Covid New Variant Omicron: दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नये वैरिएंट (बी.1.1.529) ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. कई देशों ने एहतियातन प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना का नया स्वरूप घातक है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए. इसमें देरी करने से नुकसान हो सकता है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि देश कोरोना से पिछले डेढ़ साल से लड़ रहा था. अब हम कोरोना से धीरे-धीरे उबर रहे हैं. हमें कोरोना के नये स्वरूप से सचेत रहने की जरूरत है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसपर चिंता जाहिर की है. कई देशों ने संक्रमित देश से अपनी उड़ानें रद्द कर दी है. यूरोपीय देशों ने कदम उठा लिये हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि भारत भी इस ओर कदम उठाये और विदेश से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाये. यदि इसमें देरी की गई तो ये नुकसानदायक हो सकता है.
Delhi CM Arvind Kejriwal in a letter to PM Narendra Modi, "urges to stop flights from regions witnessing the new variant, with immediate effect. Any delay may prove harmful." pic.twitter.com/IKFIhC2btA
— ANI (@ANI) November 28, 2021
इधर कर्नाटक सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर ठोस कदम उठाया है. सरकार ने बयान जारी करके कहा है कि केरल और महाराष्ट्र से आने वालों के लिए सीमा पर आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट (वैक्सीन के बावजूद) 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. वे छात्र जो पिछले 15 दिन के अंदर आये हैं उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट देना होगा.
Also Read: Omicron: कोरोना के नये वैरिएंट ‘अमिक्रोन’ ने बढ़ायी चिंता, विदेश से लौटे लोगों को खोज रहा स्वास्थ्य विभाग
आपको बता दें कि कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों में वायरस का डेल्टा स्वरूप मिला है. इस संबंध में बेंगलुरु ग्रामीण जिले के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों दक्षिणी अफ्रीकी नागरिक वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित हैं. दोनों क्रमश: 11 नवंबर और 20 नवंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये और इससे उन्हें ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमण होने की आशंका दूर हो गई है जिसको लेकर पूरी दुनिया में चिंता है.
द अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बावे, सिंगापुर, हांगकांग, इस्राइल व ब्रिटेन से भारत आनेवाले लोगों की सख्ती से कोविड जांच होगी. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, श्रीलंका और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने अफ्रीकी देशों से लोगों की आवाजाही पर बैन लगा दिया है.
Posted By : Amitabh Kumar