कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत ने एक मिसाल की पेश की. इस घातक वायरस के खौफ के बीच 14 घंटे के जनता कर्फ्यू ने बताया कि पूरा देश एक जुट है. इन्हीं सब के बीच अब कुछ ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें लापरवाही और बेपरवाही की हद है. ये वीडियो तब का है जब लोग कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के सम्मान में ताली या थाली बजा रहे थे. किसी ने घर के दरवाजे पर को किसी ने छत पर ताली या थाली बजा कर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे कर्मवीर का अभिवादन किया. देश में ज्यादातर जगहों पर पीएम मोदी की इस अपील का स्वागत किया गया, और शालीनता से लोगों ने अपने घर के अंदर ही रह कर तालियां और घंटियां और थाली बाजाए. मगर चंद लोग ऐसे भी थे जो जनता कर्फ्यू को ताक पर रख कर घरों से निकल सड़कों पर उतर आए और तालियां और बर्तन बजाने लगे.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देख कर हर कोई हैरान है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग जनता कर्फ्यू के दिन अपने घरों से बाहर हैं. इन लोगों के घर से बाहर आने और साथ मिल कर तालियां बजाने पर अपनी हैरानी जाहिर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इसे बेवकूफी की हद बताया है. इसके अलावा जनता कर्फ्यू से जुड़े कई ऐसे वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग शाम पांच बजे के बाद घर से बाहर निकल आए और कहीं झुंड में नाचते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं करतब करते नजर आ रहे हैं.
Stupid level max. This is the opposite of a #jantacurfew https://t.co/S2bpUVhLge
— TheRichaChadha (@RichaChadha) March 22, 2020
बॉलीवुड डायरेक्टर केन घोष ने भी शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बड़ी तादाद में सड़क पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस वीडियो को साझा कर बॉलीवुड डायरेक्टर केन घोष ने अपना गुस्सा जताया है, साथ ही कहा कि यह वह तरीका नहीं है, जिस तरह से पीएम मोदी ने हमसे आग्रह किया था.
This is NOT the way our Prime Minister wanted us to honour Medical and emergency workers.@PMOIndia #JanataCurfew #5Baje5Minute pic.twitter.com/NqkCvy5tQR
— Ken Ghosh (@kenghosh) March 22, 2020
गौरतलब है कि कोरोनावायरस से देश में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 396 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं. इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में एक-एक मौत हुई थी. 22 मार्च से 31 मार्च तक देश के 23 राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है. पूरे देश में यात्री ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया है. लोगों से अपील की जा रही है घर में रहना बेहतर है. वावजूद इसके कई जगह लोग लापवाही कर रहे हैं. सब्जी मंडियों में लोग भीड़ में खरीददारी कर रहैं है. ई देशों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन बनाने की कवायद जारी है. अभी तक सिर्फ अमेरिका ने इसका परीक्षण किया है.