Loading election data...

Coronavirus News : पिछले साल आज ही WHO ने किया था कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित, अब फिर से देश में बढ़ने लगा खतरा

Coronavirus News, 11 march, WHO, global pandemic, Corona Lockdown, Nagpur, नागपुर लॉकडाउन, कोरोना महामारी कोरोना को लेकर आज गजब का संयोग है. पिछले साल 11 मार्च 2020 को आज ही के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था और आज ही देश में एक बार फिर से कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. यहां तक की इत्तेफाक देखिये आज ही महाराष्ट्र के नागपुर में फिर से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 4:43 PM

पिछले साल आज ही के दिन WHO ने घोषित किया था कोरोना को वैश्विक महामारी

देश में पिछले 76 दिन बाद आया सबसे अधिक कोरोना के नये मामले

नागपुर में फिर लगा लॉकडाउन

देश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण डराने लगा है. खासकर महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में स्थिति सबसे खराब होती जा रही है. महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के नये केस में बढ़ोतरी होती जा रही है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में कई जगहों पर लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू तक लगा दिया गया है. यहां तक की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने धमकी भी दे डाली है कि अगर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं, तो राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा.

Also Read: Full Lockdown Again : नागपुर में फिर पूर्ण लॉकडाउन, महाराष्‍ट्र में कोरोना के आंकड़े से सरकार चिंतित

कोरोना को लेकर गजब का संयोग

कोरोना को लेकर आज गजब का संयोग है. पिछले साल 11 मार्च 2020 को आज ही के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था और आज ही देश में एक बार फिर से कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. यहां तक की इत्तेफाक देखिये आज ही महाराष्ट्र के नागपुर में फिर से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है.

पिछले साल 31 जनवरी को देश में आया था कोरोना का पहला केस

मालूम हो पिछले साल 31 जनवरी को देश में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. उसी दिन WHO ने कोरोना का स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था. उस दिन के बाद से भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ते गए. बाद में 11 मार्च को WHO ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया. उसके बाद कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई शुरू हो गयी.

Also Read: PM मोदी की मां हीरा बेन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- आप भी जरूर लगवाएं

भारत ने कोरोना के खिलाफ जीता जंग, लेकिन एक बार फिर से खतरा बढ़ा

भारत कोरोना से प्रभावित दुनिया का दूसरा देश बन गया. अमेरिका के बाद भारत में कोरोना के संक्रमित मामले सबसे अधिक हैं. हालांकि अन्य देशों की तूलना में भारत में कोरोना से बहुत कम लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी जारी है, लेकिन इस बीच कोरोना ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,854 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई. इस वर्ष एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक नये मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में 76 दिन बाद इतने अधिक नये मामले सामने आये हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version