22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update : असम में आज कोरोना के 13 नये मामले, राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 154 हुई

देश-भर में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गयी है. भारत में यह आंकड़ा दुनिया के बाकी देशों की तुलना में 109 दिनों में पूरा हुआ है. देश में अब कुल 101139 संक्रमित मरीज हैं, जबकि इस वायरस से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्यों द्वारा लगातार लॉकडाउन में राहत दी जा रही है. इसी बीच दुनिया भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी 48 लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि 3 लाख 10 हजार से अधिक लोग अबतक इस घातक वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं. देश और दुनिया से जुड़े Coronavirus और Lockdown की Live खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें

लाइव अपडेट

असम में आज कोरोना के 13 नये मामले, राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 154 हुई

असम में आज कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 154 हो गयी. यह जानकारी असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी.

बंगाल में आज कोरोना के 136 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2961 हुई

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के 136 नये पॉजिटिव मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 2,961 हो गयी और 178 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

भारत में एक दिन में हुआ रिकॉर्ड 1,08,233 का कोरोना टेस्‍ट

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया सोमवार को देश में कोविड-19 के लिए रिकार्ड 1,08,233 नमूनों की जांच की गयी. देश में अब तक कुल 24,25,742 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

मुंबई के धारावी में 26 नये कोरोना पॉजिटिव, 1,353 हुए संक्रमित

मुंबई के धारावी बस्ती में आज 26 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन मरीजों के सामने आने के बाद बस्ती में कुल पॉजिटिव 1,353 हो गये हैं. इस संबंध में जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से दी गयी है.

ओपीडी सेवा शुरू करने से पहले एम्स में स्क्रीनिंग क्षेत्र बनाया जायेगा

एम्स में ओपीडी सेवा बहाल करने की तैयारी चल रही है और इसमें आने वाले मरीजों में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और कोविड-19 के लक्षण वाले रोगियों की पहचान कर उन्हें अलग करने के लिए एक स्क्रीनिंग क्षेत्र बनाया जायेगा. एम्स की मुख्य प्रवक्ता डॉ आरती विज के अनुसार अस्पताल में कोविड-19 के मद्देनजर ओपीडी को नया स्वरूप प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है.

बिहार में कोरोना के 53 नये मामले, कुल संक्रमित 1495 हुए

बिहार में कोरोना के 53 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1495 हो गयी है. इस बात की जानकारी प्रदेश के प्रिंसिपल हेल्थ सेक्टरी ने दी. गौरतलब है कि प्रदेश में विगत कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में काफी वृद्धि दर्ज की गयी है.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 4 के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी किया है, जिसके अनुसार रेड जोन में आवश्यक और गैर-आवश्यक वस्तुओं और सामग्रियों के लिए ई-कॉमर्स गतिविधियों को इजाजत दे दी गयी है. सभी औद्योगिक इकाइयों और निर्माण कार्यों को भी रेड जोन में अनुमति प्रदान कर दी गयी है.

मनरेगा में काम पाकर खुश हैं मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूर

मध्यप्रदेश के 40 प्रवासी मजदूर जो सिवनी के एक गांव के हैं, वे वापस अपने घर आकर बहुत खुश हैं. वे मनरेगा के तहत अपने गांव में काम कर रहे हैं. इनका कहना है कि हम यहां कम कमाते हैं, लेकिन हम खुश हैं. अगर घर से बाहर हमें कुछ हो जाता, तो परिवार वाले बहुत परेशान होते.

स्टेशन के बाहर भारी भीड़

मुंबई स्थित बांद्रा स्टेशन के बाहर हजारों प्रवासी मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यहां पर मुंबई से बिहार के लिए आज ट्रेन खुलेगी, जिसमें सिर्फ 1000 लोगों को जाने की इजाजत दी गयी है.

500 नये केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 500 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल मामले 10554 हो गए हैं जिसमें 5638 सक्रिय मामले और 166 मौतें शामिल हैं.

चार राज्यों में 68000 से अधिक मरीज

भारत में कोरोनावायरस मरीजों की कुल संख्या 1 लाख पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में महाराष्ट्र, गुजरात, नयी दिल्ली और तमिलनाडु में ही सिर्फ 67 फीसदी मरीज है. चारों राज्यों के मरीजों की कुल संख्या 68617 है.

आंध्र में 57 नये केस

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 57 और COVID-19 मामले सामने आए हैं और लोगों की 2 मौतें हुईं है. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,339 है, जिसमें 691 सक्रिय मामले और 52 मौतें शामिल हैं. वहीं राज्य सरकार ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर दिशानिर्देश भी जारी किया है.

बिहार में 19 नये केस

बिहार में कुल मरीजों की संख्या अब 1442 हो गई है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 473 हो गयी है.

झारखंड में 19 जिले कोरोन की चपेट में

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 232 हो गयी है. राज्य के 19 जिलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. गुमला और चाईबासा में सोमवार को कोरोना का पहला केस सामने आया. इसके साथ ही 18 मई को कुल नौ मामले सामने आये थे. राज्य में अब तक 127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गयी है

मरीजों की संख्या 1 लाख के पार

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में 4970 केस सामने आये हैं, जबकि मरने वालों की संख्या अब 3168 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 39 हजार से अधिक लोगों ने इस वायरस को मात दे दिया है.

दुनिया भर में मरीजों की संख्या 48 लाख के पार

कोरोनावायरस महामारी से दुनियाभर के 216 देश त्रस्त है. एएफपी के अनुसार दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 48 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 3 लाख 18 हजार रहो चुकी है.

24 घंटे में 148 नये मामले

पश्चिम बंगाल में में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गत 24 घंटे में कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 148 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,575 हो गयी है. अब तक 2,825 लोग संक्रमित हुए हैं. यह जानकारी सोमवार राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में दी गयी है.

ऑड ईवन के तर्ज पर बाजार खोलने की इजाजत

दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला पर बाजार खोलने की अनुमति दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बाजारों में सम-विषम आधार पर दुकानें खोलने और केवल 20 यात्रियों के साथ बसों का संचालन करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेट्रो ट्रेन, कॉलेज, शॉपिंग मॉल और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे.

1 लाख पर 7.1 मरीज

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की दर प्रति व्यक्ति बढ़ गयी है. देश में एक लाख की आबादी पर कोरोना वायरस के 7.1 मामले हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा प्रति एक लाख पर 60 पीड़ितों का है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 3029 हो गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,169 पर पहुंच गयी है.

गृह मंत्रालय ने दी राज्यों को हिदायत

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश को 31 मई तक लागू देशव्यापी लॉकडाउन के लिए जारी दिशा-निर्देशों में ढील देने की अनुमति नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि राज्य सिर्फ कुछ रियायत भी दे सकते हैं. ना कि लॉकडाउन में ढील. गृह मंत्रालय को ये आदेश ऐसे समय में जारी करना पड़ा, जब कुछ राज्य लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें