Loading election data...

Coronavirus News Update : दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का संकट, 5 और कंटेनमेंट जोन घोषित, कुल 84

Coronavirus के खतरे को देखते हुए देश में लगाया गया Lockdown का आज 27वां दिन है. केन्द्र सरकार पूरे देश में रेड जोन (Red Zone) को छोड़कर अन्य दो ग्रीन(Green) और ऑरेंज जोन (Orange) एरिया में कुछ कार्य शुरू करने की ढील दी है. देशभर में शुक्रवार तक 17656 केस सामने आये हैं. बीते 24 घंटे में भारत में 1553 मरीज मिले हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 559 से बढ़कर 543 हो गयी है. हालांकि 2842 लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. बात दुनिया की करें तो अमेरिका में अब तक 40000 लोगों की मौत हो चुकी है. Coronavirus और Lockdown से जुड़े Live Updates

By AvinishKumar Mishra | April 21, 2020 4:37 AM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus के खतरे को देखते हुए देश में लगाया गया Lockdown का आज 27वां दिन है. केन्द्र सरकार पूरे देश में रेड जोन (Red Zone) को छोड़कर अन्य दो ग्रीन(Green) और ऑरेंज जोन (Orange) एरिया में कुछ कार्य शुरू करने की ढील दी है. देशभर में शुक्रवार तक 17656 केस सामने आये हैं. बीते 24 घंटे में भारत में 1553 मरीज मिले हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 559 से बढ़कर 543 हो गयी है. हालांकि 2842 लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. बात दुनिया की करें तो अमेरिका में अब तक 40000 लोगों की मौत हो चुकी है. Coronavirus और Lockdown से जुड़े Live Updates

लाइव अपडेट

दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का संकट, 5 और कंटेनमेंट जोन घोषित, कुल 84

दिल्‍ली में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है. राज्‍य में कुल 2003 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 45 लोगों की मौत हो गयी है. 290 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट गये हैं. दूसरी ओर दिल्‍ली में 5 और कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 84 हो गयी है.

महाराष्‍ट्र में आज 466 कोरोना संक्रमित केस, 9 की मौत

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस का आज 466 नये मामले आये और 9 लोगों की मौत हुई है. राज्‍य में इसके साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4666 हो गयी और 232 लोगों की मौत हो चुकी है. आज 65 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी. राज्‍य में कुल 572 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुकी हैं.

गोवा के बाद अब मणिपुर ने भी कोरोना को हराया, देश को दूसरा COVID-19 मुक्त राज्‍य बना

गोवा के बाद अब मणिपुर ने भी कोरोना वायरस को हराया दिया है. वहां कोरोना से दो लोग संक्रमित हो गये थे, लेकिन अब दोनों ठीक होकर घर लौट चुके हैं. मणिपुर COVID-19 मुक्त दूसरा राज्य बन गया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया, हमने ग्रामीण क्षेत्रों में Coronavirus Lockdown को राहत देने का फैसला किया है, लेकिन यह अगले आदेश तक इंफाल में जारी रहेगा. शहरी क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आवश्यक सामानों की दुकानें खुलेंगी.

मुंबई के धारावी में आज 30 और कोरोना संक्रमित, कुल 168 लोग आये चपेट में

मुंबई के धारावी इलाके में आज 30 और कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही यहां अब तक कुल 168 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. यह जानकारी बीएमसी ने दी.

भारत ने कोरोना संकट के समय अफगानिस्‍ता की मदद की, अशरफ गनी ने पीएम मोदी को बोला थैंक्‍स

कोरोना संकट के मद्देनजर भारत की तरफ से दवाएं और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया.

भारत में कोरोना वायरस से 559 लोगों की मौत, 17656 लोग संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17656 लोग संक्रमित हैं. बड़ी खबर है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या देशभर में 2841 हो गयी है.

