12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के धारावी में कोरोना के 25 नये मामले, कुल संख्या 808 पहुंची

दुनिया के साथ-साथ भारत में भी Coronavirus का आतंक जारी है. भारत में अब तक Coronavirus से तकरीबन 56 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में लगभग 3300 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. वहीं WHO प्रमुख टेड्रोस अधोनम ने बताया कि अप्रैल में प्रत्येक दिन तकरीबन 80 हजार केस पूरी दुनिया में सामने आया है. दुनिया भर में कोरोना से लगभग 37 लाख लोग संक्रमित हैं. वहीं अभी तक 2.54 लाख लोग दम तोड़ चुके हैं. इसी बीच भारत के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने आशंका जाहिर किया है कि देश में जून-जुलाई के महीने में Coronavirus का संक्रमण चरम पर होगा. Coronavirus और Lockdown से जुड़े LIVE Updates के लिए पेज पर बनें रहे.

लाइव अपडेट

मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण के 25 नये मामले, संख्या 808 पहुंची

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 600 नये मामले, 399 चेन्नई से

सूरत में 25 सब्जी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये

सूरत में 25 सब्जी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद 9 से 14 मई तक सब्जी बाजार को बंद कर दिया गया है. उक्त जानकारी सूरत म्यूनिसपल कमिश्नर ने दी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों गुजरात में कई सब्जी और फल विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3390 मरीज

देश के 216 जिलों में कोरोना कोई मरीज नहीं मिला है. वहीं 42 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है. हालांकि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3390 मरीज सामने आये हैं. उक्त जानकारी हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी. देश में अबतक कुल 56342 लोग इस संक्रमण के शिकार हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे के 5231 कोच को कोविड केयर सेंटर में बदला जायेगा. इसके लिए रेलवे ने 250 स्टेशनों की पहचान कर ली है. इसमें माइल्ड मरीजों का उपचार होगा. उन्होंने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार राज्यों को रेड, आरेंज और ग्रीन जोन की सूची सौंपी जायेगी.

गृह मंत्रालय ने कहा- रेलवे ने 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने बताया कि सरकार ने देश में 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी है. इन ट्रेन के जरिये 2.5 लाख लोग अपने घर जा रहे हैं. सरकार दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए यह प्रयास कर रही है.

BSF के 30 तीन जवान कोरोना पॉजिटिव

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस बात की जानकारी बीएसएफ की तरफ से ही दी गयी है. इनमें से 24 लोग त्रिपुरा के है और छह दिल्ली के हैं. बताया गया है कि इन लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है. इनमें से कुछ झज्जर के एम्स में और कुछ जीबी पंत अस्पताल अगरतला में भरती हैं.

राजस्थान में कोरोना के 64 नये मामले, कुल केस 3491

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि प्रदेश में कोरोना के 64 नये मामले सामने आये हैं. इन केस के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 3491 हो गये हैं, जिनमें से सौ लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ सकता है

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 17 मई के बाद आगे भी बढ़ सकता है. महाराष्ट्र के सीएम ने इसके संकेत दिए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक महाराष्ट्र में मई के अंत तक लॉकडाउन जारी रह सकता है.

कर्नाटक में सर्वदलीय बैठक

कोविड19 के मुद्दे पर कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, विधायक दल के नेता सिद्धरमैया और कर्नाटक के डिप्टी सीएम मौजूद हैं.

बिहार में कोरोन वायरस के 556 मामले

बिहार में कोरोनावायरस के 6 और नए पॉज़िटिव मामले सामने आये हैं. सभी मामले समस्तीपुर ज़िले से हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या बढ़कर 556 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.

राहुल करेंगे पीसी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. लॉकडाउन के बाद राहुल गांधी का यह दूसरा प्रेस कॉन्फ्रेंस है. इंडिया टुडे के अनुसार यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे होगी.

24 घंटे में 3300 से अधिक नये केस

देश में 24 घंटे में कोरोनावायरस से 103 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या अब 56342 हो गयी है. 24 घंटे में 3300 से अधिक नये केस सामने आये हैं.

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 130 के पार

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पलामू में 5 नये मरीजों में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, तो राजधानी रांची में 8 लोगों को रिम्स से छुट्टी देने की तैयारी चल रही है. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 132 हो गयी है.

अमेरिका में एक दिन में तकरीबन 2500 मौत

अमेरिका में कोरोनावायरस की रफ्तार फिर तेज हो गयी है. 24 घंटे में अमेरिका में 2448 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रत्येक घंटे वहां पर 102 लोगों की मौत हो हुई है. अमेरिका में अब तक 75,543 लोग दम तोड़ चुके हैं.

दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड सबसे अधिक केस

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 448 नये केस मिले हैं. दिल्ली में एक दिन में अब तक का यह सबसे अधिक केस सामने आया है. राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 5980 हो गयी है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 66 लोगों की मौत हो चुकी है.

एमपी में मौत का आंकड़ा 200 के करीब

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी पड़ी है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. राज्य में गुरूवार को आठ लोगों ने दम तोड़ दिया. राज्य में अब तक कोरोना से 193 लोगों की मौत हो चुकी है. संख्या की बात की जाये तो राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 24 घंटे में 114 बढ़े हैं, जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 3252 पर पहुंच गयी है.

गुजरात में आंकड़ा 7000 के पार

गुजरात में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 7000 क्रॉस कर चुकी है. गुजरात में 24 घंटे में 388 नये केस सामने आये हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 425 हो गयी है. गुरूवार को 29 लोग ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अकेले अहमदाबाद में 4991 केस है. अहमदाबाद में अब तक 321 लोगों की जान जा चुकी है.

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 1362 नये केस

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस पिक पर पहुंचता जा रहा है. राज्य में कोरोना के 1362 नये केस मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इसी के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 18,120 हो गयी है. टोपे ने बताया कि आज राज्य में 207 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 43 नये मौत के मामले सामने आये हैं. राज्य में अब तक कोरोना से तकरीबन 700 लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें