लाइव अपडेट
दिल्ली में 24 घंटे में 1994 लोग कोरोना से हुए ठीक, 1652 नये मामले
स्वास्थ्य विभाग ने बताया, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,652 नये कोरोना मामले और 58 मौतें रिपोर्ट हुईं. जबकि 1994 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. दिल्ली में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17,407 और मरने वालों की संख्या 3,545 है.
भारत में प्रति मिलियन हो रहे 9231.5 टेस्ट
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 3,26,826 सैंपल्स का टेस्ट किया गया. अब तक कुल 1,27,39,490 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है जो भारत में प्रति मिलियन 9231.5 टेस्ट को दर्शाता है.
भारतीय दवा उद्योग पूरी दुनिया के लिए कोविड-19 वैक्सीन बनाने में सक्षम: बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि भारतीय दवा उद्योग देश के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में सक्षम है.
भारत का डबलिंग रेट लगभग 21 दिन
आज हमारे यहां कोरोना वायरस से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.57 प्रतिशत है और रिक्वरी रेट 63.25 प्रतिशत है. हमारा डबलिंग रेट लगभग 21 दिन हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने ये बात कही है.
राजस्थान में कोरोना वायरस के 143 नए मामले
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 143 नए मामले सामने आए और 4 मौत हुई है. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,580 है जिसमें 6,459 सक्रिय मामले, 534 मौत शामिल हैं.
सपा नेता का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन
समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री घूरा राम की बृहस्पतिवार तड़के कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. घूरा राम के पुत्र सन्तोष कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के चार बजे उनके पिता का लखनऊ की किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे.
दुनिया के सारे देशों तक टीके की आपूर्ति की योजना में 150 से अधिक देश शामिल
कोरोना वायरस के संभावित टीके की आपूर्ति दुनिया के सारे देशों में समान रूप से सुनिश्चित करने के मकसद से शुरू किए गए एक अभियान में 70 से अधिक धनवान देश जुड़ गए हैं. अभियान के तहत संपन्न देश अपने नागरिकों के लिए भी अधिक टीकों का भंडार जमा कर सकते हैं.
अमेरिका में तमाम प्रतिबंधों के बावजूद लगातार बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले
कोरोना वायरय के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगे तमाम प्रतिबंधों के बावजूद अरिजोना, टेक्सास, फ्लोरिडा में एक दिन में कुल 25,000 नए मामले सामने आए हैं. मास्क पहनने की अनिवार्यता, लॉकडाउन, चिकित्सकीय जांच और पृथक रहने के आदेश बताते हैं कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और हालात उतनी जल्दी सामान्य होने की संभावना नहीं है, जिसका कुछ सप्ताह पहले कई नेताओं ने अंदाजा लगाया था.
अमेरिका में अब कोविड-19 से जुड़े आंकड़े सीडीसी नहीं करेगा एकत्रित
अमेरिका में कोरोना वायरस से जुड़े आंकडें अब अस्पताल से रोग नियंत्रण एवं निवारण केन्द्र (सीडीसी) की बजाय एक निजी प्रौद्योगिकी कम्पनी एकत्र करेगी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कहा कि इससे प्रक्रिया में तेजी आएगी लेकिन कुछ जन स्वास्थ्य नेताओं ने इसको लेकर चिंता भी जाहिर की है.
मरीज़ो की रिकवरी रेट बढ़कर 63.24%
मरीज़ो की रिकवरी रेट बढ़कर 63.24% हो गई है. रिकवरी/ डेथ अनुपात अब 96.09% : 3.91% है. भारत सरकार की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
झारखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 316 नये मामले
झारखंड में दूसरे दिन में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. बुधवार (15 जुलाई, 2020) को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 316 नये मामले आये हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
16 से 31 जुलाई तक बिहार में पूर्ण लॉकडाउन
बिहार में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए गुरुवार 16 से 31 जुलाई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. यह राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, उप प्रभागीय मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और राज्य के सभी नगर क्षेत्रों में 16 दिनों के लिए लागू रहेगा. इसमें आवश्यक सेवाओं में आने वाली कई सेवाओं को पूरी और कुछ को आंशिक रूप से छूट भी दी गयी है.
3,26,826 सैंपल का टेस्ट कल किया गया
15 जुलाई तक कोविड 19 के लिए 1,27,39,490 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,26,826 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह जानकारी दी.
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. यहां एक दिन में रिकॉर्ड 67,632 नए मामले आए.कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876
देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876
देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 है जिसमें 3,31,146 सक्रिय मामले हैं. अबतक इस वायरस से 24,915 मौत हो चुकी है.