कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
देश में Coronavirus संक्रमितों और उससे मरने वालों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है. पिछले चार दिनों में देश के आठ राज्यों में Coronavirus मरीजों की संख्या दोगुनी हो गयी है. वहीं महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1100 के पार चली गयी है. भारत में अभी तक 6412 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है. बात दुनिया की करें तो, इस महामारी से अभी तक 90,000 से अधिक लोग अपना जान गंवा चुके हैं. वहीं 15 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं. Coronavirus से जुड़े live update
मुख्य बातें
देश में Coronavirus संक्रमितों और उससे मरने वालों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है. पिछले चार दिनों में देश के आठ राज्यों में Coronavirus मरीजों की संख्या दोगुनी हो गयी है. वहीं महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1100 के पार चली गयी है. भारत में अभी तक 6412 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है. बात दुनिया की करें तो, इस महामारी से अभी तक 90,000 से अधिक लोग अपना जान गंवा चुके हैं. वहीं 15 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं. Coronavirus से जुड़े live update
लाइव अपडेट
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा इजाफा
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 903 मामले हो गये हैं. अबतक यहां 14 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा : मास्क के बगैर बाहर निकलना अपराध की श्रेणी में आयेगा.
गुड़गांव जिला प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि अगर मास्क के बगैर बाहर निकलना अपराध की श्रेणी में आयेगा. अगर कोई व्यक्ति इन नियमों को तोड़कर बाहर निकलता है तो धारा 188 के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
गृहमंत्रालय ने राज्यों से पूछा लॉकडाउन को लेकर आपके क्या हैं सुझाव
गृह मंत्रालय ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन पर राज्य सरकारों के सुझाव मांगे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उनसे यह भी पूछा गया है कि क्या ज्यादा श्रेणी में लोगों और सेवाओं को बंद से छूट दी जा सकती है. इस तरह के संकेत हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बंद को दो हफ्ते और बढ़ाया जा सकता है. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित क्षेत्रों को भेजे गए पत्र में 24 मार्च को घोषित लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के लिए उठाए गए कदमों से उन्हें अवगत कराया. इसने उन्हें बंद के दायरे से बाहर रखे गए लोगों और सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी .
देश में फिलहाल नहीं हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन : स्वास्थ्य मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन पर राज्य सरकारों के सुझाव मांगे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उनसे यह भी पूछा गया है कि क्या ज्यादा श्रेणी में लोगों और सेवाओं को बंद से छूट दी जा सकती है. इस तरह के संकेत हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बंद को दो हफ्ते और बढ़ाया जा सकता है. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित क्षेत्रों को भेजे गए पत्र में 24 मार्च को घोषित लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के लिए उठाए गए कदमों से उन्हें अवगत कराया. इसने उन्हें बंद के दायरे से बाहर रखे गए लोगों और सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी .
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज बताया गया कि देश में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं है. अगर ऐसी कोई स्थिति बनी तो हम आपको सबसे पहले सूचना देंगे. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन की कोई कमी नहीं है. अभी हमें इसकी जितनी जरूरत है उससे दोगुना हमारे पास है. इसलिए किसी को यह सोचने की जरूरत नहीं है कि देश में इस दवा की कोई कमी है. आज देश में एक करोड़ दवा की जरूरत है. अबतक देश में 6412 केस हैं उनमें से 504 ठीक होकर आ गये हैं और 199 की मौत हुई है. आज देश में 67 प्राइवेट लैब में टेस्ट हो रहे हैं. सरकार ने 49 हजार वेंटिलेटर का आर्डर कर दिया है. इस विपरीत परिस्थिति में सफाईकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. इससे उनका उत्साह कम होता है, अगर वे हमारे साथ नहीं होंगे तो हम कोविड 19 के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ पायेंगे इसलिए हमें अपने व्यवहार में भी उनके प्रति धन्यवाद को लाना होगा.
मोदी ने नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली से फोन पर बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली से फोन पर बातचीत की, उन्होंने कोरोना वायरस संकट पर विचार साझा किए और कहा कि यह दोनों देशों और क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए चुनौती है.
