कोरोना के गंभीर संकट से जूझ रहे देश के लिए अच्छी खबर है कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है. दूसरी लहर के दौरान पिछले एक सप्ताह में देश के कई हिस्सों में संक्रमण के नये मामले कम आये हैं. हालांकि कोरोना से हो रही मौत के मामले में फिलहाल कमी नहीं आयी है. पिछले एक सप्ताह में संक्रमण से 28000 लोगों की मौत हुई है जो पूरी दुनिया में दूसरी लहर के दौरान एक सप्ताह में हुए मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है.
पिछले एक सप्ताह में देश में 24 लाख नये मामले सामने आये हैं. जबकि इससे पहले के सप्ताह में 27.4 लाख नये मामले सामने आये थे. इसके मुताबिक नये मामलों में 16 फीसदी कमी आयी है. 10 से 16 मई के दौरान पिछले तीन हफ्तों की तुलना में सबसे कम मामले सामने आए हैं. इसका एक कारण यह भी है कि इस दौरान दैनिक मामलों में भी कमी आयी है.
मौत के आंकड़ों को देखें तो पिछले एक सप्ताह में औसतन 4048 मौत रोजाना के हिसाब से 28,334 मौतें दर्ज की गयी हैं. यह इससे पहले सप्ताह की तुलना में 4 फीसदी अधिक है. क्योंकि इ दौरान 27,243 मौत हुई थी. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक इससे पहले यूएस में 11 से 17 जनवरी के बीच कोरोना संक्रमण से 24,222 लोगों की मौत हुई थी. जो एक सप्ताह में हुई मौत का सर्वाधिक आंकड़ा था.
माना जा रहा है कि कोरोना से हो रही मौत के जो अधिकारिक आंकड़ें और कोरोना संक्रमण से जितने लोगों की मौत हो रही है उसके मुताबिक मौत के आंकड़े अधिक भी हो सकते हैं. क्योंकि कई राज्य सरकार द्वारा जारी मौत के आंकड़ों और शमशान घाट में रोज हो रहे अंतिम संस्कार के आंकड़ों से मेल नहीं खा रहे हैं.
रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2,82,086 मामले सामने आये. जो 20 अप्रैल के बाद पहली बार तीन लाख से कम थे. जिस तरीके से दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण तेजी ले फैला उसी प्रकार से कोरोना के मामलों में भी गिरावट देखी जा रही है. रविवार को जो मामले आये वह 6 मई को आये 4.14 लाख मामलों की तुलना में 30 फीसदी कम थे. हालांकि मौत के मामलों में कमी नहीं आयी है. रविवार को कोरोना संक्रमण से 4100 लोगों की मौत हुई.
Also Read: कोविशील्ड के सेकेंड डोज के लिए पहले से की गयी बुकिंग रद्द नहीं होगी, Co-WIN एप पर किया गया ये बदलाव
Posted By: Pawan Singh