पिछले 4 सप्ताह के अंदर देश के 18 जिलों में बढ़े कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
COVID Cases In India देश में तीसरी लहर के आने की चर्चा के बीच कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को प्रेस वार्ता कर अहम जानकारी दी गई. इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई.
COVID Cases In India देश में तीसरी लहर के आने की चर्चा के बीच कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को प्रेस वार्ता कर अहम जानकारी दी गई. इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि देश में इस समय 44 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस केस पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक है. ये जिले केरल, मणिपुर, मिजोरम समेत अन्य राज्यों में हैं. लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 47.85 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इसमें से 37.26 करोड़ वैक्सीन की पहली डोज दी गई और 10.59 करोड़ दूसरी खुराक के रूप में दी जा चुकी है.
Total 47.85 crore doses were administered in the country incl 37.26 crs of 1st dose & 10.59 crs of 2nd dose. We administered 19.6 lakh doses in May & 43.41 lakh doses in July. Total number of vaccine doses administered in July is more than double of that in May: Health Ministry pic.twitter.com/cNcYCVy3xy
— ANI (@ANI) August 3, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 10 मई को देश में 37 लाख सक्रिय मामले थे, वह घटकर अब 4 लाख रह गए है. उन्होने बताया कि एक राज्य ऐसा है, जहां 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं और 8 राज्य ऐसे हैं जहां 10 हजार से 1 लाख सक्रिय मामले हैं. उन्होंने बताया कि 27 राज्य ऐसे हैं, जहां 10,000 से भी कम सक्रिय मामले हैं.
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 18 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 4 हफ्तों से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इन 18 जिलों से देश के 47.5 फीसदी कोविड मामले आ रहे हैं. केरल के 10 जिलों से पिछले एक हफ्ते में 40.6 प्रतिशत कोरोना मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि देश के 222 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हुए हैं. 1 जून को देश में 279 जिले ऐसे थे, जहां 100 से अधिक मामले सामने आ रहे थे. अब ऐसे जिलों की संख्या घट कर केवल 57 रह गई है.
Also Read: हिमाचल के सिरमौर में टूटा पहाड़ का हिस्सा, लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान बचाई, यातायात बाधित