Loading election data...

Coronavirus New Guidelines: नये साल के जश्न में पहरा! यहां बिना मास्क इंट्री नहीं, जानें नयी गाइडलाइन

Coronavirus New Guidelines: पब, रेस्टोरेंट और बार में नये साल का जश्न मनाने के लिए मास्क अनिवार्य होगा. नये साल का जश्न रात 1 बजे से पहले खत्म हो जाएगा. जानें कोरोना की नयी गाइडलाइन कहां आयी.

By Amitabh Kumar | December 26, 2022 5:24 PM
an image

Coronavirus New Guidelines: चीन सहित कई देशों में कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ रह हैं. इसको लेकर भारत में एहतियात बरता जा रहा है. कोरोना संक्रमण को लेकर कई बैठक केंद्र और राज्य सरकारें कर रहीं हैं. इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने जानकारी दी है कि मूवी थिएटर, स्कूल और कॉलेजों के अंदर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. पब, रेस्टोरेंट और बार में नये साल का जश्न मनाने के लिए मास्क अनिवार्य होगा. नये साल का जश्न रात 1 बजे से पहले खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं, बस सावधानी बरतने की जरूरत है.

आगे कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि हमने संबंधित जिलों के उपायुक्तों के तहत टास्क फोर्स समितियों की स्थापना की है जो यह सुनिश्चित करेंगे कि उचित (कोविड) दिशानिर्देशों का पालन किया जाए और सभी जिलों में शिविर लगाकर (वैक्सीन का) त्वरित टीकाकरण किया जाए.

कर्नाटक कैबिनेट की बैठक

इधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि और ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट बीएफ.7 संक्रमण को लेकर जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सोमवार को कहा कि सरकार सामान्य जीवन एवं आर्थिक गतिविधियों को बाधित किये बिना निवारक उपायों को लागू करेगी. कर्नाटक कैबिनेट की हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा की गयी.

Also Read: Coronavirus in China: चीनी कोरोना वैक्सीन पर खुद चीन के लोगों को भरोसा नहीं, कह रहे लोग- नहीं लगवाना
एक उच्च स्तरीय बैठक में होगी चर्चा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज में वृद्धि, इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और सांस संबंधी बीमारी के मामलों में परीक्षण को अनिवार्य बनाने आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी विषयों पर एक उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा की जाएगी.

Exit mobile version