Loading election data...

Coronavirus : महाराष्ट्र और तमिलनाडु में आंकड़ा 400 के पार, जानिए किस राज्य में है कितने संक्रमित मरीज

India में Coronavirus का संकट बढ़ता जा रहा है. देशभर में लगातार वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक कुल 2902 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. वहीं इस वायरस से 68 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

By AvinishKumar Mishra | April 4, 2020 1:37 PM

नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस का संकट बढ़ता जा रहा है. देशभर में लगातार वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक कुल 2902 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. वहीं इस वायरस से 68 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. तेजी से संख्सा बढ़ने के पीछे तबलीगी जमात के कार्यक्रम को जिम्मेदार माना जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले दो दिनों में तबलीगी से जुड़े 647 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

पिछले 24 घंटे की बात की जाये तो कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. शनिवार को भारत में 400 नये मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इन आंकड़ों में मुंबई में सबसे अधिक 43 नये मरीज सामने आये हैं, जबकि राजस्थान में 12, ओडिशा में 11 और गुजरात में 10 नये मरीज मिले हैं.

अब तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो महाराष्ट्र में सबसे अधिक 423 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि तमिलनाडु इस सूची में दूसे स्थान पर है.

Also Read: तबलीगी जमात बना सिरदर्द ! 647 के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य मंत्रालय सकते में, जांच की बढ़ी रफ्तार

राज्य आंकड़ा

आंध्र प्रदेश- 161

अंडमान – 10

अरुणाचल प्रदेश- 01

असम- 24

बिहार- 29

चंडीगढ़- 18

छत्तीसगढ़- 09

दिल्ली- 386

गोवा- 06

गुजरात – 95

हरियाणा- 49

हिमाचल-06

जम्मू कश्मीर-75

झारखंड- 02

कर्नाटक-128

केरल- 295

लद्दाख– 14

Also Read: दक्षिण एशिया में कोविड-19 का सबसे बड़ा स्रोत बना तबलीगी जमात, दुनिया के अलग-अलग देशों के 1,500 लोग हुए थे जमा

मध्य प्रदेश– 104

महाराष्ट्र– 423

मणिपुर– 02

मिजोरम– 01

ओडिशा– 05

पुदुचेरी– 05

पंजाब– 53

राजस्थान– 179

तमिलनाडु– 411

तेलंगाना– 158

उत्तराखंड– 16

उत्तर प्रदेश– 174

पश्चिम बंगाल– 63

अब तक 68 मौत– अब तक देश में कोरोनावायरस से 68 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 163 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज का खतरा– निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात मामले में जिस तरह से कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उससे सरकार को डर है कि कहीं यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज में न बदल जाये. सरकारी अधिकारियों की मानें तो जमात के लोग जिस तरह से अलग-अलग फैले हैं वो वायरस फैलाने का सबसे बड़ा डर है.

Next Article

Exit mobile version