Coronavirus News: कोरोना के नए मामलों में उछाल, दिल्ली-मुंबई के आंकड़ों ने डराया
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,534 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 7.71 प्रतिशत रही. वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,883 नए मामले आए जिनमें से 2054 संक्रमित राजधानी मुंबई के हैं. अधिकारियों ने मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है.
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19 in Delhi) के 1,534 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 7.71 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले, दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,797 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 8.18 प्रतिशत रही थी. यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गयी है जबकि लगातार पांचवें दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
Also Read: Coronavirus: INSACOG ने की कोरोना वैरिएंट की जीनोमिक निगरानी डेटा की समीक्षा, जानिए क्या कहा
महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई चिंता
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,883 नए मामले आए जिनमें से 2054 संक्रमित राजधानी मुंबई के हैं. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में एक दिन पहले कोविड-19 के 4,165 नए मामले आए थे और वायरस की वजह से तीन मरीजों की जान गई थी. अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से दर्ज दोनों मौतें मुंबई में हुई है. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,828 हो गई है जबकि गत 24 घंटे के दौरान 2,802 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकार महामारी को अबतक मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 77,61,032 हो गई है.
गुजरात में कोविड-19 के 234 नए मामले
गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 234 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,27,399 हो गयी जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,946 पर ही स्थिर रही. अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 159 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए. वहीं, गुजरात में अब तक कुल 12 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 130 नए मामले सामने आए.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 94 नए मामले आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 94 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11 लाख से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
जम्मू कश्मीर में 27 नये मामले आये सामने
जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,54,469 हो गयी है. अधिकारियों के मुताबिक जम्मू संभाग से 19 मामले जबकि कश्मीर घाटी से आठ नये मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में फिलहाल 141 मामले उपचाराधीन हैं जबकि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 4,49,576 हो गयी है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.