Indian Railways: 3 मई तक न ट्रेन चलेगी-न प्लेन, अगले आदेश तक सभी तरह की टिकट बुकिंग पर रोक, 31 जुलाई तक रिफंड
IRCTC, Indian Railway news update: कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश अब तीन मई तक लॉकडाउन रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की. लॉकडाउन बढने के भारतीय रेलवे ने भी यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया.
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश अब तीन मई तक लॉकडाउन रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की. लॉकडाउन बढने के भारतीय रेलवे ने भी यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया. इसकी जानकारी रेलवे मंत्रालय के अधिकारी राजेश दत्त बाजपेयी ने दी. इससे पहले 21 दिनों के लॉकडाउन के तहत रेलवे ने अपनी यात्री ट्रेनें 14 अप्रैल तक कर दी थीं. भारत में हवाई सेवाओं को 03 मई तक रद्द कर दिया गया है. उड्डयन मंत्रालय ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दे दी है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं तीन मई तक बंद रहेंगी. इधर, रेलवे की ओर से कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी तरह की टिकट बुकिंग पर रोक रहेगी.
Also Read: Coronavirus: 20 अप्रैल तक हर गांव, हर शहर देगा कोरोना टेस्ट, पास हुए तभी मिलेगी लॉकडाउन में सशर्त छूटभारतीय रेलवे द्वारा जारी निर्देश में प्रीमियम ट्रेनें, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई 2020 तक चौबीसों घंटे रद्द रहेंगी. भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल और पार्सल गाड़ियों की आवाजाही बनी रहेगी. साथ ही यात्री टिकट बुकिंग 3 मई तक के लिए बंद कर दी गई है. रेलवे स्टेशनों और रेलवे स्टेशन परिसर में आरक्षित/अनारक्षित यात्रा के लिए रेल यात्रा टिकटों की बुकिंग के लिए सभी काउंटर 3 मई 2020 तक बंद रहेंगे. जो भी टिकट तीन मई तक बुकिंग हुई है वो सारी रद्द होगी और यात्रियों को उनका रिफंड मिलेगा.
Indian Railways extends suspension of its passenger services till May 3: Indian Railways Officials pic.twitter.com/QAoZYHnIbv
— ANI (@ANI) April 14, 2020
प्रधानमंत्री के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा के बाद रेलवे बोर्ड में संबंधित अधिकारियों की तत्काल बैठक हुई. उसी में फैसला हुआ कि अब लोगों को रद्द हुई गाड़ियों के टिकट कैंसल कराने का उसका रिफंड देने के लिए 31 जुलाई 2020 तक का वक्त मिलेगा. इससे पहले बीते 23 मार्च को रेलवे ने कैंसल टिकट का भुगतान लेने की समय सीमा को बढ़ाते हुए 3 महीने तक कर दिया था. उससे पहले 72 घंटे के अंदर रिफंड लेना पड़ता था. अब जिन यात्रियों ने रेलगाड़ियों का टिकट ऑनलाइन कटाया है, उनका रिफंड अपने आप चला जाएगा। उनके पैसे उसी खाते में चले जाएंगे,जहां से भुगतान किया गया था. जिन लोगों ने यात्रा के लिए काउंटर टिकट कटाया है, उन्हें टिकट कैंसल करवाने के लिए काउंटर पर ही जाना होगा। लॉकडाउन खुलने के बाद काउंटर पर भीड़ ना बढ़े, इसके लिए टिकट कैंसल करवाने की समय सीमा 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दी गई है.
Also Read: लॉकडाउन 2.0 : IPL 2020 की उम्मीदें खत्म! BCCI तीन मई के बाद लेगा फैसलाबता दें कि आज पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और लॉकडाउन बढाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा.
Also Read: PM Modi Speech, LIVE Updates: 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए पीएम मोदी ने क्या बताई आगे की रणनीति