देश और दुनिया से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विशेष निगरानी टीम के गठन पर ममता बनर्जी ने उठाया सवाल

कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए केंद्र सरकार ने चार राज्यों पर विशेष निगरानी के लिए एक टीम का गठन किया है, जिसपर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया है. ममता बनर्जी ने हेल्थ बुलेटिन जारी होने के बाद कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो भी सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत जो विशेष निगरानी टीम का गठन कर रहे बंगाल के कुछ जिलों में भेजे जाने की योजना है, उसकी जरूरत मुझे समझ नहीं आयी है. इसलिए मैं मोदी जी और अमित शाह जी से यह आग्रह करती हूं कि वे इसकी जरूरत को बतायें. अन्यथा हम भयभीत रहेंगे और हमें यह देश के संघात्मक ढांचें के विरुद्ध ही लगेगा.

पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से 36 लोगों की मौत हुई है. अबतक देश में कुल 17265 लोग संक्रमित हुए हैं और कुल 543 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 1553 नये केस सामने आये हैं. पिछले 14 दिनों में 59 जिलों में कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. कई राज्यों से कोरोना के मामले कम होने की सूचना है. वहीं कई जगहों पर मामले बढ़े हैं, इनपर नजर रखने के लिए निगरानी समिति बनायी गयी है.

लॉकडाउन के दौरान कृषि क्षेत्रों को मिली रियायत और किसानों को सहायता

सरकार की ओर से जारी बयान में आज कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान कृषि क्षेत्रों को काफी रियायत दी गयी है. साथ ही सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी है. गृहमंत्रालय की ओर से बताया गया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है.

दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के पांच और पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के पांच और पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस थाने में पॉजिटिव पाये जाने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या अब आठ हो गयी है. इस संबंध में जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी.

जनधन एवं पेंशन खातों में अविलंब 7500 रुपये जमा कराये सरकार : कांग्रेस

आज कोविड-19 पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गठित कांग्रेस के सलाहकार समूह की पहली बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस ने हर जनधन खातों, पेंशन खातों, प्रधानमंत्री-किसान खातों में तत्काल 7500 रुपये जमा कराने की मांग की है. कांग्रेस एमएसएमई की हालत सुधारने के लिए, फसल खरीद और प्रवासियों की समस्या पर एक-दो दिन में केंद्र को विस्तृत योजना देगी. यह जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी.

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में, सीएम रावत बोले - जारी रहेगा लॉकडाउन

उत्तराखंड में COVID19 की स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण में है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया राज्‍य में कोरोना नियंत्रण में है. उन्‍होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों और सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की भूमिका की सराहना की है. उन्‍होंने कहा, मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे लॉकडाउन नियमों का पालन जारी रखें.

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे यूपी के सीएम 

एएनआई द्वारा जारी ट्वीट में सीएम योगी द्वारा लिखे गए एक मार्मिक पत्र के हवाले से बताया गया है कि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि आज 10 : 44 मिनट में योगी आदित्यनाथ के पिता का देहांत हो गया.

Covid-19: कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,000 के पार, 543 की मौत, जाने आपके राज्य में हैं कितने मरीज

कोरोना संक्रमित मां ने दिया बच्चे को जन्म

महाराष्ट्र के पुणे में एक 25 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महिला को 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बच्चा फिलहाल कोरोना से संक्रमित नहीं है और उसे एक अलग वार्ड में रखा गया है.

देवबंद बना यूपी का नया हॉटस्पॉट

सहारनपुर जिले स्थित देवबंद यूपी का नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बनता जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार देवबंद में पिछले 24 घंटे में कोरोना 19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बता दें कि सहारनपुर में देवबंद के छात्रावास से ही पहला मरीज मिला था.

इंदौर में मरने वालों की संख्या 50 से अधिक 

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में तीन और मरीजों की मौत के बाद इस महामारी से दम तोड़ने वालों की तादाद बढ़कर 52 पर पहुंच गयी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान शहर के अलग-अलग अस्पतालों में तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

गुजरात में मरीजों की संख्या 1800 से अधिक

गुजरात में ताजा रिपोर्ट के अनुसार 108 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक कुल 1851 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस वायरस से 67 लोगों की मौत हो चुकी है.

