कोरोना वायरस को पराजित करने की देश की ‘सामूहिक शक्ति’ को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे रविवार (पांच अप्रैल) को रात नौ बजे नौ मिनट तक अपने घरों की दहलीज, बालकनी में खड़े रह कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. लेकिन आप थोडा संभलकर इस कार्य को करें. आइए हम आपको बताते हैं आखिर क्या सावधानी आपको इस दौरान बरतनी है.
सरकार ने शनिवार को लोगों को आगाह किया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले अल्कोहल वाले हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि वे ज्वलनशील होते हैं. सेना भी लोगों से इसी तरह की अपील की और कहा कि हाथ धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करें. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अपील की थी कि पांच अप्रैल को सामूहिक एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करें तथा दीये, मोमबत्ती या अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाएं. मोदी ने 11 मिनट के वीडियो संदेश में लोगों से घरों के अंदर ही रहने और समूहों में एकत्रित नहीं होने की भी अपील की.
Also Read: Coronavirus Outbreak कल से देश में तेजी से बढ़ सकते हैं मामले, ट्रंप ने पीएम मोदी से मांगी मददपीआईबी के प्रधान महानिदेशक के एस धतवालिया ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि रविवार को मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले कृपया अल्कोहल आधारित हैंड सैनेटाइजरों का इस्तेमाल करने से बचें. दरअसल, कोरोना वायरस के खौफ के चलते लोग हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल इनदिनों ज्यादा करने लगे हैं. वे बिना उससे जुड़ी सावधानियों को समझे धड़ल्ले से सैनिटाइजर यूज कर रहे हैं. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, लोगों को अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइजर यूज करने चाहिए जिनमें कम से कम 60% अल्कोहल होना चाहिए. हैंड सैनिटाइजर्स में कम से कम 60 पर्सेंट अल्कोहल होता है, ऐसे में वे बेहद ज्वलनशील होते हैं यानी उनमें बड़ी तेजी से आग लगती है.
डॉक्टर्स की मानें तो सैनिटाइजर्स को ऐसी जगह के पास इस्तेमाल ना करें जहां आग लगने की संभावना हो जैसे- रसोई गैस, लाइटर, माचिस आदि. सैनिटाइजर्स को पर्याप्त मात्रा में इस्तेमाल करें और फिर उसे सूख जाने दें. यानि 5 अप्रैल को दीया या कैंडल जलाते वक्त आप हाथों में हो सके तो सैनिटाइजर्स का उपयोग नहीं करें. नहीं तो आपके हाथों में आग पकडने का खतरा है.
Also Read: Weather Forecast Live Update: कल से झारखंड में होगी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों का हालक्या करें : घरों की दहलीज पर दीया या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. कुछ पल अकेले में मां भारती का स्मरण करें.
क्या न करें : घर से बाहर नहीं जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा न तोड़ें. कोरोना की चेन तोड़ने का यही इलाज है.
क्या है मकसद : कोरोना को हराने के लिए प्रकाश के तेज को चारों ओर फैलाना. कोई अकेला नहीं है. इस भाव को विकसित करना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे रविवार (पांच अप्रैल) को रात नौ बजे नौ मिनट तक अपने घरों की दहलीज, बालकनी में खड़े रह कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. पीएम मोदी के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. आप भी देखें वो मैसेज….