Coronavirus LIVE Updates: महाराष्ट्र में कम होने लगे हैं कोरोना के नये मामले, जानें बिहार, यूपी, बंगाल सहित अन्य राज्यों का हाल
Coronavirus Today LIVE Updates (11 MAY): कोरोना वायरस (Covid-19) की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) ने पूरे देश में तांडव तो मचाया, लेकिन इस बीच ऑक्सीजन (Shortage of Oxygen in Hospitals) की कमी से कई लोगों की जान जा रही है. आंध्रा प्रदेश के तिरुपति में ऑक्सीजन की कमी से 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इधर, रविवार को कोरोना की रफ्तार में कमी देखी गई. 3.66 नये मामले ही सामने आए. वहीं, मौत के बढ़ते आंकड़ों में भी कमी आई है. हालांकि, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, असम, बंगाल यूपी कर्णाटक बिहार और झारखंड समेत कई और राज्यों में अभी भी संक्रमण की दर डरा रही है. कोरोना महामारी से जुड़ी देश दुनिया की पल पल की अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…
मुख्य बातें
Coronavirus Today LIVE Updates (11 MAY): कोरोना वायरस (Covid-19) की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) ने पूरे देश में तांडव तो मचाया, लेकिन इस बीच ऑक्सीजन (Shortage of Oxygen in Hospitals) की कमी से कई लोगों की जान जा रही है. आंध्रा प्रदेश के तिरुपति में ऑक्सीजन की कमी से 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इधर, रविवार को कोरोना की रफ्तार में कमी देखी गई. 3.66 नये मामले ही सामने आए. वहीं, मौत के बढ़ते आंकड़ों में भी कमी आई है. हालांकि, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, असम, बंगाल यूपी कर्णाटक बिहार और झारखंड समेत कई और राज्यों में अभी भी संक्रमण की दर डरा रही है. कोरोना महामारी से जुड़ी देश दुनिया की पल पल की अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
बंगाल में एक दिन में संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा नये मामले, 132 की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में 20,136 नये मामले दर्ज किये गये हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 132 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 18,994 लोग ठीक हुए हैं. कुल एक्टिव मामले 1,28,683 हो गये हैं.
उत्तर प्रदेश में एक दिन में 20,463 नये मामले, 306 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 20,463 नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 29,358 लोग ठीक हुए हैं और 306 और लोगों की मौत हो गयी है. प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 15,45,212 हो गये हैं और एक्टिव मामले 2,16,057 हैं.
मध्य प्रदेश में 9,754 नये मामले आये सामने, 94 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में 9,754 नये मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, एक दिन में 94 लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 9,517 लोग ठीक हुए हैं. कुल एक्टव मामले 1,11,366 हो गये हैं.
बिहार में एक दिन में कोरोना के आए 10,920 नये मामले
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में 10,920 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 1,02,099 हो गये हैं.
कर्नाटक में एक दिन में 39,510 नये कोरोना संक्रमण के मामले
कर्नाटक में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 39,510 नये मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, इस वायरस केसंक्रम से 480 लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 22,584 लोग ठीक हुए हैं. कुल एक्टिव मामले 5,87,452 पहुंच गये हैं. अब तक 19,852 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में एक दिन 16,080 नये मामले, 169 लोगों की मौत
राजस्थान में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 16080 नये मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में 169 और लोगों की मौत हो गयी है. 13198 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. कुल एक्टिव मामले 2,05,730 हैं.
गुजरात में एक दिन में 10,990 नये मामले, 118 की मौत
गुजरात में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 10,990 नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 118 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में 15,198 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव मामले 1,31,832 हैं. अब तक 8,629 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में एक दिन में 40,956 नये मामले, 793 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 40,956 नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 793 और लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 71,966 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में एक्टिव मामले 5,58,996 हैं. अब तक कुल 77,191 लोगों की मौत हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 4,977 नये मामले
हिमाचल प्रदेश के एक दिन में कोरोना संक्रमण के 4,977 नये मामले देखने को मिले हैं. वहीं एक दिन में 3,098 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव मामले 36,232 हैं. अब तक 1,989 लोगों की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना के 29,272 नये मामले, 298 लोगों की मौत
तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 29,272 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं पिछले 24 घंटे में 298 लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान 19,182 लोग ठीक भी हुए. राज्य में एक्टिव मामले 1,62,181 हैं. अब तक 16,178 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई में 41,102 एक्टिव मामले, पिछले 24 घंटे में आये 1717 नये केस
मुंबई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1717 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 6,082 लोग ठीक भी हुए हैं. शहर में अब तक कोरोना संक्रमण से 13,942 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल एक्टिव मामले 41,102 हैं.
उत्तराखंड में एक दिन में 7,120 नये मामले, 118 लोगों की मौत
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,120 नये मामले दर्ज किये गये. इसी अवधि में 4,933 लोग ठीक हुए और 118 और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में इस समय एक्टिव मामले 76,500 हैं.
