Coronavirus Update : दिल्‍ली के आर के पुरम में BSF के 5 और BSF जवान कोरोना पॉजिटिव, कुल 17 संक्रमित

दिल्ली के कापस हेड़ा में डीसी कार्यालय के पास ठेके वाली गली की एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जिलाधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 19 अप्रैल को बिल्डिंग को सील कर दिया गया था. घटना सामने आमने के बा इलके में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते देख सरकार ने देश में लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. भारत में अब तक कोरोनावायरस से 1218 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे रिकॉर्ड 71 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच चुका है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस की चपेट में अब तक 30 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि लगभग 2 लाख 20 हजार लोग मारे जा चुके हैं. Lockdown और Coronavirus से जुड़े latest live updates के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

By AvinishKumar Mishra | May 2, 2020 10:50 PM

मुख्य बातें

दिल्ली के कापस हेड़ा में डीसी कार्यालय के पास ठेके वाली गली की एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जिलाधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 19 अप्रैल को बिल्डिंग को सील कर दिया गया था. घटना सामने आमने के बा इलके में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते देख सरकार ने देश में लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. भारत में अब तक कोरोनावायरस से 1218 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे रिकॉर्ड 71 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच चुका है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस की चपेट में अब तक 30 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि लगभग 2 लाख 20 हजार लोग मारे जा चुके हैं. Lockdown और Coronavirus से जुड़े latest live updates के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

दिल्‍ली के आर के पुरम में BSF के 5 और BSF जवान कोरोना पॉजिटिव, कुल 17 संक्रमित

दिल्‍ली के आर के पुरम में आज BSF के 5 और BSF जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही BSF में अब तक 17 COVID19 मामले सामने आये हैं. इससे पहले सीमा सुरक्षा बल ने बताया था, BSF के 7 कर्मियों को आज दिल्ली में COVID19 पॉजिटिव पाया गया है. सभी दिल्ली पुलिस के साथ ड्यूटी पर थे.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 59 हुआ, उधम सिंह नगर में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया.

महाराष्‍ट्र में 56 लोगों ने कोरोना को हराया, अस्‍पताल से मिली

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से देश में सबसे अधिक प्रभावित है. यहां संक्रमितों की संख्‍या 11506 हो गयी है और मरने वालों की संख्‍या 485 हो गयी है. लेकिन इस बीच एक अच्‍छी खबर है कि यहां से आज 56 लोगों को कोरोना को हरा दिया है और सभी लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 37,776 हुए, कुल मौत 1223, स्वस्थ हुए 10018

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 37,776 हो गये हैं. आज शाम जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कारण कुल 1223 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10018 लोग स्वस्थ हुए हैं.

देश और दुनिया से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए कल 46 ICG जहाज 7516 किमी के समुद्र तट पर रौशनी से नहायेंगे

कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए कल भारतीय तटरक्षक दल के 46 ICG जहाज 7516 किमी के समुद्र तट पर रौशनी से नहायेंगे. इस बात की जानकारी एक तटरक्षक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि 10 हेलीकॉप्टर पांच स्थानों पर कोविड अस्पताल के ऊपर पुष्पवर्षा भी करेंगे.

दिल्ली के सभी 11 जिले 17 मई तक रेड जोन में रहेंगे

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह घोषणा की है कि दिल्ली के सभी 11 जिले 17 मई तक रेड जोन में रहेंगे . गृह मंत्रालय ने कल लॉकडाउन 3 की घोषणा की है, जिसमें रेड जोन में पाबंदी जारी रहेंगी.

देश के कोविड अस्पतालों पर कल पुष्प वर्षा करेगी भारतीय वायुसेना और नेवी

भारतीय वायुसेना के पीआरओ अमन आनंद ने आज बताया कि देश कल फ्लाईपास्ट का साक्षी बनेगा. यह फ्लाईपास्ट वायुसेना के द्वारा आयोजित किया जायेगा. यह फ्लाईपास्ट श्रीनगर से तिरुअनंतपुरम तक देश के अधिकांश कोविड अस्पताल के ऊपर से होकर गुजरेगा. इसमें भारतीय वायुसेना और नेवी के हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे और अस्पतालों पर पुष्पवर्षा करेंगे.

दूसरे राहत पैकेज की तैयारी में सरकार, पीएम मोदी ने की बैठक, कृषि क्षेत्र पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बैठक की जिसमें दूसरे राहत पैकेज दिये जाने के मसले पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय से यह जानकारी दी गयी है. कृषि क्षेत्र को राहत देने पर भी सरकार विचार कर रही है.

