Coronavirus Live Updates : महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1576 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार
china coronavirus, wuhan : मरीजों की संख्या मामले में आज भारत चीन को पीछे छोड़ देगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोनावायरस के 81970 केस हैं, जबकि चीन में इससे थोड़ा अधिक है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत चीन को आज पीछे छोड़ देगा. वहीं WHO के अनुसार दुनियाभर में 216 देश कोरोनावायरस की जद में अभी तक आ चुका है. इस वायरस से अब तक पूरी 42 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि लगभग 3 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आकर अपना जान गंवा चुके हैं. भारत में पिछले 14 दिनों में यह वायरस दोगुनी से भी अधिक रफ्तार से लोगों को संक्रमित किया है. भारत में अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच ईयू ने दावा किया है कि साल के अंत तक वो कोरोना को खत्म करने वाली वैक्सीन का निर्माण कर लेगी. Coronavirus news Live Updates
मुख्य बातें
china coronavirus, wuhan : मरीजों की संख्या मामले में आज भारत चीन को पीछे छोड़ देगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोनावायरस के 81970 केस हैं, जबकि चीन में इससे थोड़ा अधिक है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत चीन को आज पीछे छोड़ देगा. वहीं WHO के अनुसार दुनियाभर में 216 देश कोरोनावायरस की जद में अभी तक आ चुका है. इस वायरस से अब तक पूरी 42 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि लगभग 3 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आकर अपना जान गंवा चुके हैं. भारत में पिछले 14 दिनों में यह वायरस दोगुनी से भी अधिक रफ्तार से लोगों को संक्रमित किया है. भारत में अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच ईयू ने दावा किया है कि साल के अंत तक वो कोरोना को खत्म करने वाली वैक्सीन का निर्माण कर लेगी. Coronavirus news Live Updates
लाइव अपडेट
मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 169 मामले
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया की राज्य में आज कोरोना के 169 ने केस सामने आए हैं. राज्य में कुल मामले 4595 हुए. अब तक 239 लोगों की मौत. 2293 लोग ठीक भी हो चुके हैं
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1576 नए मामले
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया है कि राज्य में आज कोरोना के 1576 नए केस सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना के कुल 21467 मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 1068 लोगों की मौत. राज्य में कुल 6564 मरीज ठीक हो चुके हैं
मुंबई में आज 933 नए मामले और 24 मौतें दर्ज
बीएमसी नगर निगम ने बताया है कि मुंबई में आज कोरोना वायरस के 933 नए मामले सामने आए है वहीं 24 मौतें दर्ज की गयी है.जिसमें कुल मामलों की संख्या 17512 और मृतकों की संख्या 655 है.इसके साथ ही 4658 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है.
हरियाणा में कोरोना के कुल 854 मामले
हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि हरियाणा में कोरोना के कुल 854 मामले अब तक सामने आए हैं.राज्य में 377 ऐक्टिव केस हैं और 464 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. कुल 13 लोगों की अब तक मौत हो गयी है.
मुंबई के धारावी में आज 84 नए मामले सामने आए
बीएमसी ने शुक्रवार को बताया है कि मुंबई के धारावी में 84 नए कोरोना के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, जो इस क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या 1145 है. आज कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई, धारावी में मृतकों की संख्या 53 हो गयी है.
एयरपोर्ट्स ऑफ इंडिया ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की
विमान यात्रा शुरू होने को लेकर, एयरपोर्ट्स ऑफ इंडिया ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की. मास्क पहनना, सैनटाइजर रखना जरूरी, आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर करना भी होगा जरूरी
तमिलानाडु में कोरोना के 447 नए केस
स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि तमिलानाडु में कोरोना के 447 नए केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 9,674 हो चुके हैं. अब तक 66 लोगों की मौत हुई है. ऐक्टिव केस 7365 हैं.
