लाइव अपडेट
देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 68.78 फीसदी, मृतकों की दर गिरकर 2.01 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,879 और लोगों के इस वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,80,884 हो गई है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 68.78 फीसदी हो गई है. मृतकों की दर गिरकर 2.01 प्रतिशत रह गई है. इसने बताया कि देश में इस समय 6,28,747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 264 नए मामले
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 264 नए मामले सामने आए. पुडुचेरी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,382 है जिसमें 2,094 सक्रिय मामले, 3,201 ठीक हो चुके मामले और 87 मौतें शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 40 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,304 है जिसमें 1,145 सक्रिय मामले, 2,118 ठीक हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं.
दिल्ली में कोविड नियंत्रण में
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड नियंत्रण में है, सभी मापदंड सही हैं, स्वस्थ होने की दर सुधर रही है; संक्रमण एवं मृत्यु दर घटी है.
गृह मंत्री अमित शाह का कोरोना रिपोर्ट आया निगेटिव
गृह मंत्री अमित शाह का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया. इसकी जानकारी भाजपा नेता मनोज तिवारी ने दी है.
Tweet
ओडिशा में कोविड-19 से रिकॉर्ड 13 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 272 हुई
ओडिशा में कोविड-19 से रिकॉर्ड 13 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 272 हुई. संक्रमण के 1,734 नए मामले सामने के बाद राज्य में महामारी के कुल मामले 45,927 हो गये हैं.
यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक को अस्पताल में भर्ती कराया गया
यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वे होम आइसोलेट में थे.
ब्राजील में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 1,00,000 के करीब पहुंची
ब्राजील में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या देश में संक्रमण का पहला मामला सामने आने के पांच महीने बाद शनिवार को 1,00,000 के करीब पहुंच गई. इस वैश्विक महामारी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. 21 करोड़ की आबादी वाले देश में मई के बाद से इस महामारी से हर दिन 1,000 से अधिक लोग जान गंवा रहे हैं और शुक्रवार रात तक कुल 99,572 लोगों ने दम तोड़ दिया.
देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,53,011
देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,53,011 हो गयी है, जिसमें 6,28,747 सक्रिय मामले, 14,80,885 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 43,379 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 मामले, 861 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 मामले सामने आए हैं जबकि 861 लोगों की मौत हुई है.
आंध्र प्रदेश में एक कोविड केयर सेंटर में लगी आग, 7 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में एक कोविड केयर सेंटर में आग लग गयी जिसमें 7 लोगों की मौत की खबर है. पुलिस के मुताबिक विजयवाड़ा के एक होटल में लगी आग में 7 लोगों की मौत हो गई और 30 लोगों को बचाया गया. इस होटल का इस्तेमाल कोविड फैसिलिटी के रूप में किया जा रहा था.
भारत में कोरोना वायरस टेस्टिंग तेज़ी से बढ़ रही है
भारत में कोरोना वायरस टेस्टिंग तेज़ी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में 7 लाख टेस्ट किए गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
तमिलनाडु में कोविड-19 से 118 मरीजों की मौत
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 5,883 नए मामले सामने आए. संक्रमण से 118 और मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,808 हो गई. राज्य सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 2,90,907 हो गयी है। इनमें से 1,08,124 मामले चेन्नई के हैं.
बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन, नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में शनिवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया. इस दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लाठी चार्ज किया और राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीन हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया.
असम: एआईयूडीएफ विधायक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायक निजामुद्दीन चौधरी और उनके परिवार के आठ सदस्यों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले असम में आठ विधायक संक्रमण के शिकार हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1030 नये कोरोना पॉजिटिव
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1030 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17572 हो गयी है. राज्य में 8325 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. छह संक्रमितों की मौत के साथ राज्य में अब तक 160 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना के 9087 एक्टिव मामले हैं.
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 419 लोगों की मौत
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 4000 नए मामले सामने आए और 19 मरीजों की जान भी चली गयी। राज्य में रिकार्ड संख्या में नमूनों की जांच की गयी.
पश्चिम बंगाल में 2,949 नये मामले, 51 लोगों की मौत
कोरोना काल में पश्चिम बंगाल की स्थिति लगतार बिगड़ती जा रही है. साप्ताहिक लॉकडाउन के बीच राज्य में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2,949 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 51 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोलकाता में 20 एवं उत्तर 24 परगना में 19 लोगों की मौत हुई है. इन दोनों जिलों में 51 में से 39 लोगों ने जान गंवायी है.
अमेरिका में अब तक 1,62,304 लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,62,304 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां वायरस का संक्रमण लगातार बढ ही रहा है.
ब्राजील में कोरोना के कुल 29,62,442 केस
ब्राजील में कोरोना के कुल 29,62,442 केस है जिसमें से 99,572 लोगों की मौत हुई है.
Posted By : Amitabh Kumar