19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से और 105 ने तोड़ा दम, 2190 नये मामले

coronavirus lockdown 64 days latest updates : लॉकडाउन के 64वें दिन तक भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 50 हजार से अधिक हो गयी है, जबकि इस वायरस से अबतक 4337 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या साढ़े तीन लाख पर पहुंच गयी है. इसी बीच महाराष्ट्र से 75 पुलिसकर्मियों की कोरोनावायरस पॉजिटिव पाये जाने की खबर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1964 और मौतों की संख्या 20 हो गई है. महाराष्ट्र में पुलिस के संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार कई इलाकों में सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की मदद ले सकती है. कोरोनावायरस से जुड़े अपडेट पाने के लिए पेज पर बनें रहिए...

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से और 105 ने तोड़ा दम, 2190 नये मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को सबसे ज्यादा 105 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई. इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1897 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2190 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल मामलों की तादाद 56,948 हो गई. अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 बीमारी से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है. उन्होंने बताया कि 32 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है. उन्होंने बताया कि 105 मौत में से 39 पिछले दो दिनों में हुईं और 66 मौत 21 अप्रैल से 24 मई के दौरान हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण को मात देने के बाद 964 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. अबतक 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 251 केस, 5 की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 251 मामले सामने आये हैं. जिनमें 177 सक्रिय मामले हैं और 67 लोग ठीक हो चुके हैं. 5 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

बिना मास्क के घर से निकलने पर लगेगा 500 रुपये फाइन

बिना मास्क के घर से निकलने और सार्वजनिक स्थल पर थूकने से लगेगा 500 रुपये फाइन. यह आदेश हरियाणा सरकार ने आज जारी किया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज यह जानकारी दी है.

जम्मू कश्मीर में मालिक और घोड़ा दोनों कोरेंटिन

जम्मू कश्मीर में एक घोड़े और उसके मालिक को कोरेंटिन किया गया है. ये दोनों रेड जोन शोपियां से रजौरी लौटे हैं. घोड़े को होम कोरेंटिन में रखा गया है, जबकि उसके मालिक को प्रशासन ने कोरेंटिन करके रखा है. इलाके के तहसीलदार का कहना है कि जबतक मालिक की रिपोर्ट नहीं आयेगी तबतक घोड़े को कोरेंटिन रखा जायेगा. घोडे को एंटीबायोटिक दिया जा रहा है.

179 पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया

देश में जारी लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे 179 पाकिस्तानियों को आज अटारी-बाघा बॉर्डर के जरिये उनके देश वापस भेज दिया गया.

दिल्ली में अबतक 303 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 792 नए मामले सामने आए हैं और 310 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 15,257 हो गई है, वहीं 303 लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्नाटक में 122 नये मामले

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोनावायरस के 122 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 1 लो1गों की मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,405 हो गयी है. वहीं, अबतक 43 लोग इस वायरस की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं.

झारखंड में 29 नये केस

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 438 हो गयी है. हालांकि, एक अच्छी खबर यह है कि चतरा जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुका है. यहां अब कोई सक्रिय केस नहीं रह गया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार (26 मई, 2020) को प्रदेश में 29 नये मामले सामने आये थे.

231 नये केस

बिहार स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 231 नये मामले प्रकाश में आये. इनमें रोहतास के 35, मधुबनी के 31, खगड़िया के 23, किशनगंज के 17, बांका के 15, भागलपुर के 14, दरभंगा एवं सहरसा के 12-12, पूर्वी चंपारण के 10, सुपौल के आठ, शेखपुरा के सात, पटना के छह, सारण, सिवान एवं गया के पांच-पांच, गोपालगंज, लखीसराय, नालंदा एवं जहानाबाद के चार-चार, अररिया के तीन, वैशाली, जमुई, मधेपुरा, अरवल, शिवहर, समस्तीपुर एवं बेगूसराय के एक-एक मामले शामिल हैं.

24 घंटें में 75 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

पिछले 24 घंटें में महाराष्ट्र में 75 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1964 और मौतों की संख्या 20 हो गई है. वहीं अबतक कुल 849 पुलिसकर्मी ठीक हुए हैं जबकि 1095 मामले सक्रिय हैं.

24घंटे में 174 की मौत

देश में कोरोनावायरस से बीते 24 घंटे में 170 लोगों की मौत हुई है. वहीं अबतक कुल 4337 लोगों ने दम तोड़ दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों कुछ संख्या 1 लाख 50 हजार से अधिक हो गयी है.

अमेरिका में लगातार तीसरे दिन राहत

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस से 700 से कम लोगों की मौत हुई, अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 98,875 है. वहीं अमेरिका में धार्मिक स्थल को खोलने पर विचार किया जा रहा है.

पार्टी करना पड़ा भारी

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में लॉकडाउन के दौरान आयोजित एक जन्मदिन पार्टी में शामिल हुई 70 वर्षीय महिला की कोविड-19 से मौत हो गयी है, जबकि 19 अन्य लोग भी इस महामारी की चपेट में आ गये हैं. इस खुलासे के बाद हरकत में आयी पुलिस ने इस पार्टी के आयोजकों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

वित्त मंत्री की बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार 28 मई को वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में अन्य बातों के अलावा कोविड-19 के वित्तीय क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा होगी.

आईसीएमआर ने एचसीक्यू दवा को जारी रखने का दिया निर्देश

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंगलवार को कहा कि भारत में हुए अध्ययनों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) का कोई प्रमुख दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है और इसका प्रयोग कोविड-19 के एहतियाती इलाज में जारी रखना चाहिए.

आठ जमातियों को जमानत

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कल छह विदेशियों सहित आठ जमातियों को जमानत दी है. उनके खिलाफ भोपाल पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर मामले दर्ज किए थे. जस्टिस सुजय पॉल ने इन जमातियों को जमानत दी. ये आरोपी भोपाल जेल में बंद हैं. उन्होंने मार्च में दिल्ली में निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत की थी.

कर्नाटक एक जून से खुलेंगे मंदिर

कर्नाटक के मंत्री के. श्रीनिवास पुजारी ने मंगलवार को एजेंसी को बताया कि राज्य में मंदिर एक जून से जनता के लिए खोल दिये जाएंगे जो कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के चलते दो महीने से अधिक समय से श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. हिंदू धार्मिक संस्थान एवं धर्मार्थ दान (मुजरई) मामलों के मंत्री पुजारी ने कहा, ‘मुजरई विभाग के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई थी, उस दौरान मंदिरों को एक जून से खोलने का निर्णय किया गया था.'

महाराष्ट्र में 2091 नये केस

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2091 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 54,758 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से 97 और लोगों की मौत के साथ महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या अब 1,792 तक पहुंच गयी है.

उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 400 के पार

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले के लगातार बढते ग्राफ के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कोरोना योद्धाओं की संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले अस्पतालों को 50 लाख रू की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की जबकि 52 नए मरीज सामने आने से राज्य में महामारी के मामले बढकर 401 हो गये. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में हरिद्वार के पांच मरीजों के अतिरिक्त अन्य सभी बाहर से यात्रा करके प्रदेश में लौटे हैं. हरिद्वार जिले में एक सरकारी अस्पताल की स्टॉफ नर्स और चार स्थानीय मजदूरों की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें