17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर के बाद दक्षिण भारत के मुकाबले उत्तर भारत में तेजी से कम हो रहे संक्रमण के मामले

Coronavirus News: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद अब फिर से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. लगभग देश के सभी राज्यों में संक्रमण के नये मामलों में गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट के ट्रेंड को देखने पर पता चलता है कि दक्षिण भारत के राज्यों को मुकाबले उत्तर भारत के राज्य और महाराष्ट्र में तेजी से मामले घट रहे हैं.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद अब फिर से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. लगभग देश के सभी राज्यों में संक्रमण के नये मामलों में गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट के ट्रेंड को देखने पर पता चलता है कि दक्षिण भारत के राज्यों को मुकाबले उत्तर भारत के राज्य और महाराष्ट्र में तेजी से मामले घट रहे हैं.

उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो हरियाणा में 9 मई को कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए थे. हालांकि उसके बाद तीन जून तक हर दिन 8.9 फीसदी की दर से मामले कम हुए. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सबसे तेजी से गिरावट राजस्थान में आयी. यहां कोरोना मामलों में 8.5 फीसदी की दर से कमी आयी. उसके बाद दिल्ली में 8.2 फीसदी, बिहार में 8.1, यूपी में 7.8 और उत्तराखंड में 7.6 फीसदी की दर से मामलों में गिरावट दर्ज की गयी.

वहीं अगर महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो इनमें कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट दर काफी कम रही है. तमिलनाडु में 2.7 फीसदी के दर से मामले कम हुए. जबकि आंध्र प्रदेश में 4.2 फीसदी की दर से मामले कम हुए. इस लिहाजे से देखें तो उत्तर भारत के राज्यों में दक्षिण भारत की तुलना में दोगुना दर से मामले कम हुए हैं. इनमें महाराष्ट्र भी शामिल है. दिल्ली राजस्थान, बिहार में महाराष्ट्र से दोगुना दर से मामले कम हो रहे हैं. जबकि आठ मई को कोरोना से मामलों में तेजी का बाद जारी गिरावट का राष्ट्रीय औसत 3.7 फीसदी है.

Also Read: कोवैक्सीन या कोविशील्ड कौन सी वैक्सीन है बेहतर, शोध में हुआ बड़ा खुलासा

हालांकि उत्तर भारत में तेजी से गिर रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं. उनका मानना है कि कोरोना के मामलों की रिपोर्टिंग में कुछ खामियां हैं. क्योंकि दक्षिण भारत के राज्यों में उत्तर भारत के राज्यों की अपेक्षा बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली है. हालांकि एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि दक्षिण भारत में भी तेजी से गिरावट आयेगी.

Also Read: हल्के और बिना लक्षण वाले कोरोना के मामलों में किसी दवा की जरूरत नहीं! जानें DGHS की नयी गाइडलाइंस

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें