25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 : चीन पर सख्‍त हुआ भारत, China से आये 63 हजार लोगों की India में नो इंट्री

Coronavirus Lockdown : पिछले तीन महीने में बाहर से आये करीब 20 हजार जहाजों (20 thousand ships still standing at ports) पर सवार चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को भारतीय बंदरगाहों (63 thousand people from China ) पर अब तक नहीं उतरने दिया गया है.

नयी दिल्ली : पिछले तीन महीने में बाहर से आये करीब 20 हजार जहाजों पर सवार चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को भारतीय बंदरगाहों पर अब तक नहीं उतरने दिया गया है.

इन जहाजों में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों समेत करीब 63 हजार लोग सवार हैं. इन्हें 30 अप्रैल तक भारतीय जमीन पर पांव रखने नहीं दिया है. नौवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी से 30 अप्रैल तक भारतीय बंदरगाहों पर बाहर से करीब 1,990 जहाजों ने लंगर डाला है. इनमें से अधिकांश जहाज चीन से आये हैं.

Also Read: CRPF केे बाद अब BSF जवान आये कोरोना की चपेट में, कुल 42 BSF कर्मी कोरोना पॉजिटिव

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, कुल 62,948 चालक दल और यात्री लगभग 1,990 जहाजों पर सवार होकर भारत पहुंचे हैं, जिनमें से ज्यादातर चीन से आये हैं. इन सभी की डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के निर्देशों के अनुसार थर्मल स्कैनिंग की गयी है. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये लागू प्रोटोकॉल के तहत इन लोगों को तटीय पास या दैनिक पास जारी नहीं किये गये हैं.

Also Read: Coronovirus India: कल से होगा Lockdown 3, जानिए मोदी सरकार ने क्या दी छूट और कहां होगी सख्ती

इसके साथ ही आयात-निर्यात के कार्गो को सावधानी से चढ़ाया-उतारा गया है. कुल 1,990 जहाजों में से 1,621 जहाज प्रमुख बंदरगाहों पर पहुंचे हैं. इन्हें आयात-निर्यात के कार्गो उतारने के लिये इन बंदरगाहों पर तय किये गये स्थानों पर लंगर डालने की इजाजत दी गयी है.

इन जहाजों पर सवार 63,000 लोगों में से 56,000 लोग प्रमुख बंदरगाहों पर पहुंचे हैं। भारत में 12 प्रमुख बंदरगाह हैं. इनमें दीनदयाल (पुराना नाम कांडला), मुंबई, जेएनपीटी, मोरमुगांव, न्यू मंगलौर, कोचिन, चेन्नई, कामराजार (पुराना नाम एन्नोर), वी ओ चिदंबरनार, विशाखापत्तनम, पारादीप और कोलकाता (हल्दिया सहित) शामिल हैं। इन बंदरगाहों ने 2019-20 में लगभग 70.5 करोड़ टन (MT) कार्गो को चढ़ाया-उतारा.

Also Read: IRCTC: स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए Indian Railways ने रखी नयी शर्त, देखिए किन 14 शहरों में मिल रही यह सुविधा

नौवहन मंत्रालय ने बंदरगाहों का सुचारू संचालन बनाये रखने के लिये कई कदम उठाए हैं, जिसमें किराये में छूट देना शामिल है. सरकार ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि किसी भी उपयोगकर्ता (व्यापारी, शिपिंग लाइन, कंसेसनरीज, लाइसेंसी आदि) से कोई जुर्माना, शुल्क, किराया आदि नहीं लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें