Loading election data...

Coronavirus New Variant: जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, अलर्ट मोड में केंद्र सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है. यदि कोविड की लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी.

By Piyush Pandey | December 28, 2022 4:52 PM

अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के प्रसार की पिछली पद्धति का हवाला देते हुए यह कहा. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पूर्व में, यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नयी लहर आई थी… यह एक प्रवृत्ति रही है.

चीन और दक्षीण कोरिया में बढ़ते मामले, सरकार सतर्क

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है. यदि कोविड की लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी. चीन और दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने सतर्क किया है और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से किसी भी अकस्मात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने को कहा है.

बीएफ.7 से मामलों में वृद्धि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के मामलों में तेजी की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें की हैं. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 से मामलों में हालिया वृद्धि हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

भारत में 39 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना संक्रमित

भारत में बुधवार को कोरोना के 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अबतक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,468 हो गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है. सूत्रों की मानें, तो दो दिनों में छह हजार जांच में से 39 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री मांडविया गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे का जायजा लेंगे.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version