Coronavirus News: क्या है XBB.1.16 वैरिएंट? जानें कोरोना का ये नया वैरिएंट कितना है खतरनाक
Coronavirus News: अब तक संक्रमण जितने मामले सामने आये हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत XBB.1.16 के हैं. जानें कोरोना का ये नया वैरिएंट कितना है खतरनाक...इधर स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 6,050 नये मामले सामने आये हैं.
Coronavirus News: भारत में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. आपको नये वैरिएंट XBB.1.16 के बारे में बताने से पहले आपको कोरोना केस के बारे में बताते हैं. एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,050 नये मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,45,104 हो चुकी है. आपको बता दें कि पिछले 203 दिन में सामने आये ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. अब देश में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,303 पर पहुंच गयी है. देश में पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले देखने को मिले थे.
क्या है XBB वैरिएंट?
अब बात करते हैं XBB.1.16 वैरिएंट की. तो ये कोरोना के सब वैरिएंट ओमिक्रॉन का वैरिएंट है. एक्सपर्ट्स की मानें तो, XBB.1.16, XBB.1.5 से 140 प्रतिशत तेजी से प्रसार कर रहा है. यह XBB.1.5 की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक है और शायद XBB.1.9 वैरिएंट से भी तेज गति से फैल रहा है. हालांकि, कोरोना के नये वैरिएंट के लक्षण में कोई बदलाव नहीं आया है. कोई भी नया लक्षण सामने नहीं आया है.
कोविड-19 के 38.2 प्रतिशत मामले XBB.1.16 वैरिएंट के
आपको बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट XBB.1.16 के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत इसी वैरिएंट के हैं. भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (आईएनएसएसीओजी) के नये बुलेटिन में उपरोक्त जानकारी दी है. इस बाबत एक बुलेटिन जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक एकत्र किये गये नमूनों में से XBB सबसे आम तौर पर प्रसारित होने वाला ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट रहा है.
Also Read: पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड वैक्सीनेशन पड़ा ठप, खाली हाथ लौट रहे लोग, जानें ताजा हालात
38.2 प्रतिशत XBB.1.16 के हैं मामले
बुलेटिन ने कहा गया है कि भारत में ओमिक्रॉन और इसके सब-वैरिएंट का प्रसार जारी है और विशेष रूप से भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है, भारत के विभिन्न हिस्सों में एक नये वैरिएंट XBB.1.16 का उभार देखा गया है. अब तक संक्रमण जितने मामले सामने आये हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत XBB.1.16 के हैं.
भाषा इनपुट के साथ