लाइव अपडेट
फिजर और बायोएनटेक कंपनी को मिली आरंभिक सफलता
अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और यूरोपीय जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोएनटेक एसई ने कोविड-19 के एक टीके का प्रायोगिक परीक्षण किया है जिसके नतीजे में टीके को सुरक्षित और मरीजों में एंटीबॉडी बनाने में सक्षम पाया गया.
केरल सरकार ने डिस्चार्ज मरीज़ के दिशानिर्देशों को संशोधित किया
केरल सरकार ने डिस्चार्ज मरीज़ के दिशानिर्देशों को संशोधित किया है. पहले कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद से 10वें दिन में एसिम्टोमैटिक का टेस्ट किया जाएगा और पहला टेस्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज़ को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया जाएगा.
राजद विधायक शाहनवाज आलम कोरोना वायरस से संक्रमित
राजद विधायक शाहनवाज आलम कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शाहनवाज आलम के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
‘ड्रग डिस्कवरी हैकाथॉन’ का शुभारंभ
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘ड्रग डिस्कवरी हैकाथॉन’ का शुभारंभ किया.
ब्रिगेडियर की कोरोना संक्रमण से मौत
कोलकाता में ईस्टर्न कमांड में तैनात भारतीय सेना के एक ब्रिगेडियर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक
दिल्ली-एनसीआर में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
आज से प्लाज़्मा बैंक की शुरुआत
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से प्लाज़्मा बैंक की शुरुआत हो रही है. कोरोना के इलाज के लिए देश का पहला प्लाज़्मा बैंक है. अब लोगों को प्लाज़्मा के लिए ज्यादा दिक्कत नही होगी.
ओडिशा में 229 और कोविड 19 मामले
1 जुलाई को ओडिशा में 229 और कोविड 19 मामले सामने आए हैं और 164 ठीक हो चुके मामले रिपोर्ट की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 7545 हो गई है जिसमें 5353 ठीक और 2157 सक्रिय मामले शामिल हैं.
पिछले 24 घंटों में 434 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई. इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.
2,26,947 लोगों का इलाज
देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ
देश में अभी तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
किस राज्य में कितनी मौत
पिछले 24 घंटों में जिन 434 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात, आंध्र प्रदेश में छह, पंजाब में पांच, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन और चंडीगढ़ तथा गोवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Posted By : Amitabh Kumar