Coronavirus in India: कोरोना से ठीक हुए 75. 92 फीसदी संक्रमित, साढ़े 31 लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्या
coronavirus news : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत में एक अच्छी खबर यह है कि अब तक 75 फीसदी कोरोना संक्रमित इस कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण 60,975 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,67,323 हो गई है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत में एक अच्छी खबर यह है कि अब तक 75 फीसदी कोरोना संक्रमित इस कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण 60,975 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,67,323 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण से अब तक 24,04,585 संक्रमित ठीक हो चुके हैं इसके कारण देश में कोरोना से ठीक होने की दर 75 फीसदी से उपर हो गया है. इसके साथ ही देश में कोरोना के जांच में भी तेजी आयी है. . भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में कुल 3,68,27,520 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 9,25,383 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है. फिलहाल देश में संक्रिय मामलों की संख्या सात लाख चार हजार 348 है, जिनका इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 75.92 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.84 फीसदी है. वहीं, 22.24 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
वहीं इंदौर में एक ही दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 265 नये मामले सामने आये. देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में महामारी का प्रकोप इस महीने अपने चरम पर पहुंचता दिखायी दे रहा है. खासकर गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) पर बढ़ते दबाव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में गंभीर मरीजों के इलाज के लिये सुविधाएं बढ़ा रहा है.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 49 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3312 हो गयी है.नए मरीजों में 19 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 973 हो गयी वहीं राज्य में 695 नये संक्रमित मिले हैं. मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत हुई है.
Posted By: Pawan Singh