Coronavirus News : देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है जिसके बाद स्वास्थ्य तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,676 नये मामले दर्ज किये गये हैं. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गयी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 484 नये मामले आये हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है. वहीं राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की सोमवार को मौत हो गयी. महाराष्ट्र में कोरोना के 328 नये मामले सामने आये और एक की मृत्यु हुई.
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 11 जिलों में कुल 38 नये संक्रमित पाये गये हैं. पिछले दिनों की तुलना में संक्रमितों की संख्या चार कम हुई है. इधर संक्रमण की पहचान को लेकर इस दौरान 32302 सैंपलों की जांच की गयी. नये संक्रमितों में पटना जिला में 17, भागलपुर में छह, बांका में दो, पूर्वी चंपारण में एक, गया में तीन, कैमूर में एक, खगड़िया में एक, मुंगेर में तीन, नालंदा में एक, पूर्णिया में दो और रोहसात में एक नया संक्रमित पाया गया है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि केंद द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की खुराक उपलब्ध नहीं कराये जाने के मद्देनजर राज्य सरकार अपनी तरफ से टीके खरीदकर लोगों का वैक्सीनेशन जारी रखेगी.
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 484 नये मामले दर्ज किये गये और संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत दर्ज की गयी जिसका मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गयी. बहरहाल, स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इन मौतों की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था.
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की सोमवार को मौत हो गयी और संक्रमण के 197 नये मामले सामने आये. राज्य में अधिकारियों को कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए अधिक से अधिक नमूने एकत्र करने और राज्य एवं जिलास्तर पर कोविड संबंधी आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण कक्षों को सक्रिय बनाए रखने के निर्देश दिये गये हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को तीन और लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 197 नये मामले सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को झालावाड़ में दो और बीकानेर में एक मरीज की मौत हो गयी.
Also Read: बिहार: कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, सीएम बोले- केंद्र नहीं दे रहा वैक्सीन, राज्य खरीद कर जारी रखेगा टीकाकरण
महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले दिन के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,50,257 हो गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर में संक्रमण से एक की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,460 हो गयी.
भाषा इनपुट के साथ