30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus New Variant: कोरोना का खौफ, अलर्ट मोड में सरकार, दिल्ली और महाराष्ट्र में आपात बैठक

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रही है और मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने का निर्देश दिया है.

चीन सहित तकई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक हो रही वृद्धि के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आपात बैठक बुलाई है.

कोरोना से खौफ, अलर्ट मोड में सरकार

कोरोना से चीन में लगातार स्थिति खराब होती जा रही है. इधर ओमिक्रोन के तीन नये मामले भारत में आने से सरकार अलर्ट मोड में आ गयी है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रही है और मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दोपहर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से पहले राज्य में कोविड की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की आपात बैठक

जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया था कि वायरस के उभरते हुए स्वरूप पर नजर रखने के लिए संक्रमित नमूनों के पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग को तैयार किया जाए.


Also Read: Coronavirus Update: क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के नये वेरिएंट BF7 ने बढ़ायी टेंशन, चीन में तबाही

मास्क लगाने और टीकाकरण कराने का सुझाव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और सभी राज्य सरकार को अलर्ट मोड पर रहने का सुझाव दिया. लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सुझाव दिया गया है.

चीन में कोरोना की स्थिति से डब्ल्यूएचओ चिंतित

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों को लेकर बेहद चिंतित हैं, क्योंकि देश ने अपनी ‘शून्य कोविड’ नीति को मोटे तौर पर छोड़ दिया है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें