Coronavirus News: 15 दिन में 57 देशों तक पहुंचा ओमिक्रॉन, WHO ने कहा- नया वैरिएंट तेजी से फैला रहा संक्रमण
Coronavirus Latest News: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन 15 दिनों में ही दुनिया के 57 देशों तक यह पहुंच गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से संक्रमण फैला रहा है.
Coronavirus Omicron Variant: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैल रहा है. 15 दिनों में ही दुनिया के 57 देशों तक यह पहुंच गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से संक्रमण फैला रहा है. दुनिया में ओमिक्रोन का पहला मामला 24 नवंबर को सामने आया था. इसके बाद से लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं. WHO ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा वेरिएंट की अपेक्षा काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं, डब्ल्यूएचओ ने भी कहा कि अभी ठोस नतीजे निकाल लेना जल्दबाजी होगी.
यूके में ओमिक्रॉन के मिले 131 नए मामले
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 130 से ज्यादा मामले मिले हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में वर्क फ्रॉम होम कल्चर फिर से शुरू कर दिया है. लोगों को घरों से काम करने के लिए निर्देश दिए गए है. कोरोना के नये वेरिएंट के देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने कई और उपाये भी अपनाए हैं.
जर्मनी में एक दिन में 527 मौतें 69,601 नये मामले आये
जर्मनी में कोरोना के चलते हालात एक बार फिर से गंभीर हो गये हैं. देश में एक दिन में 527 कोविड मरीजों की मौत हुई है. यह संख्या 12 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है. जर्मनी में कोरोना से अब तक 1.04 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पिछले 24 घंटे में 69,601 नये केस मिले हैं. यहां अब तक 62.27 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 52.25 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
ओमिक्रोन अब दो रूपों में बदला, खतरनाक नहीं
ओमिक्रोन वैरिएंट का दो रूप सामने आया है. एक महीने पहले दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन (बी.1.1.529) का पता चला था, जिसे डब्ल्यूएचओ ने ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ बताया था. अब ओमिक्रोन के दो रूपों बीए.1 और बीए.2 का पता चला है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि नये रूपों को लेकर किसी तरह के खतरे की बात नहीं है. यह ज्यादा खतरनाक नहीं है.
कोवीशील्ड के उत्पादन में 50 प्रतिशत की कटौती होगी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड का उत्पादन अगले हफ्ते से 50 प्रतिशत घटाने जा रहा है. कंपनी के सीइओ अदार पूनावाला ने कहा कि कोवीशील्ड की आपूर्ति फिलहाल मांग से ज्यादा है. ऐसे में उत्पादन कम करना होगा. सरकार ने जो ऑर्डर दिये हैं, उन्हें अगले हफ्ते पूरा कर लिया जायेगा. कंपनी फिलहाल एक महीने में 25-27 करोड़ डोज बना रही है.
निर्धारित अस्पतालों में होगा ओमिक्रोन से पीड़ित मरीजों का इलाज
देश में ओमिक्रोन के मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा कि वायरस के इस नये वैरिएंट के मरीजों का उपचार केवल निर्धारित कोविड अस्पतालों के पृथक-वास वार्ड में ही करना होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि इन अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मी वायरस से बचाव के पर्याप्त उपाय अपनाएं, ताकि मरीज से अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे.
Posted by: Pritish Sahay