Coronavirus: लॉकडाउन 2 के लिए कितना सही है पीएम मोदी का फॉर्मूला? करें वोट
Coronavirus, Lockdown 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने घोषणा की थी कि अगर 20 अप्रैल तक जिन शहर, गांव, कस्बों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं आएगा वहां लॉकडाउन (Lockdown) को सशर्त खत्म कर दिया जाएगा. गृह मंत्रालय की ओर से इस संदर्भ में गाइड लाइंस (Lockdown new guidelines) भी आ चुकी है. पर सवाल ये उठता है कि क्या जिन इलाकों में 20 अप्रैल तक नया कोरोना केस (new corona cas) नहीं आएगा वहां से लॉकडाउन को सशर्त हटाना सही कदम है. आप भी दीजिए इस मामले में अपनी राय...
Also Read: New Guidelines for Lockdown: नॉनवेज खाने वालों को मिली राहत, थूकने वालों की खैर नहीं, भरना होगा जुर्माना
Also Read: Lockdown 2 guidelines : घर से बाहर निकले तो मास्क लगाना जरूरी, थूका तो होगी ये सजा