दिल्ली मेंट्रो सोशल डिस्टेसिंग सुनिश्चित करने के लिए उठा रहा है कदम
मेट्रो सेवा फिर से शुरू होने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है मेट्रो के संचालन की तारीख अभी भी फाइनल नहीं हुई है
नीति आयोग के ग्राफ का राहुल गांधी ने उड़ाया मजाक
कोरोना के मामलों में लॉकडाउन कितना कारागर रहा इसको लेकर नीति आयोग ने एक ग्राफ जारी किया था जिसको लेकर राहुल गांधी ने मजाक उड़ाया और ट्वीट कर कहा नीति आयोग के जीनियस के हिसाब से 16 मई से कोरोना का कोई ताजा मामला सामने नहीं आएगा.
The geniuses at Niti Aayog have done it again.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2020
I’d like to remind you of their graph predicting the Govt's national lockdown strategy would ensure no fresh Covid cases from tomorrow, May the 16th. pic.twitter.com/zFDJtI9IXP
मोदी सरकार का विश्वास किसानों के कल्याण में - अमित शाह ( गृह मंत्री )
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार का मानना है कि भारत का कल्याण किसानों के कल्याण में निहित है. किसानों को दी गई अभूतपूर्व सहायता आज किसानों को सशक्त बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी जी की दूरदर्शिता को दिखाती है. मैं इसके लिए पीएम मोदी और एफएम निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं
सीएम उद्धव ठाकरे ने आज गोरेगांव के कोरोना केयर सेंटर का दौरा किया
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को गोरेगांव के कोरोना केयर सेंटर का दौरा किया जहां 1000 बेड वाले इस देखभाल केंद्र की स्थापना बीएमसी द्वारा की गयी है.
चड़ीगढ में कुल मामलों की संख्या 191
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि चंडीगढ़ में कुल मामलों की संख्या 191 है जिनमें 40 डिस्चार्ज और 3 मौतें शामिल है.
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82 हजार के करीब, मृतकों की संख्या 2600 से ज्यादा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 82 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है.
केरल में आज 16 नए मामले
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया की राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए है. कुल मामलों की संख्या 576 और एक्टिव मामलों की संख्या 80 है
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 69 नए मामले
कर्नाटक राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक राज्य में 69 नए मामले सामने आए है.वहीं राज्य में कुल मामलों की संख्या 1056 है.जिसमें 480 लोगों ठीक होकर घर जा चुके है और राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 36 मौतें हो चुकी है.
बिहार में कोरोना के आज 13 नए मामले
राज्य प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार में कोरोना के 13 और नए मामले सामने आए है.
झारखंड में कोरोना के आज 2 नए मामले
स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया की झारखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2 मामले सामने आए है.
दिल्ली में मेट्रो चलाने का निर्णय केंद्र सरकार लेगी- अनुज दयाल (दिल्ली मेट्रो कार्यकारी निदेशक)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर में मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा, जिसके बाद मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्रियों द्वारा लिए जाने वाले विस्तृत प्रोटोकॉल को मीडिया और जनता के साथ साझा किया जाएगा.
आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद वित्त मंत्री ने शुक्रवार को पैकेज की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया है.पैकेज में खेती-किसानी और इससे जुड़े क्षेत्रों पर जोर दिया है.वित्तमंत्री सीतारमन ने बताया की लॉकडाउन के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74300 करोड़ रूपये की कृषि उपज की खरीद की गयी है.
सैकड़ों किमी पैदल चल रहे श्रमिकों को कैसे रोका जाए, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा
सुप्रीम कोर्ट ने लाखों प्रवासी मजदूरों के पैदल सड़कों पर अपने गंतव्य तक चलते चले जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि क्या इनकी निगरानी और ये सब रोक पाने का कोई उपाय नहीं. इस पर अदालत में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हर राज्य प्रवासी श्रमिकों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए बस इत्यादि मुहैया करा रहे हैं. रेलवे की श्रमिक स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद लोग अपनी बारी आने का इंतजार करने के बजाए पैदल चलना शुरू कर रहे हैं तो कोई कुछ भी नहीं कर सकता है.
