Coronavirus News Update : कोरोना के कारण जयुपर के इतिहास में पहली बार बंद हुआ अजमेरी गेट
देश में Coronavirus संक्रमितों और उससे मरने वालों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है. पिछले एक हफ्ते में Coronavirus से मरने वालों की संख्या तीन गुनी हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार देश में कोरोना से करने वालों की संख्या 324 हो गयी है और 9352 लोग संक्रमित हैं. दुनिया की बात करें तो अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1लाख से भी ऊपर हो चुकी है, जबकि 16 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. Coronavirus से जुड़े live updates
मुख्य बातें
देश में Coronavirus संक्रमितों और उससे मरने वालों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है. पिछले एक हफ्ते में Coronavirus से मरने वालों की संख्या तीन गुनी हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार देश में कोरोना से करने वालों की संख्या 324 हो गयी है और 9352 लोग संक्रमित हैं. दुनिया की बात करें तो अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1लाख से भी ऊपर हो चुकी है, जबकि 16 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. Coronavirus से जुड़े live updates
लाइव अपडेट
कोरोना के कारण जयुपर के इतिहास में पहली बार बंद हुआ अजमेरी गेट
कोरोना वायरस के कारण जयुपर के इतिहास में पहली बार अजमेरी गेट बंद किया गया है. बताया जा रहा है कि जयपुर के 7 दरवाजों में से 3 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. ऐसा कोरोना वायरस को रोकने के लिए कदम उठाये गये हैं. बता दें राजस्थान में आज 93 नये कोरोना के मामले आये हैं. जबकी अब तक पूरे राज्य से 897 कोरोना संक्रमण का केस आया है और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 352 नये मामले, 11 की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 352 नये पॉजिटिव केस सामने आये और 11 मौतें हुईं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2334 हुई. यह जानकारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर दी गयी.
भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का वीजा, ई-वीजा 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया
सरकार ने कोविड-19 के कारण भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का नियमित वीजा और ई-वीजा 30 अप्रैल तक नि:शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘‘ऐसे विदेशी नागरिक जो दुनिया के कई हिस्सों में कोविड-19 फैलने के कारण भारत में फंसे हुए हैं और भारतीय अधिकारियों द्वारा यात्रा प्रतिबंध के कारण फंसे हुए हैं और जिनके नियमित वीजा, ई-वीजा या ठहरने की शर्तें एक फरवरी (मध्यरात्रि) से लेकर 30 अप्रैल (मध्यरात्रि) के बीच खत्म हो रही हैं, उन्हें नि:शुल्क 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा. इसके लिए विदेशी नागरिक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.''
एनसीएईआर ने अपने सर्वेक्षण में कहा- लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह बढ़ाना उचित
आर्थिक नीतियों से संबंधित आर्थिक शोध संस्था एनसीएईआर के सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश में ज्यादातर लोग कई मोर्चे पर परेशानियों का सामना करने के बावजूद लॉकडाउन दो सप्ताह के लिए बढ़ाने के पक्ष में हैं. नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) ने यह सर्वे तीन से छह अप्रैल 2020 के बीच दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करवाया. इस कोरोना वायरस टेलीफोन सर्वेक्षण (डीसीवीटीएस)में 1,750 लोगों की प्रतिक्रिया ली गयी.
जरूरी सामानों की सप्लाई के लिए ट्रकों को विभिन्न राज्यों में जाने की इजाजत : सरकार
गृह मंत्रालय की तरफ से संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने बताया कि जरूरी सामानों की सप्लाई के ट्रकों को विभिन्न राज्यों में आने जाने की इजाजत दी गयी है. इसके लिए राज्य सरकारों को भी निर्देश दे दिया गया है. आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान सरकार रख रही है.
उत्तर प्रदेश में 550 में से 47 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे
उत्तर प्रदेश में 550 में से 47 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गये हैं. इस बात की जानकारी प्रदेश के प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने दी. पीलीभीत जिले में दो मामले थे, जिनमें से एक पहले ही डिस्चार्ज हो चुका था और दूसरा आज डिस्चार्ज हुआ है.
Pilibhit district had 2 cases. One of them was discharged earlier and the second person too was discharged today. The district now doesn't have any active case. Pilibhit is Corona-free as of now: State Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad #Coronavirus https://t.co/zhDcKUklPA
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2020
जीडीपी की पांच-छह फीसदी राशि के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा करें प्रधानमंत्री : कांग्रेस
कांग्रेस ने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना संकट की मार झेल रही अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने के लिए देश की जीडीपी की पांच से छह फीसदी राशि के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा करने का साहस दिखाना चाहिए.
कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
कोरोना वायरस से जंग के लिए देश भर में लगाया गया लॉकडाउन समाप्त हो रहा है. लेकिन देश में कोरोना वायरस की जैसी स्थिति है लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जायेगी ऐसी संभावना जतायी जा रही है. अभी-अभी पीएमओ ने ट्वीट करके यह सूचना दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 देश को संबोधित करेंगे.
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 82 नये मामले सामने आये हैं, जिसमें 59 मुंबई से है. राज्य में अब कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 2064 हो गयी है.
गुजरात में कोरोना के 22 नये केस की पुष्टि हुई है. वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 538 हो गयी है.
मुंबई के धारावी में चार नये केस सामने आये हैं. धारावी में अब तक 47 नये मरीज हो चुके हैं. वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोनावायरस के 11 नये केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 815 हो गयी है.
देश में कोरोनावायरस से अब तक 308 लगोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 9152 हो गयी है.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंच गयी है. अब तक यहां पर कोरोनावायरस से 483 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में तीन नये केस मिले हैं.
पंजाब में पिछले 24 घंटे में 12 नये केस मिले हैं. राज्य में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 170 हो गयी है.
राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस से 1154 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि इस वायरस के कारण 24। लोगों की मौत हो चुकी है.
गुजरात में मरीजों की संख्या 516 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 23 नये केस मिले हैं.
कर्नाटक में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 232 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 17 नये केस मिले हैं.
महाराष्ट्र में आंकड़ा 2000 के करीब
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में बढ़ रही है. राज्य में अब तक इस वायरस से 1982 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 221 नये केस मिले.
नोएडा क्वारेंटाइन में आत्महत्या, जांच गठित
नोएडा के एक विवि में क्वारेंटाइन सेंटर की छत से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्म हत्या कर ली, जिसके बाद स्थानीय जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच बैठा दी है. बताया जा रहा है कि मरने वाले शख्स की अभी तक कोरोना का टेस्ट नहीं आया था.
अमेरिका में मृतकों की संख्या 22000 के पार
अमेरिका में इस वारयस से मरने वालों की संख्या 22000 के पार चली गयी है. अब तक इस वायरस से कुल 22020 लोगों की मोती हो चुकी है, जो किसी भी देश में सबसे अधिक है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1514 मौतें हुई हैं.