राजस्थान में आज मिले कोरोना के 54 नये केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2720 हुई

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 54 नये मामले सामने आये हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2720 हो गयी है. गौरतलब है कि आज दिल्ली की एक बिल्डिंग से 41 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

कोटा से 800 छात्र दिल्ली आयेंगे

दिल्ली परिवहन निगम की 40 बसें आज सुबह लगभग 10 बजे कोटा राजस्थान पहुंचीं और लगभग 800 छात्रों को दिल्ली वापस लायेगी. एक बस में 20 से अधिक छात्रों को अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रस्थान और आगमन के समय उन सभी का टेस्ट किया जाएगा.

दिल्ली के एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना से संक्रमित

कापस हेड़ा में DC कार्यालय के पास ठेके वाली गली की एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जिलाधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 19 अप्रैल को बिल्डिंग को सील कर दिया गया था.

जमात के लोगों ने छुपायी बीमारी- योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तबलीगी जमात पर बड़ा बयान दिया है. योगी ने इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में कहा कि तबलीगी जमात के लोगों ने बीमारी को छुपाने का काम किया है, जिससे इस बीमारी स्प्रेड बढ़ा. यूपी सरकार इनपर सख्त कार्रवाई करेगी.

आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 1500 के पार

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार ने बताया कि अब राज्य में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 33 है.

नांदेड़ गुरुद्वारा से निकला 20 कोरोना पॉजिटिव

नांदेड़ गुरुद्वारा में 20 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को अस्पताल में रखा गया है. बता दें कि नांदेड़ गुरुद्वारा से ताल्लुकात रखने वाले 250 मरीज पहले भी कोरोना से संक्रमित मिले चुके हैं.

महाराष्ट्र से यूपी आये सात लोग कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र से सरकारी बसों में यूपी आये सात मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. ये सभी सात लोग यूपी के बस्ती जिले के हैं. आनन-फानन में सातों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

CRPF  के 127 जवान कोरोना पॉजिटिव

68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है और CRPF में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 127 हो गयी है.

राजस्थान में अब तक 65 की मौत

राजस्थान में कोरोनावायरस के कारण अब तक 65 मौत हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में मौत का तीन नया मामला सामने आया है. कोरोनावायरस मरीजों की बात की जाये तो, राज्य में अब तक 2678 केस मिले हैं, जिसमें से 1116 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.

मौत का आंकड़ा 1200 के पार

भारत में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1218 हो गयी है. देश में बीते 24 घंटे में 70 से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं मरीजों की संख्या भी बढ़कर 37 हजार के पार पहुंच गयी है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक तकरीबन 10 हजार लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं.

अमेरिका में 65 हजार के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा

अमेरिका में कोरोनावायरस से मौत का आंकड़ा 65 हजार के करीब पहुंच चुका है. बीते 24 घंटे में अमेरीका में 1889 मौतें हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों की बात की जाये तो अमेरिका में अब तक इस वायरस से 11 लाख लोग संक्रमित हैं

बिहार में 41 नये केस

बिहार में कोरोन मरीजों की संख्या 450 के पार चली गयी है. शुक्रवार को राज्य में 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इन मरीजों के साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 466 हो गयी है.

मरीजों की संख्या 113

झारखंड में दो और Corona Positive Case (कोरोना पॉजिटिव मामले) सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 113 हो गयी है. रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी और पुंदाग से एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाये गये

मुंबई में हालात बिगड़े

मुंबई में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 7600 के पार चली गयी है. शहर में बीते 24 घंटे में 751 नये केस सामने आया है. वहीं अभी तक मुंबई में 300 के करीब लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 1567 लोग स्वस्थ्य होकर वापस लौट चुके हैं.

निजी अस्पतालों पर विफरे राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा निजी अस्पतालों द्वारा अधिक राशि वसूलने पर विषय पड़े. शर्मा ने बताया कि मुझे पता चला है कि कुछ निजी अस्पताल सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. मैं ऐसे अस्पतालों का विवरण तैयार कर रहा हूं, सभी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

दिल्ली मेट्रो 17 मई तक ठप

लॉकडाउन बढ़ने के कारण दिल्ली मेट्रो 17 मई तक बंद रहेगी. लॉकडाउन के आदेश के बाद डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि मेट्रो सुविधा को 17 मई तक बढ़ाया गया है.

देश में दो हफ्ते के लिए बढ़ा Lockdown

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर बताया कि 3 मई के बाद भी लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है. यानी अब लॉकडाउन 17 मई तक रहेंगी. भारत में आज लॉकडाउन का 39वां दिन है. लॉकडाउन 3.0 में सरकार कुछ सशर्त छूट दी है.

Next Article

Exit mobile version