कोविड में जान गंवाने वाले इन लोगों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी
coronavirus maharashtra today संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नगराले ने कहा कि राज्य के अलग-अलग पुलिस रेंज में ड्यूटी निभाते समय जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों के 183 सदस्यों को इस सप्ताह नियुक्ति पत्र जारी किए गए.
महाराष्ट्र पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के दौरान ड्यूटी निभाते समय जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के 183 परिजनों को नौकरियां दी हैं. डीजीपी हेमंत नगराले ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया .
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नगराले ने कहा कि राज्य के अलग-अलग पुलिस रेंज में ड्यूटी निभाते समय जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों के 183 सदस्यों को इस सप्ताह नियुक्ति पत्र जारी किए गए.
उन्होंने कहा कि इनमें 30 नियुक्ति पत्र बृहस्पतिवार को नागपुर में जारी किए गए. नागपुर और पड़ोसी जिलों में पुलिस विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए नगराले ने कहा कि सरकारी योजना के तहत अनुकंपा आधार पर नियुक्तियां की गयी हैं.
Also Read: अब विधान परिषद में भी पारित हो गया लव जिहाद रोधी विधेयक, पढ़ें कितनी मिलेगी सजा
डीजीपी ने कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस में 20,000 रिक्तियां हैं और उन्हें दो चरण में भर्ती अभियान के जरिए भरने की योजना है. वर्तमान में 7,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.