सरकार बताएं ऋणदाता कौन- पी चिदंबरम
एमएसएमई को ऋण देने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार बताएं कि असली ऋणदाता कौन है? चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, मंत्री गडकरी का कहना है कि सरकारों और सार्वजनिक उपक्रमों के ऊपर MSMEs का 5 लाख करोड़ रुपये बकाया है. मंत्री सीतारमण का कहना है कि वह MSMEs (45 लाख की संख्या) को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना जमानत ऋण देगी तो, ऋणदाता कौन है और उधारकर्ता कौन है?
हाईकोर्ट का नोटिस
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में शराब बिक्री कि मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार नोटिस जारी किया है. याचिका में शराब बिक्री के खिलाफ चैलेंज किया गया था.
चीन से आगे
भारत में कोरोनावायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. भारत में कोरोनावायरस के कुल 81970 मरीज हो चुके हैं, जबकि चीन में भारत से कुछ ही ज्यादा 82900 मरीज है. माना जा रहा है कि आज भारत चीन को मरीजों की संख्या में पीछे छोड़ देगा.
मरीजों की संख्या 4000 के करीब
यूपी में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 4000 के करीब पहुंच गयी है. राज्य वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को यूपी में 147 नए मरीज संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही प्रदेश में कोराना मरीजों की संख्या 3,902 तक पहुंच गई है. वायरस अब तक 88 लोगों की जान ले चुका है.
मरीजों की संख्या 81000 के पार
देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 81000 के पार पहुंच गयी है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 2649 हो गयी है. देश में बीते 24 घंटे में 100 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
यूएस में 1754 की मौत
अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के कारण 1754 लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन हैप्किंस एक मुताबिक अमेरिका में अब तक 85000 है अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आने के कारण दम तोड़ चुके हैं.
वाराणसी में कोरोना से एक की मौत
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना संक्रमित एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. जिला प्रशासन ने बताया कि 58 वर्षीय महिला का संबंध लल्लापुरा हॉटस्पॉट से है. यह मरीज दिनांक चार मई को बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई थी. उन्हें मधुमेह, उच्चरक्तचाप और थायरॉयड की बीमारी थी.
नोएडा में सीआरपीएफ जवान संक्रमित
यूपी के नोएडा में एक सीआरपीएफ के जवान कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं. नोएडा प्रशासन के अनुसार आज दो मरीज मिले, जिसमें एक सीआरपीएफ के जवान हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 238 हो चुकी है.
अहमदाबाद में 7000 के करीब
अहमदाबाद में कोविड-19 के 265 नये मामले सामने आये और शहर में अब इस महामारी के मामले 6,910 हो गये. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस बीमारी के 19 और मरीजों की मौत के साथ ही यहां अबतक 465 लोगों ने इस संक्रमण के चलते जान गंवायी.
'कोरोना महामारी के बाद जीडीपी में आयेगी तेजी' मोदी सरकार के आर्थिक सलाहकार का दावा
अखिलेश ने बोला हमला
यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोनावायरस संकट से निपटने में अदूरदर्शितापूर्ण और अव्यावहारिक निर्णयों के चलते पूरी तरह विफल हुई भाजपा सरकार श्रमिकों का भरोसा खो चुकी है. अखिलेश ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 संकट से निपटने में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं, दोनों सही, ठोस और सकारात्मक कदम उठाने की जगह छिटपुट फौरी निर्णयों से जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है.
राहुल ने की अपील
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने को संकट के बीच अपने घर पहुंचने की चाह में पैदल चलने वाले प्रवासियों के समर्थन में फिर ट्वीट किया है. राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि हम लोगों को निराश नहीं होने देंगे. वहीं, उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रवासी लोगों की मदद करने की अपील की है.