31 मई के बाद लॉकडाउन का क्या होगा? आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा करेंगे राज्यों के साथ बैठक
कोरोना संकट के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन 4.0 की अवधि खत्म होने में बस तीन दिन शेष है. क्या 31 मई के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जारी रहेगा? इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गयी हैं. आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सभी राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.
कोरोना संकट के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन 4.0 की अवधि खत्म होने में बस तीन दिन शेष है. क्या 31 मई के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जारी रहेगा? इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गयी हैं. आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सभी राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.
Cabinet Secretary Rajiv Gauba to hold a video conference on the issue of ‘Public health response to #COVID19’ with all states/union territories today at 11:30 AM. pic.twitter.com/TqHUm9y7KC
— ANI (@ANI) May 28, 2020
कैबिनेट बैठक में राज्यों के निगम कमिशनरों को भी शामिल किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह बैठक 11.30 बजे से शुरू होगी. बता दें कि 31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म होना है और साथ ही प्रधानमंत्री को 31 मई को मन की बात भी करनी है. ऐसे में कैबिनेट सचिव की आज की यह बैठक खासी अहम मानी जा रही है. चर्चा है कि इस बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ये जानेंगे कि उनके यहां कोविड-19 के मरीजों की क्या हालत है. इसके अलावा राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर क्या सोच है और वो इसे बढ़ाना चाहते हैं या नहीं, इस पर अहम चर्चा हो सकती है.
Also Read: क्यों ट्रेंड कर रहा Lockdown 5.0? जानिए गृह मंत्रालय ने वायरल खबरों पर क्या दी सफाई
भारत में तेज कोरोना का कहर
लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने को है मगर कोरोना का कहर कम होता नजर नही आ रहा. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 67,692 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 42.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है.