इन राज्यों में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण,केंद्र ने भेजी एक्सपर्ट की टीम
इस टीम का काम होगा कि वह राज्यों में इस बात का पला लगायेगी कि कैसे इन राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह क्या है. क्या राज्य कोरोना से बचाव के नियमों का पालन कर रहे हैं.
देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में एक्सपर्ट की टीम भेजी है. जिन राज्यों में केंद्र ने टीम भेजी है उनमें वैसे राज्य है जहां कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. जिन दस राज्यों में केंद्र की एकस्पर्ट टीम पहुंची है उनमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और जम्मू-कश्मीर.
Also Read: EPFO ने शुरू की नयी सुविधा, कर्मचारियों को मिलेगा यह बड़ा लाभ
इस टीम का काम होगा कि वह राज्यों में इस बात का पला लगायेगी कि कैसे इन राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह क्या है. क्या राज्य कोरोना से बचाव के नियमों का पालन कर रहे हैं. अगर कर रहे हैं किन वजहों से यह संक्रमण फैल रहा है औऱ कैसे इस पर लगाम लगाया जा सकता है. टीम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगी.
Also Read: इन दो कुत्तों को ढूंढ़िये और पायें साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा का इनाम
केद्र ने राज्यों से भी कहा है कि कोरोना संक्रमण जिस वजह से बढ़ रहा है उनकी पहचान करें. इस कोरोना संक्रमण के चेन को कैसे तोड़ा जा सकता है इस पर भी फोकस करें. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से कई उपाय किये गये हैं. महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.