Coronavirus Live Updates : स्वस्थ होने की दर देश में 64.53 प्रतिशत, पिछले 24 घंटे में 57117 नए मामले दर्ज
Coronavirus Live Updates : कोरोना वायरस (coronavirus) का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. इसी बीच देश में आज से अनलॉक-3 (unlock 3) की शुरुआत हो रही है. जहां अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 47 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं भारत में भी संक्रमितों का आंकडा 16 लाख के आंकडे को छू गया है. झारखंड-बिहार-बंगाल (covid 19,Jharkhand,bihar,Bengal) में कोरोना का संक्रमण बहुत तेज गति से हो रहा है. कोरोना से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…
मुख्य बातें
Coronavirus Live Updates : कोरोना वायरस (coronavirus) का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. इसी बीच देश में आज से अनलॉक-3 (unlock 3) की शुरुआत हो रही है. जहां अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 47 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं भारत में भी संक्रमितों का आंकडा 16 लाख के आंकडे को छू गया है. झारखंड-बिहार-बंगाल (covid 19,Jharkhand,bihar,Bengal) में कोरोना का संक्रमण बहुत तेज गति से हो रहा है. कोरोना से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए. हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,574 है और कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 1,086 है.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 139 नए मामले
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए. पुडुचेरी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,593 है और कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 1,357 है.
दक्षिण कोरिया ने कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में गिरजाघर के नेता को किया गिरफ्तार
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने फरवरी और मार्च में हजारों लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस महामारी के खिलाफ सरकार के प्रयासों को बाधित करने के आरोपों की जांच के तहत शनिवार को एक गोपनीय धार्मिक पंथ के बुजुर्ग नेता को गिरफ्तार कर लिया.
बिजनौर में कोविड-19 के 26 नए मामले
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं. इनमें पुलिस लाइन के चार कर्मी और तीन बच्चे शामिल हैं. यहां अब तक संक्रमण के कुल 729 मामले हैं जिनमें से 598 संक्रमित ठीक हो गये जबकि नौ लोगों की मौत हो गई.
स्वस्थ होने की दर देश में 64.53 प्रतिशत
आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर देश में 64.53 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर और घटकर 2.15 प्रतिशत रह गई है. यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के मामले 50,000 से ज्यादा सामने आए हैं.
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,602 नए मामले सामने आए
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,602 नए मामले सामने आए. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,479 है और सक्रिय मामलों की संख्या 12,737 है.
पुणे के महापौर ने कोविड-19 से हुई 400 मौत का हिसाब-किताब न होने का आरोप लगाया
पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल ने आरोप लगाया है कि शहर में संदिग्ध रूप से कोविड-19 के कारण हुई कम से कम 400 मौत का कोई हिसाब-किताब नहीं है.
मस्जिदों में एहतियात बरती जा रही हैं
कोरोना वायरस की वजह से राजधानी की तमाम मस्जिदों में एहतियात बरती जा रही हैं. लोग इसका पूरा ख्याल रख रहे हैं. लोग डिस्टेंस के साथ नमाज अदा कर रहे हैं.
कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,95,988
देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,95,988 हो चुकी है जिनमें 5,65,103 सक्रिय मामले, 10,94,374 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 36,511 मौतें शामिल हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं.
31 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया
31 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है.
हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 मामलों की संख्या 2,564
हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 मामलों की संख्या 2,564 हो गई है. राज्य में अब कुल 1,076 सक्रिय मामले, 1,459 रिकवरी दर्ज की गई हैं. मरने वालों की संख्या 12 है.
कोविड-19 से मौत के मामलों में दुनिया में तीसरे नंबर पर है मैक्सिको
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या के मामले में मैक्सिको दुनिया में तीसरे नंबर पर है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सर्वाधिक लोगों की मौत अमेरिका में हुई है और उसके बाद सबसे ज्यादा लोगों की जान ब्राजील में गई है.
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,442 मौत
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,442 मौतें हुईं, ये लगातार चौथा दिन है जब अमेरिका में 1,200 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई. AFP न्यूज़ एजेंसी ने यह जानकारी दी है.
866 नये संक्रमितों के साथ झारखंड में कोरोना के आंकड़े 11 हजार पार
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 866 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11354 हो गयी है. दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 106 हो गयी है, जबकि 4314 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
ओडिशा में राउरकेला शहर, चार जिलों में 31 अगस्त तक शनिवार, रविवार को रहेगा लॉकडाउन
ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को चार जिलों और राउरकेला शहर में 31 अगस्त तक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की.
कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 70,188
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन सर्वाधिक 2,496 नए मामले आने से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70,188 हो गयी है. इसके अलावा 46 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,581 हो गई है.
कोरोना वायरस: छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 230 नए मामलों की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को संक्रमण के 230 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 9,086 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को दो मरीजों की मौत हो गई.
दुमका में जेल अधीक्षक सहित 29 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि
झारखंड के दुमका में शुक्रवार को जेल अधीक्षक सहित 29 पुलिसकर्मियों और नौ अन्य लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
केरल में एक गांव कोविड-19 का ‘हॉटस्पॉट' बना, संक्रमण के करीब 200 मामले सामने आये
केरल के वायनाड जिले में स्थित एक गांव कोरोना वायरस के एक प्रमुख ‘हॉटस्पॉट' (संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्र) के तौर पर उभरा है जहां अभी तक कुल 199 व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं.
महाराष्ट्र: लातूर में 15 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के लातूर में लॉकडाउन को 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार
बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या शुक्रवार को 50 हजार के पार हो गयी है. शुक्रवार को 38 जिलों में 2986 नये केस मिले. इनमें सबसे अधिक पटना जिले के 535 नये संक्रमित शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 50,987 तक पहुंच गयी है. इनमें से 33,650 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 66% है. पिछले 24 घंटे में कुल 22,742 सैंपलों की जांच की गयी, जो रिकॉर्ड है. अब तक पांच लाख 48 हजार 172 सैंपलों की जांच हो चुकी है.
Posted By : Amitabh Kumar