Coronavirus Latest Updates Live : बंगाल और मिजोरम में 30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन
Coronavirus lockdown unlock latest news live updates : देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7000 से अधिक गयी है. वहीं इस वायरस से अब तक तकरीबन 2 लाख 55 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 9983 नये केस सामने आ चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले सात दिनों में रोज नये रिकॉर्ड बनाते जा रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब बतायी जा रही है, जिसके बाद केजरीवाल ने खुद को कोरेंटीन कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल केजरीवाल अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे. इसी बीच केंद्र सरकार ने आज से धर्म स्थल, मॉल्स इत्यादि खोलने की इजाजत दे दी है. वहीं बात अमेरिका की करें तो अमेरिका में अब तक कोरोनावायरस से 1 लाख 10 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 20 लाख लोग अबतक संक्रमित हो चुके हैं. कोरोनावायरस और लॉकडाउन से जुड़े लाइव अपडेट के लिए पेज से बने रहिए.
मुख्य बातें
Coronavirus lockdown unlock latest news live updates : देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7000 से अधिक गयी है. वहीं इस वायरस से अब तक तकरीबन 2 लाख 55 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 9983 नये केस सामने आ चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले सात दिनों में रोज नये रिकॉर्ड बनाते जा रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब बतायी जा रही है, जिसके बाद केजरीवाल ने खुद को कोरेंटीन कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल केजरीवाल अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे. इसी बीच केंद्र सरकार ने आज से धर्म स्थल, मॉल्स इत्यादि खोलने की इजाजत दे दी है. वहीं बात अमेरिका की करें तो अमेरिका में अब तक कोरोनावायरस से 1 लाख 10 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 20 लाख लोग अबतक संक्रमित हो चुके हैं. कोरोनावायरस और लॉकडाउन से जुड़े लाइव अपडेट के लिए पेज से बने रहिए.
लाइव अपडेट
बंगाल में 30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज घोषणा की कि बंगाल में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा. ममता बनर्जी ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह घोषणा की. बढ़ते मामलों को देखते हुए मिजोरम में भी लॉकडाउन बढ़ाये जाने की घोषणा हुई है.
कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर दिल्ली सरकार की बैठक
दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है या नहीं इसपर दिल्ली सरकार कल समीक्षा बैठक करेगी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज जानकारी दी.
दिल्ली के वसंत कुंज में खुला एंबिएंस मॉल
अनलॉक वन के दूसरे फेज में आज देश भर में मंदिर, मस्जिद, मॉल और रेस्टोरेंट खुल गये हैं. इसी क्रम में वसंत कुंज का एंबिएंस मॉल खुल गया है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही मॉल खोला गया है.
Tweet
आंध्र प्रदेश में 125 नये केस
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 125 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 3843 हो गए हैं जिनमें 1381 सक्रिय मामले, 2387 डिस्चार्ज और 75 मौतें शामिल हैं.
केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब बतायी जा रही है, जिसके बाद केजरीवाल ने खुद को कोरेंटिन कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल केजरीवाल अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे.
चुनाव आयोग के अधिकारी कोरोना से संक्रमित
अब कोरोनावायरस के चपेट में चुनाव आयोग कार्यालय आ चुका है. एएनआई के अनुसार चुनाव आयोग के एक अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.
महाराष्ट्र पुलिस को राहत
महाराष्ट्र पुलिस के लिए राहत की खबर है. महाराष्ट्र पुलिस में बीते 24 घंटे में एक भी जवान कोरोना से संक्रमित नहीं मिले हैं. बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस के अबतक 30 जवान की मौत कोरोना से हो गयी है.
पटना पुलिस के जवानों का होगा कोरोना जांच
राजधानी पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्र व पुलिस लाइन में तैनात बीमार या स्वास्थ्य संबंधित समस्या से जूझ रहे पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच होगी. इस संबंध में सीनियर एसपी कार्यालय को चिट्ठी लिखी गयी है. वैसे पुलिसकर्मी जो कैंसर व किडनी जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनकी भी जांच कराने का आदेश जारी किया गया है. तत्काल कोरोना की जांच कराने को कहा गया है. सोमवार से बीमार पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर जांच कराने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
सीआरपीएफ के एक जवान की मौत
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि 5 जून को कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये एक जवान की मौत हो गयी है. जवान वर्तमान में श्रीनगर में तैनात थे. वे 5 जून को कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये थे.
9983 नये केस, 204 की मौत
देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 2 लाख 56 हजार से अधिक हो गई है, बीते 24 घंटे में 9983 नये केस सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में अबतक 7100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में 105नये केस
झारखंड में रविवार को कोरोना के 105 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें धनबाद से 25, सिमडेगा में 13, लोहरदगा में 11, गिरिडीह से 11, जामताड़ा नौ, जमशेदपुर (पू सिंहभूम) से आठ, रामगढ़ में छह, गुमला में चार, हजारीबाग में तीन, लातेहार में तीन, गढ़वा से तीन, कोडरमा से दो, प सिंहभूम से दो व रिम्स में दो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने पुष्टि की है. राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,135 पहुंच गया है.
बिहार में आंकड़ा 5000 के पार
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 239 नये मामले सामने आये, इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5070 पहुच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, राज्य में अब तक 2405 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है.
कोरोना मामलों में चीन से आगे निकला महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के अबतक 85975 केस सामने आ चुके हैं, जिसेक बाद महाराष्ट्र मरीजों की संख्या में चीन से आगे निकल चुका है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3007 नये केस सामने आये हैं. वहीं राज्य में अबतक 3060 लोगों की मौत हो गई है.
कुछ महीनों में शुरू हो जायेगा खेल आयोजन- रीजीजू
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने रविवार को कहा कि देश को कुछ महीनों में खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए तैयार हो जाना चाहिए और सरकार चाहती है कि सिर्फ टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में शामिल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ी जल्द से जल्द दोबारा ट्रेनिंग शुरू करें.
अबतक तकरीबन 7000 की मौत
देश में रविवार को लगातार पांचवें दिन भी एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा जहां, 9,971 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,628 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 6,929 हो गई है.
दिल्ली में कोरोनावायरस तीसरे स्टेज में : कांग्रेस
कांग्रेस ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर का 25 प्रतिशत होना महामारी के सामुदायिक प्रसार की शुरुआत का संकेत है और अभी शहर को ‘अनलॉक’ करने का सही समय नहीं है.
खुलेंगे स्मृति स्थल
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने रविवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने सोमवार से उपासना स्थलों वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित 820 स्मारकों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है.
अहमदाबाद में 1000 से अधिक मौत
अहमदाबाद में कोविड-19 से 21 और लोगों की मौत के साथ जिले में मृतकों की संख्या 1,015 हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 318 नये मामले सामने आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 14,285 पर पहुंच गयी है.