मणिपुर कोरोना मुक्त

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने बताया कि मणिपुर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में कोरोना के जो दो मरीज मिले थे, वो अब ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के अब कोई नये मरीज नहीं है.

30 विदेशी जमात के सदस्य अस्थाई जेल भेजे गये

यूपी में क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद भी विदेशियों जमातियों राहत नहीं मिली है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यूपी सरकार ने 30 विदेशी जमातियों के क्वारेंटाइन पूरा होने के बाद लखनऊ के अस्थाई जेल में भेज दिया है. इन सभी पर कानूनी उल्लघंन का आरोप है.

राजस्थान में 17 नये केस

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया की पिछले 24 घंटे में राजस्थान में अब तक 17 नये कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं, जिसमें अजमेर, बांसवाड़ा और नागौर से एक-एक और झुंझुनू, जोधपुर और कोटा से दो-दो जबकि राजधानी जयपुर से आठ मामले हैं. राज्य में अभी तक कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1495 हो गयी है. वहीं 24 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं.

543 की मौत, 17265 संक्रमित

देश में सोमवार तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 17265 लोग अब तक संक्रमित पाये गये है. जबकि 2500 से अधिक लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. बीते 24 घंटे में 1553 नये केस सामने आये हैं.

तेलंगाना में 7 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, राज्य में कुल 858 कोरोना पॉजिटिव मामले

बंगाल सरकार ने ICMR पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल पर डिफेक्टिव किट देने का आरोप लगाया है. बंगाल के स्वास्थ विभाग ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया है. ट्वीट में लिखा है कि आईसीएमआर ने जो किट जांच के लिए दिये वो डिफेक्टिव था.

पाकिस्तान में हलात बेकाबू

पाकिस्तान में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 869 मामले सामने आये हैं. पाकिस्तान में अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9000 के करीब पहुंच गयी है.

NHAI ने शुरू की टोल वसूली

नेशनल हाइवे ऑफ इंडिया ने लॉकडाउन में ढील के बाद चंद रही गाड़ियों पर टोल टैक्स वसूली शुरू कर दी है. इससे पहले, जब लॉकडाउन लगाया गया था तो सरकार ने घोषणा की थी कि टोल टैक्स नहीं लिया जायेगा, लेकिन ढील देने के साथ ही टोल वसूली शुरू हो गयी है.

अमेरिका में 40000 लोग मरे

कोरोनावायरस के कारण अमेरिका में 40000 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में अमेरिका में 1997 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं अमेरिका में इस गंभीर स्थिति में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लॉकडाउन हटाने पर विचार कर रहे हैं.

बिहार में आंकड़ा 100 के करीब

बिहार में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अभी तक 96 कोरोना मरीज हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में तीन नये केस आये हैं, और तीनों राज्य के रेड जोन घोषित मुंगेर के हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य महकमा कोरोना की चपेट में !

कोरोनावायरस का कहर केंद्रीय स्वास्थ्य महकमा के अफसरों पर भी पड़ना शुरू हो गया है. आयुष्मान भारत योजना के सचिव कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये हैं, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उनसे मिलने वाले सभी लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है.

तेलंगाना में Lockdown सात मई तक बढ़ा

दक्षिण के राज्य तेलंगाना में लॉकडाउन को सात मई तक बढ़ाया गया है. राज्य सरकार ने बताया कि सीएम के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है.

एमपी में धीमा पड़ा रफ्तार

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. राज्य में अब तक कुल 1402 मामले आये हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में सिर्फ 47 नये मरीज मिले हैं. वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आंकड़ा छुपाने का आरोप लगायी है.

दिल्ली में आंकड़ा 2000 के पार

राजधानी दिल्ली दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 2000 के पार पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में राजधानी में 110 नये मरीज मिले हैं. दिल्ली सरकार ने बताया कि राजधानी में अभी तक 24387 टेस्ट किया जा चुका है.

Exit mobile version