देश में लगातार तीसरे दिन आये संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा नये मामले, जानें आपके राज्य में हैं कितने मरीज
Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण के 34,884 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है. अभी तक देश में 6,53,750 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से एक दिन में 671 लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 26,273 हो गई. देश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 3,58,692 है. अधिकारी ने कहा कि अभी तक 62.94 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 34,884 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है. अभी तक देश में 6,53,750 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से एक दिन में 671 लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 26,273 हो गई. देश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 3,58,692 है. अधिकारी ने कहा कि अभी तक 62.94 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में कोविड-19 संक्रमण के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 17 जुलाई तक 1,34,33,742 कुल नमूनों की जांच की जा चुकी है. शुक्रवार को 3,61,024 नमूनों की जांच की गयी. पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली में 26-26, गुजरात में 17, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नौ-नौ, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में आठ-आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा में पांच, झारखंड, बिहार एवं ओडिशा में चार-चार, असम एवं पुडुचेरी में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ एवं गोवा में दो-दो और केरल एवं उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं
अब तक संक्रमण से हुई कुल 26,273 मौत के मामलों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,452 लोगों की, इसके बाद दिल्ली में 3,571, तमिलनाडु में 2,315, गुजरात में 2,106, कर्नाटक में 1,147, उत्तर प्रदेश में1,084, पश्चिम बंगाल में 1,049, मध्य प्रदेश में 697 और राजस्थान में 546 लोगों की मौत हुई. इनके अलावा आंध्र प्रदेश में 534, तेलंगाना में 403, हरियाणा में 327, पंजाब में 239, जम्मू-कश्मीर में 231, बिहार में 201, ओडिशा में 83, उत्तराखंड और असम में 51-51, झारखंड में 46 और केरल में 38 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई है.
पुडुचेरी में 25, छत्तीसगढ़ में 23, गोवा में 21, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 11-11, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में तीन-तीन, मेघालय , दादर एवं नगर हवेली और दमन और दीव में दो-दो जबकि लद्दाख में दो लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में लोग अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. महाराष्ट्र में संक्रमण के सार्वधिक 2,92,589 मामले, तमिलनाडु में 1,60,907, दिल्ली में 1,20,107, कर्नाटक में 55,115, गुजरात में 46,430, उत्तर प्रदेश में 45,163 और तेलंगाना में 42,496 मामले सामने आए हैं.
आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 40,646, पश्चिम बंगाल में 38,011, राजस्थान में 27,789, हरियाणा में 24,797, बिहार में 23,589 और मध्य प्रदेश में 21,081 मामले है. असम में 20,646 , ओडिशा 16,110 , जम्मू और कश्मीर में 12,757 मामले हैं. केरल में 11,066 और पंजाब में 9,442 मामले हैं। छत्तीसगढ़ में वायरस से कुल 4,964, झारखंड में 4,921, उत्तराखंड में 4,102, गोवा में 3,304, त्रिपुरा में 2,366, हिमाचल प्रदेश में 1,417 और लद्दाख में 1,151 लोग संक्रमित हुए हैं.
नागालैंड में 956 मामले, चंडीगढ़ 660, अरुणाचल प्रदेश में 609 और दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव में कुल 585 मामले सामने आए हैं. मेघालय में संक्रमण के 403 मामले, मिजोरम में 282, सिक्किम में अब तक 266 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 194 मामले आए हैं.