PM Modi had phone call today with Nepal PM K P Sharma Oli. They shared views on #COVID19 crisis and challenges it poses to health and safety of citizens of both countries®ion.Discussed steps taken in their respective countries to tackle the pandemic:PM Modi Office (file pics) pic.twitter.com/r3aGG8yZGQ
— ANI (@ANI) April 10, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रीयों के साथ बैठक के बाद कहा कोरोना को लेकर सभी राज्यों के संपर्क में है.अभी हमें और सतर्क रहने की जरूरत है.लॉकडाउन पर सबसे चर्चा करके फैंसला लेंगे पीएम. PPE किट और मास्क उपलब्ध करा रहे है.
मध्य प्रदेश में तबीलीगी जमात से जुड़े 64 विदेशी सदस्य गिरफ्तार
मध्य प्रदेश पुलिस ने तबलीगी जमात के 64 विदेशी सदस्यों, संगठन से जुड़े 10 भारतीयों, और 13 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है
Madhya Pradesh Police has arrested 64 foreign members of Tablighi Jamaat, 10 Indians linked to organisation, & 13 others who arranged their accommodation in Bhopal, u/s 188, 269, 270 of IPC, section 13 of Disaster Management Act, & Section 14 of Foreigners Act: Bhopal Police
— ANI (@ANI) April 10, 2020
दादर में सुश्रुषा अस्पताल की सभी नर्सों को अस्पताल में ही क्वारेनटाइन किया गया
मुंबई के दादर में सुश्रुषा अस्पताल में दो नर्सों में कोरोना की पुष्टी हुई जिसके चलते अस्पताल की सभी नर्सों को क्वारेनटाइन किया गया है. बीएमसी ने अस्पताल से कहा है कि वह किसी भी नए मरीज को भर्ती न करें
प्रियंका गांधी ने लिखा सीएम योगी को पत्र
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि राज्य सरकार कोरोना से जुड़ी अफवाहों एवं गलत धारणाओं के फैलने पर तत्काल रोक लगाए और लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ बड़े पैमाने पर चिकित्सा जांच करे.
बिहार के तीन जिले सील
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताय कि लगतार नए मामले सामने आने के बाद सीवान, बेगूसराय और नवादा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. लोगों को एक घर से दूसरे घर जाने की अनुमति नहीं है. किसी चीज की जरूरत हो तो जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है उनको सूचना दें और वो आपके घर में होम डिलीवरी कर देंगे
बिहार में कोरोन का रफ्तार बढ़ा
बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. सीवान जिले में कोरोना के 29 नये केस अबतक सामने आये हैं,
बीएमसी ने बताया कि मुंबई के धारावी में कोविड-19 से पांच और लोग संक्रमित पाए गए, इनमें से दो निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
असम में पहली मौत
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शुक्रवार को पहली मौत हुई. राज्य में इस वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि हैलाकंदी जिले के रहने वाले मरीज की सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार तड़के मौत हो गई. बीएसएफ से सेवानिवृत्त 65 वर्षीय कर्मचारी की हालत बृहस्पतिवार को बिगड़ गई थी और उन्हें एसएमसीएच अस्पताल ले जाया गया.
भारत में कोरोनावायरस के कारण मौत का आंकड़ा 199 पर पहुंच गया है वहीं मरीजों की संख्या 6412 हो गयी है.
ब्रिटेन के पीएम आईसीयू से बाहर
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर आगये हैं. बता दें कि जॉनसन पिछले हफ्ते कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये थे, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
अमेरिका में 15,000 से अधिक मरे
अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 15000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो दिनों की तुलना में पिछले 24 घंटे में मौत का आंकड़ा कम हुआ है. गुरूवार को अमेरिका में 1783 लोगों की मौत हुई.
जांच के बाद फैसला
वाधवा फैमिली को महाराष्ट्र सरकार के स्पेशल गृह सचिव द्वारा लॉकडाउन में पास दिये जाने का मामला तुल पकड़ लिया है. मामले को आगे बढ़ता देख राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस पूरे मामले में जांच बैठा दी है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करें.
पुलिसकर्मी लाइन अटैच
भोपाल के एम्स डॉक्टरों से मारपीट करने वाले एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है. भोपाल कै डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपित आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है. साथ ही उसके ऊपर जांच बैठायी गयी है.