Coronavirus : महाराष्ट्र और तमिलनाडु में आंकड़ा 400 के पार, जानिए किस राज्य में है कितने संक्रमित मरीज
India में Coronavirus का संकट बढ़ता जा रहा है. देशभर में लगातार वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक कुल 2902 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. वहीं इस वायरस से 68 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस का संकट बढ़ता जा रहा है. देशभर में लगातार वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक कुल 2902 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. वहीं इस वायरस से 68 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. तेजी से संख्सा बढ़ने के पीछे तबलीगी जमात के कार्यक्रम को जिम्मेदार माना जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले दो दिनों में तबलीगी से जुड़े 647 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
पिछले 24 घंटे की बात की जाये तो कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. शनिवार को भारत में 400 नये मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इन आंकड़ों में मुंबई में सबसे अधिक 43 नये मरीज सामने आये हैं, जबकि राजस्थान में 12, ओडिशा में 11 और गुजरात में 10 नये मरीज मिले हैं.
अब तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो महाराष्ट्र में सबसे अधिक 423 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि तमिलनाडु इस सूची में दूसे स्थान पर है.
राज्य आंकड़ा
आंध्र प्रदेश- 161
अंडमान – 10
अरुणाचल प्रदेश- 01
असम- 24
बिहार- 29
चंडीगढ़- 18
छत्तीसगढ़- 09
दिल्ली- 386
गोवा- 06
गुजरात – 95
हरियाणा- 49
हिमाचल-06
जम्मू कश्मीर-75
झारखंड- 02
कर्नाटक-128
केरल- 295
लद्दाख– 14
मध्य प्रदेश– 104
महाराष्ट्र– 423
मणिपुर– 02
मिजोरम– 01
ओडिशा– 05
पुदुचेरी– 05
पंजाब– 53
राजस्थान– 179
तमिलनाडु– 411
तेलंगाना– 158
उत्तराखंड– 16
उत्तर प्रदेश– 174
पश्चिम बंगाल– 63
अब तक 68 मौत– अब तक देश में कोरोनावायरस से 68 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 163 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज का खतरा– निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात मामले में जिस तरह से कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उससे सरकार को डर है कि कहीं यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज में न बदल जाये. सरकारी अधिकारियों की मानें तो जमात के लोग जिस तरह से अलग-अलग फैले हैं वो वायरस फैलाने का सबसे बड़ा डर है.