चीन सहित तकई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक हो रही वृद्धि के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आपात बैठक बुलाई है.
कोरोना से खौफ, अलर्ट मोड में सरकार
कोरोना से चीन में लगातार स्थिति खराब होती जा रही है. इधर ओमिक्रोन के तीन नये मामले भारत में आने से सरकार अलर्ट मोड में आ गयी है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रही है और मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दोपहर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से पहले राज्य में कोविड की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की आपात बैठक
जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया था कि वायरस के उभरते हुए स्वरूप पर नजर रखने के लिए संक्रमित नमूनों के पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग को तैयार किया जाए.
Maharashtra CM Eknath Shinde to chair a review meeting for COVID situation and preparedness in the state today afternoon before the State cabinet meeting in the evening. pic.twitter.com/Qagnk2P07q
— ANI (@ANI) December 22, 2022
मास्क लगाने और टीकाकरण कराने का सुझाव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और सभी राज्य सरकार को अलर्ट मोड पर रहने का सुझाव दिया. लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सुझाव दिया गया है.
चीन में कोरोना की स्थिति से डब्ल्यूएचओ चिंतित
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों को लेकर बेहद चिंतित हैं, क्योंकि देश ने अपनी ‘शून्य कोविड’ नीति को मोटे तौर पर छोड़ दिया है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं.