बना रेड जोन
उत्तराखंडः हरिद्वार और नैनीताल जिले को रेड जोन घोषित किया गया है. अब तक राज्य में 42 मामले सामने आए हैं. 80 प्रतिशत मामले देहरादून से हैं.
एक माह के बच्चे को कोरोना
पंजाब के मोहाली में एक माह का बच्चा सहित परिवार के चार सदस्य निकले कोरोना पॉजिटिव. मामला नयागांव के पीजीआई अस्पताल का है.
10 माह के बच्चे को हुआ कोरोना
दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के लेडी हार्डिंग अस्पताल में 10 महीने के बच्चे को इमर्जेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया था. उसे कोविड पॉजिटिव पाया गया है. उसके पिता का भी टेस्ट पॉजिटिव मिला है. मां की रिपोर्ट का इंतजार है.
दिल्ली के दो डॉक्टर और 6 नर्स कोरोना पॉजिटिव
मुंबई के बाद दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में दो डॉक्टर और 6 नर्सों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी को कोरेंटाइन किया गया है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी गयी है.
2 doctors&6 nurses of Delhi's Lady Hardinge hospital test positive for COVID19. Hospital authorities have quarantined all 8 healthcare staff. Their contact tracing has been started. Hospital authorities holding a meeting for the containment plan of the hospital: Hospital official
— ANI (@ANI) April 19, 2020
भारत में 507 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के अबतक 15712 मामले सामने आए हैं. अब तक 507 लोगों की जा चुकी है जान. इलाज के बाद 2230 लोग ठीक हुए. 12969 एक्टिव केस हैं.आंकड़ें बताते हैं कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए केस दर्ज किए गए और 27 लोगों की मौत हुई है.
1,334 new cases, 27 deaths reported in the last 24 hours: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/F0NW1Ngm0C
— ANI (@ANI) April 19, 2020
31 नर्स और 5 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस जैसे खतरनाक वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात जुटे हुए हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुंबई में जसलोक हॉस्पिटल में 31 नर्स और पांच डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टाइम्स नाऊ ने ये खबर दी है.
आगरा में कोरोना के 45 नये केस
यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज आगरा में कोरोना के 45 नये केस की पुष्टि हुई है. प्रदेश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 241 हुई. आगरा उत्तर प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है.
45 new positive cases of COVID19 reported in Agra, taking the total number of positive cases to 241: Agra DM Prabhu N Singh
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020
50 साल के शख्स की मौत
आज दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक 50 साल के शख्स ने दम तोड़ दिया जिसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
A 50-year-old person who had tested positive for #COVID19 & passed away at around 12 am: Gurugram District Administration #Haryana
— ANI (@ANI) April 19, 2020
कोरोना से मौत के मामले में चीन पहले नंबर पर
व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस की महामारी पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमरीका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की दर यूरोप के देशों से कम है. ट्रंप ने कहा कि जर्मनी इस मामले में अपवाद है. उन्होंने कहा, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस की तुलना में अमरीका में कोरोना से हुई मौत की दर कम है. कोरोना से मौत के मामले में अमरीका पहले नंबर पर नहीं है बल्कि चीन पहले नंबर पर है. हम तो उसके आसपास भी नहीं हैं. इसे आप भी जानते हैं, मैं भी जानता हूं और उन्हें भी पता है.
और 30 दिनों तक बंद रहेगी अमरीका-कनाडा सीमा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि अमरीका के साथ सटी उसकी सीमा और 30 दिनों तक बंद रहेगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच किसी तरह की गैर-जरूरी यात्रा बंद रहेगी. कोराना महामारी के चलते दोनों देशों के बीच पहले ही ग़ैर-ज़रूरी यात्रा पर पाबंदी है. ये पाबंदी इसी सप्ताह मंगलवार को खत्म होने वाली थी. जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि सीमा के दोनों तरफ नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए ये कदम उठाना बेहद जरूरी था.
स्पेन में अब तक कोरोना से 20 हजार से ज्यादा मौतें
स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सान्चेज ने देश में लगे लॉकडाउन को 9 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन और 15 दिनों के लिए बढ़ाने के लिए वो संसद से गुजारिश करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ पाबंदियों के साथ बच्चों को अप्रैल 27 के बाद घरों से निकलने की इजाजत दी जाएगी. स्पेन में 14 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन है. शनिवार को देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 20 हजार से अधिक हो गया है.