लाइव अपडेट
मुंबई में आज कोरोना के 1002 नये मामले और 39 मौतें हुईं, अब तक कुल 32791 लोग हुए संक्रमित
मुंबई में आज कोरोना वायरस के 1002 नये मामले सामने आये और 39 लोगों की मौत भी हुई. इसके साथ ही यहां कुल 32791 लोग हो चुके हैं संक्रमित. कुल मरने वालों का आंकड़ा 1065 हो गया है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी.
CRPF का एक और जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 369 संक्रमित
पिछले 24 घंटों में दिल्ली के एक सीआरपीएफ कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही कुल सक्रिय मामले बढ़कर 369 हो गए, जिनमें 141 सक्रिय मामले, 226 ठीक हुए और 2 मौतें हुईं. यह जानकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने दी.
केरल में कोरोना के 67 नये मामले
कोरोना वायरस के खिलाफ केरल ने काफी मजबूती से लड़ाई लड़ी और ऐसा लगने लगा था कि यह प्रदेश संभवत: कोरोना से मुक्त हो जायेगा, लेकिन यहां नये मामले फिर बढ़ने लगे हैं. आज केरल में 67 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 964 हो गयी है.
देश में 60,490 लोग हुए स्वस्थ : स्वास्थ्य मंत्रालय
देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अबतक देश में 60,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से रिकवरी रेट दिन प्रतिदिन सुधर रहा है और अब देश में रिकवरी रेट 41.61 प्रतिशत हो गया है. मृत्यु दर विश्व में सबसे कम है और यह 2.87 प्रतिशत है.
सिने एम्प्लॉइज ने मनोरंजन उद्योग में काम शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मीडिया और मनोरंजन उद्योग में काम फिर से शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश की जानकारी दी है.
दिल्ली में कोरोना के 412 नये मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस के 412 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14,465 हो गयी है. दिल्ली में संक्रमण से कुल 288 लोगों की मौत हो चुकी है.
412 नये मामले
दिल्ली में आज कोरोनावायरस के 412 नये मामले सामने आये हैं. राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या अब 14,465 हो गई है. वहीं अब तक दिल्ली में कुल 288 लोगों की मौत हो गई है
इंदौर में मरीजों की संख्या 3100 के पार
देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 39 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 3,064 से बढ़कर 3,103 पर पहुंच गयी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
लॉकडाउन का एग्जिट प्लान क्या है- राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार को बताना चाहिए कि लॉकडाउन का एग्जिट प्लान क्या है. राहुल ने मीडिया को संबोधित करते हुए पूछा कि सरकार यह बताये कि जो मजदूर हैं, किसान हैं, सरकार उनकी मदद कैसे करेगी
83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ चार्जशीट दायर
तबलीगी जमात से जुड़े 83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. एनआईए के मुताबिक पुलिस ने इनके खिलाफ पेंडेमिक एक्ट में मुकदमा दर्ज की थी. बता दें कि यह मामला मार्च महीने में सामने आया था, निजामुद्दीन मरकज से तकरीबन 2000 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर लाया गया था.
ओडिशा में 79 नये केस
ओडिशा में आज कोरोनावायरस के 79 नए पॉजिटिव मामले सामाने आए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1517 हो गई है.
राजस्थान में 76 नये केस
आज राजस्थान में 76 नये कोरोनावायरस के केस सामने आये हैं. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7376 हो गयी है, जिनमें 3137 केस अभी भी सक्रिय है.
एमपी में अबतक 300 की मौत
एमपी में बीते 24 घंटे में 194 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुई हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6859 हो गयी है, जिनमें से 3571 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 300 पर पहुंच चुकी है.
केंद्रीय मंत्री ने कोरेंटिन के नियमों की उड़ाई धज्जियां
केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा सोमवार को उस वक्त विवादों में आ गये, जब वह दिल्ली से एक उड़ान से यहां हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद कोरेंटिन में नहीं गये। उन्होंने अपने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि वह औषध (फार्मास्यूटिकल्स) विभाग का प्रभारी होने के नाते छूट प्राप्त श्रेणी में आते हैं.
महाराष्ट्र में अबतक करीब 1700 की मौत
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 2,436 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 52,667 हुई, संक्रमण से अब तक कुल 1,695 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आज कोरोनावायरस से एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गयी है.
नर्स ने की आत्महत्या
अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक नर्स ने यहां न्यू मणिनगर में एक इमारत की दसवीं मंजिल पर स्थित अपने माता पिता के फ्लैट से सोमवार को कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कर्णावती रिवेरा रिहायशी इमारत की दसवीं मंजिल के एक फ्लैट में मृतका के पिता रहते हैं, जिन्होंने बताया कि 28 वर्षीय उनकी बेटी दो-तीन दिन से मानसिक रूप से परेशान थी.
यूपी में 273 नये मामले
यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 273 नये मामले सामने आये. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में 273 नये प्रकरण सामने आये हैं. प्रदेश में ऐसे मरीजों की संख्या 2606 है जिनका अभी इलाज चल रहा है और 3581 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 165 लोगों की जान गयी है. प्रसाद ने बताया कि कोरेंटिन वार्ड में 2711 लोग हैं, जिनका एल-1, एल-2 और एल-3 चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेजों में उपचार चल रहा है. कोरेंटिन केन्द्रों पर 10, 270 लोगों को रखा गया है.
नगालैंड में 3 नये केस
नगालैंड में सोमवार को कोविड-19 का 'पहला' मामला सामने आया जब हाल में चेन्नई से लौटे तीन लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नगालैंड सरकार ने राज्य के उस व्यक्ति की गिनती नहीं की थी जो 13 अप्रैल को असम में संक्रमित पाया गया था. एक निजी अस्पताल ने उसे गुवाहाटी के सरकारी अस्पताल के लिये रैफर किया था. बाद में वह ठीक हो गया था.