Coronavirus in Jammu Kashmir : कोरोना संकट के बीच भी कश्‍मीर में नहीं मान रहे पत्थरबाज, मेडिकल टीम को बनाया बंधक फिर…

coronavirus in jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के वाठूरा गांव में कोरोना की स्क्रीनिंग करने गयी मेडिकल टीम को बंधक बनाया गया. इसके बाद टीम को बचाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की.

By Amitabh Kumar | April 12, 2020 12:32 PM

coronavirus in jammu kashmir : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या रविवार को 273 हो गयी और कोविड-19 मरीजों की संख्या 8,356 पर पहुंच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 7,367 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 715 लोग ठीक हुए और एक व्यक्ति विदेश चला गया है. इधर, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के वाठूरा गांव में कोरोना की स्क्रीनिंग करने गयी मेडिकल टीम को बंधक बनाया गया. इसके बाद टीम को बचाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. जानकारी के अनुसार सभी बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

Also Read: Tablighi Jamaat : 30 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं,आखिर कहां छिपा है मौलाना साद, ससुराल में भी पुलिस पहुंची लेकिन…

पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि एक शख्‍स को स्क्रीनिंग के लिए लेकर जाना था लेकिन उसके परिवार ने मना कर दिया और मेडिकल टीम को अपने घर के अंदर बंधक बना लिया. उन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस गांव पुहंची तो उन पर पत्थरों से हमला किया गया. लेकिन मेडिकल टीम को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया. हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये. गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर चार लोग दम तोड़ चुके हैं.

सुरक्षाबलों पर हमला करते रहें हैं पत्थरबाज

यदि आपको याद हो तो जम्मू-कश्‍मीर में हमारे सुरक्षाबलों पर हमले होते रहे हैं. मुठभेड़ के बाद अकसर ये खबर आती थी कि सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की गयी है.

Also Read: कैसा हो सकता है Lockdown-2! पीएम मोदी सुरक्षा के साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने की शुरू करेंगे कोशिश
65 कैदी किये गये रिहा

जम्मू-कश्मीर की जेलों में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत बंद किये गये 22 लोगों के सहित 65 कैदियों को रिहा किया गया है. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ऐसा किया गया. जेलों के महानिदेशक ने जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय की खंडपीठ को सौंपी एक लिखित रिपोर्ट में बात कही है.

34 और लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम से करीब 34 और लोगों की मौत हुई. अब तक सबसे ज्यादा 127 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 22 और दिल्ली में 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पंजाब में 11 लोगों की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 10 और तेलंगाना में नौ मौत हुई है. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छह लोगों ने जबकि पश्चिम बंगाल में पांच लोगों ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर में चार और उत्तर प्रदेश में पांच मौत हुई है. हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version