आंध्र प्रदेश में एक दिन में आए 20,345 नये मामले, 24 घंटे में 108 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 20,345 नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 108 और लोगों की मौत हो गयी है. इस अवधि में 14,502 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में कुल मामले बढ़कर 13,22,934 हो गये हैं. अब तक 8,899 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 1,95,102 हैं.
दिल्ली में एक दिन में आए 12,481 नये मामले, 347 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक दिन में 12,481 नये मामले सामने आये हैं, वहीं इस वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 347 और लोगों की मौत हो गयी है. यहां पॉजिटिविटी रेट घटकर 17.76% हो गया है. एक दिन में 13,583 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव मामले 83,809 हैं. अब तक 20,010 लोगों की मौत हो चुकी है.
वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों को प्राथमिकता दे राज्य सरकार : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर से कहा है कि वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों को प्राथमिकता देनी चाहिए. राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि केंद्र की ओर से 45 साल के ऊपर के लोगों के लिए जो वैक्सीन भेजी जा रही है, उसमें से 70 प्रतिशत दूसरे डोज के लिए इस्तेमाल करें.
लोगों को धोखा देना ही दिल्ली सरकार की रणनीति
Tweet
नागालैंड में 14 मई से पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागालैंड में 14 मई से पूर्ण लॉकडाउन होगा. इस दौरान लागू होंगी सख्त पाबंदियां.
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में कमी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के दूसरे लहर की पीक अब धीरे धीरे कम हो रही है. उन्होंने बताया की फिलहाल कोविड अस्पतालों में 3500 बेड खाली हैं.
Tweet
सिर्फ दो कंपनिया न बनाएं वैक्सीन
दिल्ली के सीए अरविंद केजरीवाल ने कहा है की कोरोना वैक्सीन का उत्पादन और बढ़ाना होगा. अभी केवल 2 कंपनियां ही वैक्सीन बना रही है.
Tweet
हज हाउस बना कोविड अस्पताल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हज हाउस को कोविड अस्पताल बना दिया गया है. इसमें कोरोना मरीजों के लिए 255 बेड लगे हैं, जिसमें 25 बेड्स पर वेंटिलेटर भी सुविधा है. यह बहुत हाईटेक अस्पताल है, जहां कोविड के इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
Tweet
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची कानपुर
Tweet
कोरोना के नए मामले
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,29,942 नये मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 3876 हो गई है.
Tweet
4 लोगों की मौत, 4 घायल
यूपी के अंबेडकरनगर में 4 लोगों की मौत हो गई है, और 4 की हालत गंभीर बना हुई है. परिजनों का कहना है कि ज्यादा शराब पीने से इनकी जान गई है. (टीवी न्यूज)
अबतक किए गए सैंपलों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि, भारत में बीते दिन रविवार को कोरोना वायरस के 18,50,110 सैंपल टेस्ट किए गए. इसके साथ अबतक कुल 30,56,00,187 सैंपलों का टेस्ट किया जा चुका है.
पेरोल पर कैदिया को रिहा करेगी यूपी सरकार
यूपी में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. जेल में बंद कैदियों में भी कोरोना के मरीज बढ़ कहे हैं, जिसके बाद यूपी सरकार ने कैदियों को पेरोल पर छोड़ने का फैसला किया है. खबर है कि कोरोना के कारण 10 हजार कैदियों को पेरोल पर रिहा किया जाएगा. (टीवी न्यूज)
काफी खतरनाक है कोरोना वायरस का वेरिएंट
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर है. बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे मेंकोरोना के नये नये वेरिएंट्स ने चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मिला कोरोना वेरिएंट काफी संक्रमण फैला रहा है. कोरोना के इस वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन चिंतित है. इस मामले में कुछ वैज्ञानिकों का कहना है यह वेरिएंट काफी खतरनाक और तेजी से संक्रमण फैला सकता है. यह भी देवा है कि यह कोरोना वैक्सीन को भी बेअसर कर सकता है
Tweet
वेस्ट बंगाल में कोरोना
पश्चिम बंगाल में बीते दिन कोरोना के 19,445 नए मामले सामने आए.जबकिस कोरोना से 134 लोगों की जान चली गई. वहीं, 18,675 लोग कोरोना से ठीक होकर घरों को लौट गए हैं.
Tweet
ऑक्सीजन की कमी के कारण 11 मरीजों ने तोड़ा दम
पूरे देश में कोरोना वायरस का तांडव है. ऐसे में आंध्र प्रदेश के तिरुपति से एक दुखद खबर आ रही है. यहां के रुइया अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया. ऑक्सीजन की सप्लाई में कुछ देर हुई, जिसके कारण 11 मरीजों की जान चली गई. वहीं, प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.
Tweet
Posted by: Pritish Sahay