24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया भर में कोरोना से हो रही मौत के मामले में तीसरे स्थान पर भारत, लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन दोनों देशों में कोरोना से हुए मौत के आंकड़े भी डराने वाले हैं. कोविड वर्ल्ड ट्रैकर (covid world tracker) के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से अब तक एक लाख 85 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि ब्राजील में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा एक लाख 20 हजार से अधिक हो गया है. भारत में अमेरिका और ब्राजील से कम मौत दर्ज हुए हैं. भारत में आज स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ो के अनुसार 62,550 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि भारत में मृत्यु दर घटकर 1.81 फीसदी हो गया है.

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. अमेरिका और ब्राजील इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन दोनों देशों में कोरोना से हुए मौत के आंकड़े भी डराने वाले हैं. कोविड वर्ल्ड ट्रैकर के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से अब तक एक लाख 85 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि ब्राजील में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा एक लाख 20 हजार से अधिक हो गया है. भारत में अमेरिका और ब्राजील से कम मौत दर्ज हुए हैं. भारत में आज स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ो के अनुसार 62,550 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि भारत में मृत्यु दर घटकर 1.81 फीसदी हो गया है.

अमेरिका में भारत के मुकाबले कोरोना संक्रमण से तीन गुना अधिक मौत हुई है, जबकि ब्राजील में भारत से दोगुना मौत दर्ज की गयी है. जबकि अलग कोरोना मामलो की बात करें तो अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख के करीब पहुंच गयी है. वहीं ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख 12 हजार हो गयी है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 लाख के पार चली गयी है.

कुल कोरोना संक्रमित मामलों को देखें तो ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक है. जबकि मौत के मामले दोगुने हैं. जबकि अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या भारत के मुकाबले दोगुनी से कम पर यहां भारत से तीन गुना अधिक मौत दर्ज की गयी है. भारत से के बाद रूस और पेरू में कोरना संक्रमण से अधिक मौत हुई है.

वहीं देश में संक्रमण से मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है. आंकडों के मुताबिक देश में फिलहाल 7,52,424 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.72 प्रतिशत है. देश में संक्रमण के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गए थे वहीं 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार हो गए. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 28 अगस्त तक 4,04,066,09 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,28,761 नमूनों की जांच शुकवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,021 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 331 लोग महाराष्ट्र के थे.

Posted By: Pawan Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें