Coronavirus Updates : कोरोना से सबसे अधिक हो रही पुरुषों की मौत, अब तक केवल 32% महिलाओं की गयी है जान
Coronavirus Live Updates : कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है. सोमवार को अमेरिका (Coronavirus in us) में करीब 46 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में ये आंकड़ा 50 हजार से भी अधिक था. ब्राजील (Coronavirus in brazil) में भी नए मामले 18 हजार के करीब था. ये लगातार दूसरा दिन था, जब भारत में अमेरिका से अधिक केस मिले. जहां राजधानी दिल्ली में नये मामलों की दर कम हुई है. वहीं बिहार-झारखंड (Coronavirus in bihar,jharkhand) जैसे राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं. कोरोना से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….
मुख्य बातें
Coronavirus Live Updates : कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है. सोमवार को अमेरिका (Coronavirus in us) में करीब 46 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में ये आंकड़ा 50 हजार से भी अधिक था. ब्राजील (Coronavirus in brazil) में भी नए मामले 18 हजार के करीब था. ये लगातार दूसरा दिन था, जब भारत में अमेरिका से अधिक केस मिले. जहां राजधानी दिल्ली में नये मामलों की दर कम हुई है. वहीं बिहार-झारखंड (Coronavirus in bihar,jharkhand) जैसे राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं. कोरोना से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….
लाइव अपडेट
कोरोना से सबसे अधिक हो रही पुरुषों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें पुरुषों की हो रही है. अब तक कुल केसों में से 68% पुरुषों की और 32% महिलाओं की मौत हुई है. उन्होंने बताया, 50% मृत्यु 60 और इससे अधिक उम्र के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई है. 37% मृत्यु 45-60 साल के मरीजों की हुई है.
25 मार्च के बाद पहली बार मृत्यु दर सबसे कम 2.10%
स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, 25 मार्च के बाद पहली बार कोरोना की वजह से मृत्यु दर सबसे कम 2.10% है। जून के दूसरे सप्ताह में मृत्यु दर 3.36% था, जुलाई के दूसरे सप्ताह में ये घटकर 2.69% हो गया था.
भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर हो रहे 470 टेस्ट
स्वास्थ्य सचिव ने बताया, भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर 470 टेस्ट हो रहे हैं, WHO की गाइडलाइन के अनुसार कम से कम 140 टेस्ट प्रति 10 लाख की आबादी पर होना चाहिए.
देश में पॉजिटिविटी रेट 8.89 फीसदी
स्वास्थ्य सचिव ने बताया देश में पॉजिटिविटी रेट 8.89 फीसदी है. 28 राज्यों में 10 फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट है. भारत की साप्तहिक पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी था.
कई राज्यों ने अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ायी
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख लोगों में टेस्ट दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. कई राज्यों ने अपनी टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में अब तक कोरोना के 2 करोड़ टेस्ट हुएकई राज्यों ने अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ायी
स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया भारत में अब तक हमने 2 करोड़ टेस्ट कर लिए हैं. पिछले 24 घंटों में हमने 6,60,000 टेस्ट देश भर में किए हैं. देश में रिकवर हुए लोगों की संख्या एक्टिव केसों से दोगुनी है. देश में अभी कोरोना के ऐक्टिव मामले 5,86,298 हैं. 12,30,509 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 432 नए मामले सामने आए
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 432 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की तादाद 2,80,461 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इस अवधि में 15 मरीजों ने जानलेवा संक्रमण के कारण दम तोड़ा.
सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी ने कोरोना जांच के लिए दिया दोबारा सैंपल
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिवार एवं कार्यालय के सभी सहयोगियों के साथ कोरोना की जांच के लिए स्वाब दिया. इससे पहले भी सीएम कोरोना की जांच करा चुके हैं. इसमें रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. सीएम आवास के कई कर्मचारियों व आप्त सचिव स्तर के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस कारण एहतियात के तौर पर दोबारा जांच करायी जा रही है.
देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी
आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 2.10 फीसदी है.
ओडिशा में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 216 हुई, संक्रमण के 1,384 नये मरीजों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37,681 पर पहुंची.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिद्धरमैया को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (71) का इलाज जारी है और उनकी हालत अब स्थिर है.
कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 18,55,746 हुई
पिछले 24 घंटों में भारत में 52,050 पॉजिटिव मामले और 803 मौतें दर्ज की गईं. भारत में 5,86,298 एक्टिव मामलों के साथ कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 18,55,746 हुई जिसमें 12,30,510 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित और 38,938 मौतें शामिल हैं.
पिछले 24 घंटों में भारत में 52,050 पॉजिटिव मामले
पिछले 24 घंटों में भारत में 52,050 पॉजिटिव मामले और 803 मौतें दर्ज की गईं.
भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2,08,64,206 टेस्ट किए गए
भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2,08,64,206 टेस्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
सिद्दारमैया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्दारमैया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कोरोना टेस्ट कराया
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कोरोना टेस्ट कराया. परिवार के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 751 नये संक्रमित मरीज
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 751 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13633 पहुंच गया है. पांच संक्रमितों की मौत हो गयी है. 4794 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 8714 एक्टिव केस हैं.
देश में कोराना से हुई मौत में बिहार की स्थिति बेहतर
कोरोना संक्रमण में हो रही मौत के मामले में बिहार राष्ट्रीय औसत से पीछे है. बिहार में जहां यह दर 0.57 प्रतिशत है. वहीं राष्ट्रीय औसत 2.13 प्रतिशत है.
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 336 लोगों की मौत
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 336 हो गई. राज्य में अब तक कुल 59,567 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व उनके पुत्र कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोरोना के कुल मामले 13633
छत्तीसगढ़ में 178 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
छत्तीसगढ़ में 178 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9,800 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 178 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 8,968 नए मामले, 266 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि मुम्बई के 43 कोविड-19 रोगियों समेत राज्य में 266 मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15,842 हो गया है.
कर्नाटक में कोरोना के 4,752 नए मामले सामने आए, 98 मरीजों की मौत
कर्नाटक में पिछले दस दिनों में पहली बार कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या पांच हजार से कम रही. इस घातक वायरस के कारण 98 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,594 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 4,752 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,39,571 हो गयी.
दिल्ली में कोरोना के 805 नये मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 805 नये मामले सामने आये जो पिछले आठ दिनों के दौरान सबसे कम संख्या है. इसके साथ ही नगर में संक्रमितों की कुल संख्या 1.38 लाख से अधिक हो गई. वहीं, 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,021 हो गई.
Posted By : Amitabh Kumar